दशहरा हिन्दू धर्म का एक बहुत ही प्रमुख त्योहार हैं. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाती हैं. इस दिन भगवान श्री राम ने बुराई का अंत यानी रावण का अंत कर अच्छाई पर जीत हासिल की थी. यदि आप एक विद्यार्थी है और आपके गुरूजी ने दशहरे पर 10 लाइन निबंध लिखने को दिया हैं. तो यह लेख 10 lines on dussehra in hindi आपके बहुत काम की हैं.
पौराणिक कथाओं के अनुसार लंका नरेश रावण ने जब माता सीता का अपहरण कर उन्हें लंका ले गया. तो भगवान श्री राम ने सीता को रावण के बंधन से मुक्त कराने के लिए रावण के साथ युद्ध किया. जो दस दिनों तक चला और दसवें यानी दशमी के दिन रावण का वध कर माता सीता को मुक्त कराया. इसी दिन को दशहरे के नाम से जाना जाता हैं.
हिंदू पंचांग के अनुसार, Dussehra का त्योहार आश्विन मास की दशमी को मनाया जाता हैं. इस वर्ष यानी 2022 में दशहरा का त्योहार 5 अक्टूबर, दिन बुधवार को पूरे भारत में हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा. मां दुर्गा के नवरात्री का त्योहार दशहरे के दिन रावण दहन के साथ पूर्ण होता है. चलिए dussehra 10 lines in hindi में लिखना सिख लेते हैं.
दशहरा पर 10 लाइन – 10 Lines on Dussehra in Hindi
10 लाइनों में दशहरा त्योहार की मुख्य बाते निम्न हैं.
1) दशहरा त्योहार को हम अधर्म पर धर्म की विजय के रूप में मानते हैं.
2) दशहरा त्योहार को विजयादशमी तथा आयुधपूजा के नाम से भी पुकारा जाता हैं.
3) विजयादशमी का त्योहार आश्विन मास की दशमी को मनाया जाता हैं.
4) इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था और मां दुर्गा ने महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी.
5) दशहरा का त्योहार हमें अहंकार, लोभ, काम, क्रोध, मोह, मद, हिंसा जैसी बुरी आदतों से दूर रहने की प्रेरणा देता है.
6) नवरात्रि पर पूरे भारत वर्ष में जगह-जगह रामलीला का आयोजन किया जाता हैं. जिसमें प्रभु श्री राम के आदर्श जीवन को दर्शाया जाता हैं.
7) दशहरे का त्योहार खुशी और सामाजिक मेल-जोल का प्रतीक हैं.
8) इस दिन माँ दुर्गा के प्रतिमाओं का विसर्जन होता है और संध्या के समय रावण, कुंभकर्ण और पुत्र मेघनाद के पुतलों को दहन किया जाता हैं.
9) कुछ एक स्थानों पर विजयादशमी के दिन शस्त्र पूजन भी की जाती हैं.
10) इस दिन लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दशहरा या विजयादशमी की बधाई देते हैं.
दशहरा पर निबंध हिंदी में (100 शब्द)
प्रभु श्री राम द्वारा रावण का वध किए जाने की खुशी में दशहरा का त्योहार मनाया जाता हैं. यह परंपरा त्रेता काल से लेकर अब तक चली आ रही हैं. सनातन धर्म में शारदीय नवरात्रि और दुर्गा पूजा के अंतिम दिन को दशहरा के रूप में मनाने का रिवाज हैं. लोग इस त्योहार को पूरी आस्था, आनंद और उत्साह के साथ पूरे देश भर में धूम-धाम से मनाते है. दशहरा का त्यौहार लोगों को एक-दूसरे के करीब लाता हैं. दशहरा की गिनती शुद्ध एवं पवित्र तिथियों में की जाती हैं. यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.
दशहरा की पौराणिक कथा हिंदी में
पौराणिक कथाओं के अनुसार अयोध्या के राजा दशरथ के पुत्र प्रभु श्री राम अपनी पत्नी माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ 14 वर्ष के लिए वनवास पर निकले थे. वनवास के दौरान दुष्ट रावण ने माता सीता का अपहरण कर लिया और उन्हें लेकर लंका चला गया.
उसके बाद प्रभु श्री राम ने अपनी पत्नी सीता को दुष्ट रावण की चंगुल से मुक्त कराने के लिए दस दिनों के भयंकर युद्ध किया और रावण का वध कर दिया. उस समय से हर वर्ष दशहरा के दिन रावण का पुतला जलाया जाता हैं. जो लोगों को अपने भीतर से ईर्ष्या, स्वार्थ, क्रोध, लालच, अहंकार तथा अन्याय को नष्ट करने का संदेश देता हैं.
FAQ: 10 lines on dussehra in hindi
Q1: दशहरा का त्योहार क्यों मनाया जाता हैं?
Ans: इस दिन भगवान श्री राम जी ने रावण का वध किया था तथा मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था. इसी ख़ुशी में हम लोग दशहरा का त्योहार मनाते हैं.
Q2: दशहरा का त्योहार कब मनाया जाता हैं?
Ans: यह त्योहार प्रत्येक वर्ष आश्विन माह की दशमी तिथि को मनाया जाता हैं.
Q3: दशहरा का त्योहार किस बात का प्रतीक हैं?
Ans: दशहरा का त्योहार अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक हैं.
Q4: विजयादशमी का क्या अर्थ होता हैं?
Ans: विजयादशमी का अर्थ “विजय पर्व” से है.
Q5: दशहरा से हम क्या सीखते हैं?
Ans: दशहरे का त्योहार हमें सिखाता है की बुराई चाहे कितनी भी बड़ी से बड़ी क्यों ना हो. लेकिन जीत हमेशा अच्छाई की ही होती हैं. इसलिए हम लोगों को हमेशा सच्चाई का साथ देना चाहिए.
दशहरा का पर्व हमें यह सिखाता है की बुरे कर्मों का फल हमेशा बुरा ही होता हैं. क्यों की दशहरा पर्व ही भगवान राम का रावण पर जीत और माँ दुर्गा का महिषासुर पर जीत का त्योहार हैं. यानी बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की विजय के लिए हम इस पर्व को मनाते हैं. यह पर्व लोगों में मन में ईश्वर के प्रति श्रद्धा और विश्वास को भी बढ़ावा देता हैं.
उम्मीद करते है आपको दशहरे पर 10 लाइन निबंध (10 lines on dussehra in hindi) ज़रूर पसंद आया होगा. वैसे आप अपनी प्रसन्नता जाहिर करने के लिए इस लेख को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं. ताकि हमें भी इस प्रकार का लेख लिखने की प्रेरणा मिलती रहे.
Leave a Reply