इंटरनेट को संक्षेप में Net भी कहा जाता हैं. Internet ka upyog आज हर एक क्षेत्र को प्रगति की ओर ले जा रहे हैं. यह एक ऐसा Electronic Communication Device हैं. जो विश्व के करोड़ों कंप्यूटरों से जुड़ा हुआ सबसे बड़े नेटवर्कों में से एक हैं. इसे केबल, टेलीफोन लाइन, मॉडम तथा सैटलाइट के द्वारा एक्सेस किया जा सकता हैं. इंटरनेट सूचनाओं को उत्पन्न करने तथा उन्हें दिखाने का सबसे बड़ा माध्यम हैं. आज इस लेख में हम internet ka upyog, महत्व एवं लाभ के बारे में जानेंगे.
इंटरनेट हमारी अंगुलियों पर कई तरह के सुविधाओं को लाकर रख देता हैं. इंटरनेट की मदद से आप नए-नए मित्र बना सकते हैं, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं, शॉपिंग का मजा ले सकते है, इनवेस्ट तथा टैक्स का भुगतान कर सकते हैं, शैक्षणिक कोर्स कर सकते है, गेम खेल सकते हैं, म्यूजिक तथा मूवी देखने और सुनने जैसे कई अन्य कार्य घर बैठे ही कर सकते हैं.
इंटरनेट का सबसे बड़ा फायदा यह है की आप अपने Computer पर इसका इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं. इंटरनेट की मदद से आप अपने दोस्त को ऑनलाइन मैसेज भेजने के साथ-साथ उनसे फेस टू फेस बाते भी कर सकते हैं. बस आप दोनों के कंप्यूटर या मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
Internet में कई लोकल, रीजनल नेशनल और इंटरनेशनल नेटवर्क शामिल रहते हैं. हालांकि इनमें से हर Network किसी निजी अथवा सार्वजनिक संस्था की संपत्ति होते हैं. लेकिन इंटरनेट पर किसी अकेली संस्था या संगठन का नियंत्रण और मालिकाना हक नहीं हैं. इंटरनेट पर हर संस्था केवल अपने नेटवर्क को मेंटेन करने के लिए जिम्मेदार होती हैं. चलिए Internet ka Upyog (Internet uses in hindi) के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.
इंटरनेट का उपयोग (Uses of Internet in hindi)
इंटरनेट की शुरुआत 1960 के दशक से प्रारम्भ हुई थी और आज Internet विश्व का सबसे बड़ा Computer Network बन गया हैं. इंटरनेट विश्व के दो कोने पर बैठे लोगों के बीच सूचना के आदान-प्रदान का सबसे बड़ा माध्यम हैं. इसलिए इंटरनेट को सूचना राजपथ (Super Highway of Information Technology) भी कहा जाता हैं. इंटरनेट क्या हैं और कैसे काम करता हैं? विस्तार से जानने के लिए इस लेख को अवश्य पढ़े.
ना जाने कितने मिलियन लोग दुनिया के विभिन्न हिस्सों में इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ाने में सबसे ज्यादा जिस फीचर का हाथ है वह इसका कहीं से भी इस्तेमाल कर लेने की क्षमता हैं. जैसे की घर में, स्कूल में, ऑफिस में या फिर रेस्टोरेंट में इत्यादि. इंटरनेट हमें कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान करता है. आइए विस्तार से जान लेते हैं की इंटरनेट का उपयोग (internet ka upyog) कहाँ-कहाँ किया जा रहा हैं?
ई-मेल करने में इंटरनेट का उपयोग
ई-मेल का अर्थ इलेक्ट्रानिक मेल (Electronic Mail) होता हैं. इसकी मदद से दुनिया के किसी भी कोने में बैठे अपने मित्रों, रिश्तेदारों या ग्राहकों को संदेश (मैसेज) भेज सकते हैं. इसके अलावा आप इसकी मदद से लोगों से विडियो कालिंग द्वारा ‘मिल’ भी सकते हैं. इंटरनेट का यह एक बहुत ही लोकप्रिय उपयोग हैं.
ई-मेल (इलैक्ट्रॉनिक मेल) के जरिए आप बहुत ही बहुत ही कम समय में और आसानी से सबकी पहुँच तक आ सकते हैं. अच्छी बात यह है की यह वातावरण को भी प्रदूषित नहीं करता है. क्योंकि इसमें कागज का इस्तेमाल किया ही नहीं जाता हैं.
सूचना के क्षेत्र में इंटरनेट का उपयोग
Internet की मदद से हम अपनी रुचि से जुड़े किसी भी विषय पर सूचना प्राप्त कर सकते हैं. रिसर्च जैसे कार्यों के लिए तो इसका अद्वितीय योगदान हैं. यदि आपको कोई शब्दकोश, अखबार, खेल, मौसम, भाषण अंश, नौकरी की जानकारी इत्यादि से जुडी कोई भी सूचना चाहिए. तो आप इंटरनेट पर इनसे सम्बन्धित जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही रोचक कहानियाँ भी पढ़ सकते हैं.
