दोस्तों आज की ये प्रेरक कहानी (Motivational Short Hindi Story with Moral) आपकी पूरी जिन्दगी बदल सकती हैं. बस शर्त इतना है की आप इस कहानी को पूरे ध्यान पूर्वक पढ़े और अपने जीवन में उतारने की कोशिश करें.
यह कहानी (short moral story in hindi) है. एक हिरण की, जो हमें सिखाती है की हम अपने जीवन में धैर्य पूर्वक निर्णय लेकर किसी भी प्रस्थिति में कामयाबी हासिल कर सकते हैं.
एक हिरन की मोटिवेशनल Short Hindi Story with Moral
एक बार एक हिरण जंगल में पानी की तलाश में इधर से उधर भटक रही थी. उसे बहुत प्यास लगी हुई थी. पानी न मिलने की वजह से वह हिरण पूरी तरह बेचैन हो गई थी. काफी देर तक पानी की तलाश करने के बाद भी उसे कहीं पर भी पानी नहीं मिला.
जंगल में काफी देर तक इधर-उधर भटकने के बाद वह निराश होकर एक पेड़ के नीचे बैठ जाती हैं. तभी उसके कानों में नदी के बहने की आवाज सुनाई पड़ती हैं. वह हिरण तुरंत उस पेड़ के नीचे से उठकर पानी की आवाज की तरफ चल पड़ती हैं.
वह यह देखकर बहुत खुश हो जाती है की उसके सामने एक बड़ी सी नदी बह रही हैं. वह इतना खुश हो जाती है की मानो उसे एक बार फिर से नई जिंदगी मिल गई हो.
वह तुरंत दौड़ती हुई उस नदी के पास पहुँच जाती है. लेकिन जैसे ही वह हिरण पानी पीने के लिए अपना सिर नीचे झुकाती हैं. तो उसकी नजर अपने दाई ओर पड़ती है. जहां एक शिकारी हाथ में तीर लिए हुए हिरण पर निशाना ताने हुए खड़ा था. यह देखकर वह हिरण काफी घबरा जाती हैं.
तभी उस हिरण की नजर अपने बाई तरफ पड़ती है. वहाँ उसे झाड़ियों के पीछे एक खूंखार शेर नजर आता हैं. यह सब देखकर वह हिरण पानी वानी पीना सब भूल जाती हैं और वह तुरंत पीछे पलट कर भागने की कोशिश करती हैं. लेकिन जैसे ही वह पीछे मुड़ती हैं. तो वह यह देखकर डर जाती है की उसके पीछे भयंकर आग लगी हुई हैं. जो धीरे-धीरे उसकी तरफ बढ़ रही हैं.
अब उस हिरण को कुछ समझ ही नहीं आ रहा की वह जाएं भी तो जाएं कहां? बेचारी हिरण अपनी दाई तरह शिकारी को देख रही हैं. जो की उसके ऊपर निशाना ताने हुए खड़ा हैं और अपने बाई तरह उसे एक खूंखार शेर नजर आ रहा हैं और उसके पीछे भयंकर आग लगी हुई हैं.
वह हिरण सामने जा नहीं सकती, क्यों की उसके सामने एक गहरी, लंबी-चौड़ी नदी अपनी तेज वेग के साथ बह रही हैं. कहने का मतलब है की उसके लिए चारों तरफ से रास्ते बंद हो चुके थे. उसके सामने चारों तरफ से मृत्यु अपनी बाह फैलाए खड़ी थी.
अब वह हिरण सोच में पड़ जाती है. करूँ तो क्या करूँ. फिर वह सोचती है कि वैसे भी मेरे चारों तरफ मौत मद्रा रही हैं. हर परिस्थिति में मेरा मरना पक्का हैं. तो क्यों न मैं अपना काम करके मरू. क्यों ना मैं पानी पीकर मरू.
यह सोचकर वह हिरण अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी पीने लग जाती है. लेकिन जैसे ही वह हिरण पानी पीना शुरू करती है. तो आसमान में काले बादल छा जाते है और काफी जोरों से बारिश होने लगती है. जिस कारण जंगल में लगी हुई आग बुझ जाती है और काफी जोरों से बारिश होने के कारण शिकारी का निशाना चूककर शेर को लग जाता है. शेर को तीर लगते ही उस खूंखार शेर की नजर सीधा शिकारी पर पड़ती है और अब वह खूंखार शेर शिकारी के पीछे लग जाता हैं.
जब वह हिरण पानी पीकर अपना सर उठाती है. तो उसकी नजर सबसे पहले अपने बाई ओर पड़ती जहाँ उसे शेर नजर ही नहीं आता, फिर वह अपने दाई ओर देखती है. यहाँ भी उसे कोई शिकारी नहीं दिखता हैं. इसके बाद वह पीछे मुड़कर देखती है. तो आग भी बुझ चुकी होती हैं. सब-कुछ सामान्य देखकर वह हिरण काफी खुश हो जाती हैं.
निष्कर्ष: इस कहानी से हमे क्या सीख मिलती हैं.
दोस्तों इस मोटिवेशनल short story से हमें यह सीख मिलती है की हम इंसानों की जिंदगी में भी जब कोई समस्या आती है. तो हमारे चारों तरफ से आती हैं. जिस कारण हम इंसान भी काफी घबरा और डर जाते हैं.
लेकिन हमें भी उस हिरण के ही तरह अपनी समस्याओं से ना तो डरना चाहिए और ना ही घबराना चाहिए. बल्कि हमें शांति से 2 मिनट बैठकर यह सोचना चाहिए की हम उस समस्या से छुटकारा कैसे पाए.
हिरण के पास भी बहुत सारे ऑप्शन थे. वह चाहती तो पानी में छलांग लगा सकती थी या फिर वह इधर उधर भाग भी सकती थी. लेकिन उसने शांति से यह सोचा की जिस काम के लिए मैं यहाँ आई हूं. क्यों न मैं वह काम करूं. हिरण पानी पीने आई थी और पानी पीने के काम में लग जाती हैं.
हम इंसानों के जिन्दगी में भी कामयाबी हमारे थोड़ी दूरी पर ही रहती हैं. लेकिन उससे पहले ही हमारे सामने मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है. जिस कारण हम काफी डर और घबरा जाते हैं. इसी डर और घबराहट के कारण ही हम अपने रास्ते से भटक जाते हैं और अपनी मंजिल से दूर हो जाते हैं.
इसलिए आपको किसी भी परिस्थिति में ना तो घबराना है और ना ही डरना हैं. बस आपको अपने काम पर बने रहना हैं. ताकि आप अपने लक्ष्य की तरफ निरंतर आगे बढ़ते रहे.
दोस्तों इस Short Hindi Story with Moral ने आपको कितना Motivate किया हैं. आप हमें कमेंट करके अवश्य बताइयेगा. यदि आपको यह मोटिवेशनल Short Story in Hindi पसंद आई हो, तो आप इस लेख को अपने चाहने वालों और दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरूर करें.
Leave a Reply