सिम किसके नाम है कैसे जाने: कई बार हमारे साथ ऐसा होता है की हमें यह पता करना होता है की हम जो सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं. वह सिम किसके नाम से रजिस्टर हैं. पहले लोग फर्जी आईडी पर सिम कार्ड ले लेते थे. लेकिन कुछ वर्षो तक इस्तेमाल करने के बाद अब वह नहीं चाहते की उनका सिम कार्ड बंद हो. ऐसे में जब सिम को पोर्ट करने का समय आता है. तो हमें यह पता करना होता है की मेरा ये नंबर किसके नाम से है? तो अब आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं हैं. क्यों की मेरे पास एक ऐसा ट्रिक हैं. जिसकी मदद से आप पता लगा सकते है की आपका sim kiske naam se hai?
सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर्ड है? सिम मेरे नाम पर है या नहीं? सिम कार्ड के ओनर का नाम क्या हैं? sim kiske naam par hai kaise jane? आप चाहे किसी भी कारण से अपने सिम के मालिक का नाम पता लगाना चाहते हैं या फिर किसी दूसरे के सिम कार्ड का ओनर नाम जानना चाहते हैं. तो यकीन मानिए इस लेख के द्वारा आप sim kiske naam par hai check karne ka tarika सीख जाएगे. तो चलिए सीख लेते हैं की आपके सिम कार्ड का मालिक कौन हैं?
सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे जाने 2024
इस लेख में बताए गए ट्रिक की मदद से किसी के भी सिम ओनर का नाम पता कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करनी होगी. दरअसल आप जिस भी टेलीकॉम कंपनी का नंबर इस्तेमाल करते हैं. आपको अपने फ़ोन में उस टेलीकॉम कंपनी की ऑफिसियल एप डाउनलोड करनी होगी.
Google Play Store पर Airtel, Jio, Vi (Vodaphone-idea) जैसे तमाम कंपनियों की ऑफिसियल एप मौजूद हैं. इन सभी एप्स में Sim Card Owner Name पता करने की तरीका लगभग एक जैसी ही है. लेकिन आपको यह जानकार दुःख होगा की इस प्रोसेस से BSNL सिम कार्ड की जानकारी नहीं निकाली जा सकती है.
आइये एक-एक करके हम सिम किसके नाम पर है अप्प Airtel, Jio और Vi (Vodaphone-idea) कंपनी के सिम कार्ड मालिक का नाम निकालना सिख लेते हैं.
जिओ की सिम किसके नाम पर है?
आपका Jio Sim Card kiske naam par hai? पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करके My Jio App डाउनलोड करके इनस्टॉल करना हैं.
अब My Jio App ओपन करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Login के विकल्प पर क्लिक कर दे.
अपने मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
अब आपके सामने My Jio ऐप का होम पेज खुल कर आ जाएगा. यहाँ आप अपने दाए ओर एकदम नीचे दिख रहे MENU के आप्शन पर क्लिक करें.
मेनू में आते ही एकदम उपर आपके Profile Photo के सामने ही Sim Owner का नाम दिख जाएगा. जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे हैं.
यदि यहाँ आपका नाम नहीं हैं. तो इसका सीधा सा मतलब हुआ की आप किसी दूसरे का सिम यूज कर रहे हैं. वैसे आपको घबड़ाने की जरूरत नहीं हैं. क्यों की इस लेख में अंत में मैं आपको बताउगा की यदि आपके नाम पर सिम नहीं है. तो आपको क्या काम करना पड़ेगा.
Airtel Sim kiske naam par hai kaise jane?
एयरटेल सिम किसके नाम से है? पता करने के लिए भी आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Airtel Thanks – Recharge & UPI एप डाउनलोड करके अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना हैं.
एयरटेल एप ओपन करें और नीचे दिए गए कॉलम में अपना मोबाइल नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक करें. फिर उस नंबर पर आए OTP को एयरटेल ऐप में डालकर रजिस्टर होने की प्रक्रिया को पूरा करें.
अब एयरटेल एप आपसे कुछ परमिशन माँगेगा. आप उन्हें Allow कर दें.
अब आपके सामने Airtel Thanks App का होम पेज खुलकर आ जाएगा. यहाँ आपको सबसे उपर दिख रहे Profile icon पर क्लिक करना हैं.
अब यही आपको प्रोफाइल आइकॉन के ठीक सामने ही एक नाम दिखेगा. यही नाम ही उस एयरटेल सिम के असली मालिक का हैं.
इस तरह आप एयरटेल एप की मदद से एयरटेल सिम के असली मालिक का नाम जान सकते हैं.
Vi सिम कार्ड किसके नाम पर है कैसे पता करें
वोडाफ़ोन और आईडिया यानी Vi सिम कार्ड के मालिक का नाम जानने के लिए आप सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या फिर Vi के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Vi: Recharge, Music, Games, TV ऐप को डाउनलोड करके अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर ले.
Vi एप ओपन करें और दिए गए कॉलम में अपने Vi का Mobile Number डालकर लॉग इन करें. फिर उस नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करके रजिस्टर होने की प्रक्रिया को पूरा करें.
अब Vi ऐप द्वारा आपसे कुछ परमिशन मांगा जाएगा. आप उन्हें Allow कर दें.
अब Vi एप में आपको सबसे उपर बाए ओर एक नाम दिखेगा. यही नाम ही उस सिम के असली मालिक का हैं.
यदि यह नाम आपका है, तब तो बहुत अच्छी बात है. लेकिन वह नाम यदि आपका नहीं है. तो आइए जान लेते है की आपको क्या काम करना हैं.
सिम कार्ड किसी दूसरे के नाम पर है. तो क्या करें?
यदि ऐप में आपका नाम नहीं दिखा रहा है. तो इसका मतलब यह हुआ की वह सिम उस व्यक्ति का हैं. जिसका नाम एप में दिखा रहा हैं. तो ऐसी स्थिति में आपको सबसे पहले अपने मोबाइल सेवा प्रदाता से बात करनी होगी.
आपका सिम कार्ड जिस भी कंपनी का हैं. आप उनके ग्राहक सेवा केंद्र पर फोन करें और अपनी समस्या बताए. फिर ग्राहक अधिकारी द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करते हुए आप अपने मोबाइल नंबर को अपने आधार के साथ रजिस्टर करा ले. ताकि भविष्य में चलकर आपको किसी समस्या का सामना न करना पड़े.
FAQ: सिम किसके नाम पर है?
Q: सिम के मालिक का नाम कैसे पता करें?
आप जिस कंपनी के सिम कार्ड के मालिक का नाम पता करना चाहते हैं. आपको उस कंपनी के ऑफिसियल एप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके उस एप में रजिस्टर करना होगा. फिर एप के प्रोफाइल सेक्शन में जाकर आप उस सिम के असली मालिक का नाम जान सकते हैं.
Q: एक आधार कार्ड पर कितने सिम चल रहे हैं कैसे पता करें?
आपके आधार कार्ड पर कितने सिम चल रहे हैं. इसे जानने के लिए आपको टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट tafcop.sancharsaathi.gov.in पर जाना होगा और इस वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके आप यह जान सकते है की आपके आधार कार्ड पर कितने सिम एक्टिव हैं.
उम्मीद करते है, अब आप “सिम किसके नाम है कैसे जाने ऐप की मदद से” समझ गए होगे. यदि आपको यह जानकारी sim kiske naam par hai kaise jane online पसंद आई हैं. तो आप इस लेख को अपने चाहने वालो के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर अवश्य शेयर करें. धन्यवाद.
Leave a Reply