इसके अलावा आप कहीं का भी यात्रा-विवरण ले सकते हैं. जिससे कही घूमने-फिरने जाने का प्रोग्राम बनाना बहुत सरल हो जाता हैं. इसके अलावा आप अपनी मनचाही व्यंजन (डिश) बनाने का तरीका भी जान सकते हैं. एक तरह से कहा जा सकता है की लगभग सभी विषयों पर सूचना इंटरनेट द्वारा आसानी से उपलब्ध हो सकती हैं.
मनोरंजन के क्षेत्र में इंटरनेट का उपयोग
इंटरनेट द्वारा मनोरंजन के असीमित साधन भी आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. Radio या T.V. के Programs एवम् Video तथा Music इन्टरनेट से प्राप्त किए जा सकते हैं. लेटेस्ट फिल्मों के टीज़र तथा उनके रिव्यु, प्रसिद्ध सितारों एवं राजनेताओं के इंटरव्यू तथा नए-नए संगीत का मजा भी हमें इंटरनेट द्वारा प्राप्त हो जाता हैं.
इसके अलावा आप इंटरनेट की मदद से कई प्रकार के आपसी खेल भी दूर स्थित लोगों के साथ घर बैठे आराम से खेल सकते हैं. बशर्ते उनके पास भी इंटरनेट सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए. जिसके साथ आप गेम खेलना चाहते हैं.
प्रोग्राम के क्षेत्र में
इंटरनेट के द्वारा हम हजारों प्रोग्राम (सॉफ्टवेर) अपने कंप्यूटर के लिए प्राप्त कर सकते हैं. जैसे की विडियो एडिटिंग प्रोग्राम, फोटो एडिटिंग प्रोग्राम, ग्राफ़िक्स प्रोग्राम, वर्ड प्रोसेसर प्रोग्राम, खेल व एकाउंटिंग प्रोग्राम इत्यादि. इंटरनेट की मदद से आप अपने आवश्यकता अनुसार प्रोग्राम डाउनलोड कर सकते हैं. सॉफ्टवेयर क्या है और कैसे बनाते हैं? की पूरी जानकारी इस लेख में उलब्ध हैं.
शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेट का उपयोग
शिक्षा (Education) के विकास में Internet का बहुत बड़ा योगदान रहा हैं. इंटरनेट ने शिक्षा को एकदम सरल बना दिया हैं. जहां पहले पैसे के अभाव में गरीब विद्यार्थी पढाई छोड़ देते थे. अब इंटरनेट के कारण ऐसे विद्यार्थियों को बहुत लाभ प्राप्त हुआ हैं.
आजकल कई तरह के परीक्षाएँ जैसे की GMAT, SAT, Banking Exam तथा विभिन्न एंट्रेंस एग्जाम इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन ही हो जाते हैं. इसके अलावा कई तरह के ट्रेनिंग की सुविधाएँ इंटरनेट के द्वारा ही जैसे की Software Development, Networking, Web Technology इत्यादि दिए जा रहे हैं. हमें घर बैठे शिक्षा प्राप्त करने का अवसर इंटरनेट ने ही प्रदान किया हैं.
शिक्षकों के लिए इंटरनेट का उपयोग
इंटरनेट शिक्षकों को ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे की यूट्यूब, फेसबुक पर ज्ञान साझा करने का सुनहरा अवसर प्रदान करता हैं. इंटरनेट के माध्यम से दुनिया भर के शिक्षक एक दूसरे के साथ बातचीत कर सकते हैं तथा अपने विचारों का एक दूसरे के साथ आदान-प्रदान भी कर सकते हैं. इंटरनेट शिक्षण के तरीकों को अच्छे से विकसित करने का एक बढ़िया विकल्प हैं.
ऑनलाइन शिक्षण ने दुनिया-भर के पेशेवर शिक्षकों को रोजगार के अवसर खोल दिए हैं. जो शिक्षक किसी कारण वस छात्रों को पढ़ा नहीं पा रहे हैं. उन शिक्षकों के लिए ऑनलाइन कोचिंग किसी वरदान से कम नहीं हैं.
ऑनलाइन नौकरी प्राप्त करने में उपयोग
इंटरनेट की वजह से आज लोग घर बैठे अपने मनपसंद की जॉब तलाश कर सकते हैं. इंटरनेट पर तमाम ऐसी वेबसाइट हैं. जो लोगों को ऑनलाइन जॉब तलाश करने का सुविधा प्रदान करता हैं. इसके अलावा यदि आपको ही Employee की जरूरत हैं. तो आप खुद भी दूसरों को Job दे सकते हैं.
सामूहिक वाद-विवाद में इंटरनेट का उपयोग
आप अपनी मन पसंद के विषय पर दुनिया भर के लोगों के साथ सामूहिक वाद-विवाद कर सकते हैं. आप उनसे सवाल पूछे जा सकते हैं, अपनी बातों को उनके सामने रख सकते हैं. इसके अलावा आप संस्थाओं, क्रिकेट, फिल्मों इत्यादि पर विचार-विमर्श कर सकते हैं.
