Privacy Policy

Hindi Tok की Privacy Policy में आपका स्वागत है.

हमारी Privacy Policy आपको यह समझाने में मदद करेगी की, hinditok.com पर हम क्या शेयर करते है. अगर आप हमारे site का इस्तमाल करते है. तो आपको हमारे Privacy Policy का पालन करना जरुरी है.

इस वेबसाइट पर कौन सी जानकारी शेयर की जाती हैi

Hindi Tok वेबसाईट पर Technology से जुड़ी जानकारीयाँ हिंदी भाषा में शेयर की जाती है. आपको इस साईट पर Computer Fundamentals, Software, Windows, MS Office, Android, Apps, WordPress, Blogging से जुड़ी जानकारी मुफ्त में मिल जाएगी.

अगर आपको इस Tropic से Related कोई भी जानकारी चाहिए. तो हमारी Website के Contact Us में जाकर अपना सवाल पोस्ट कर सकते है.

आपके लिए हम क्या कर सकते है.

1. अपने वेबसाइट पर हम और क्या शेयर कर सकते है. इस काम में आप हमारी मदद कर सकते है. ताकि हम अपने visitors की ज्यादा से ज्यादा मदद कर सके.

2. HindiTok site को और बेहतर बनाने के लिए, आप Contact Us पर हमे अपना सुझाव दे सकते है.

3. हम आपके लिए HindiTok पर जो भी जानकारी शेयर करते है. आप कमेंट करके हमारे अनुभव की समीझा कर सकते है.

Hindi Tok का कैसे इस्तमाल करे.

1. आप hinditok.com पर कभी भी Unnecessary Comments ना करे.

2. आप कभी भी अपने Comments में, किसी बुरे या गलत शब्दों का प्रयोग ना करे.

3. आप हमारी वेबसाइट के लेख में सिर्फ उसी लेख से सम्बंधित ही सवाल पोस्ट करे.

4. आप हमारे साथ और हमारे वेबसाइट के किसी भी Visitors के साथ, कभी भी किसी तरह का कोई भी बुरा बर्ताव नहीं कर सकते है.

5. अगर आपका हमारे वेबसाइट से सम्बंधित, कोई भी सवाल या शिकायत है. तो आप Contact Us के माध्यम से हमसे सम्पर्क कर सकते है.

Third Party Links

बिना हमारे Permission के आप अपनी या किसी दुसरे साईट का लिंक हमारी साईट पर पोस्ट ना करे. सिर्फ जरुरत पड़ने पर ही, आप अपनी या किसी दुसरे साईट के पोस्ट लिंक शेयर कर सकते है. अगर बिना किसी वजह से आप link पोस्ट करते है. तो आपके comment को publish नहीं किया जायेगा. इसलिए सिर्फ जरुरत पड़ने पर ही link post करे.

यह वेबसाइट WordPress platform पर बनी हुई है. इस लिए इसमें वर्डप्रेस privacy policy लागु होती है.

Privacy Policy के नियम को तोड़ने पर हम क्या कर सकते है.

1. हम आपको hinditok.com पर block कर सकते है.

2. हमारे block कर देने के बाद, आप हमारे वेबसाइट को visit नहीं कर पायेगे.

3. इसके अलावा हम अपनी साईट से, आपके सारे कमेंट्स को भी डिलीट कर देगे.

Cookies

Cookies का इस्तमाल उपयोगकर्ताओं के लिए, web page को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए किया जाता है. इसकी मदद से जब आप उस website पर दोबारा visit करते हैं. तो वेबसाइट बहुत fast ओपन होती है. इसके अलावा साईट पर उपलब्ध Web pages को उपयोगकर्ता के हिसाब से, Personalize एवं Customize करने के लिए भी वेबमास्टर इनका इस्तमाल करते है. इनका सबसे महत्वपूर्ण यूज साईट के user experience को बढाना होता है.

साईट को visit करते समय या बाद में, गूगल खोज परिणामों और विज्ञापनों को बेहतर बनाने के लिए, आपके browser में Cookies का इस्तेमाल कर सकता हैं. इसलिए google पर अपनी Privacy Setting को Control करने के लिए, आप Google Privacy Policies को अवश्य पढें.

Privacy Policy Changes

हां, हम कभी भी अपनी privacy policy को change कर सकते है.

Terms and Conditions

हमे पूर्ण विश्वास है की, आप हमारे वेबसाइट का इस्तमाल करते समय हमारे privacy policy का पालन जरुर करेगे.

All Rights Reserved

हमें आपकी comments को block, delete, spam करने का पूरा अधिकार है. इसलिए हमे पूरा विश्वास है की, आप हमारे privacy policy का पालन जरुर करेगे.

Contact Us

अगर आपको हमारे Privacy Policy से कोई शिकायत है. तो आप हमसे Contact Us पर या hinditok.com पर contact कर सकते है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top