इंटरनेट पर आप किसी भी विषय पर हजारों-लाखों समूहों के साथ चर्चा कर सकते हैं. चाहे विषय कुछ भी हो. जैसे की राजनीति, हँसी-मजाक, संगीत, फोटोग्राफी, धर्म, खेलकूद, भोजन, टेलीविजन, ब्लॉग्गिंग, ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके इत्यादि.
चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में इंटरनेट का उपयोग
इंटरनेट के कारण चिकित्सा के क्षेत्र में काफी प्रगति हुई हैं. जैसे की किसी मरीज का रिकॉर्ड ऑनलाइन स्टोर करके रख लिया जाता हैं. जिसके कारण उसके उपचार में काफी सुविधा होती हैं. इसके अलावा पूरे हॉस्पिटल का मैनेजमेंट करना काफी सरल हो जाता हैं.
आप घर बैठे कम खर्च में विदेशों के चिकित्सकों द्वारा परामर्श ले सकते हैं. चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में इंटरनेट नए-नए आविष्कारों को सफल बनाने में काफी अहम भूमिका निभा रहा हैं.
ऑनलाइन शॉपिंग के क्षेत्र में
वर्तमान समय में कोई भी वस्तु खरीदनी हो या बेचनी हो, कोई सेवा लेनी हो या देनी हो. इंटरनेट ये सारी सुविधाएँ हमें घर बैठे प्रदान करते हैं. कहने का मतलब है की आपको खरीदारी करने के लिए बाहर जाने की भी आवश्यकता नहीं हैं.
आप इंटरनेट की मदद से कुछ भी ऑन-लाइन शॉपिंग कर सकते हैं. जैसे की किताबें, कारें, कंप्यूटर प्रोग्राम, मूवी टिकट, फ्रिज, कूलर, टीवी, मोबाइल फ़ोन, पिज्जा, घर का राशन इत्यादि प्राप्त करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं हैं.
चैट (बातचीत) करने में इंटरनेट का उपयोग
इंटरनेट पर टाईप्ड मैसेजेज़ द्वारा आप दूसरे व्यक्ति से चैट यानी बातचीत कर सकते हैं. आपके द्वारा भेजा गया संदेश तुरंत ही दूसरे के मोबाइल या कंप्यूटर पर दिख जाएगा. यह बातचीत एक व्यक्ति या लोगों के एक समूह के साथ एक ही समय पर संभव हो सकती हैं. हैं. इंटरनेट पर इस प्रकार की बातचीत करने को ‘गपशप करना’ अर्थात् ‘चैटिंग’ कहते हैं.
वीडियो कॉन्फ्रेंस के क्षेत्र में
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग इंटरनेट की आधुनिक संचार तकनीक हैं. इसकी मदद से दो या दो से अधिक अलग-अलग स्थानों पर स्थित व्यक्ति आपस में एक साथ Live Video तथा Audio द्वारा संवाद स्थापित कर सकते हैं. इसी को Video Teleconferencing (VTC) भी कहा जाता हैं. इसका उपयोग खासकर तब किया जाता हैं. जब किसी बैठक या सम्मेलन के लिए कई लोग अलग-अलग स्थानों पर बैठे हों.
इस तकनीक में मोबाइल या कंप्यूटर, वेब कैमरा, माइक, स्पीकर तथा इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता हैं. इसमें साउंड और विडियो को Digital Data में परिवर्तित करके इंटरनेट के माध्यम से दूरस्थ मोबाइल या कंप्यूटर तक भेजा जाता हैं. Computer या Mobile Digital Data को Audio तथा Video सिंगल में बदलकर हमारे स्क्रीन पर प्रदर्शित करते हैं.
इलैक्ट्रॉनिक कॉमर्स (ई-कामर्स) क्षेत्र में
इलैक्ट्रॉनिक कॉमर्स को e-commerce भी कहा जाता हैं. यह वित्तीय बिजनेस ट्रांजेक्शन का एक जरिया हैं. जो किसी Electronic Network जैसे की इंटरनेट पर किया जा सकता हैं. यदि आपके पास एक कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन तथा खरीदे गए माल का भुगतान करने का कोई जरिया है या कोई ऐसी सेवा उपलब्ध हैं. तो आप ई-कॉमर्स में प्रतियोगी हो सकते हैं.
E-कॉमर्स ने व्यापार करने का तरीका ही बदल कर रख दिया हैं. इसके कारण समय और दूरी के व्यवधान लगभग बेअसर हो गए हैं. क्यों की ई-कॉमर्स की वजह से व्यापारिक विनिमय तुरंत हो जाता हैं. जिस कारण दोनों ही पक्षों के लिए समय की काफी बचत हो जाती हैं.
ई-कामर्स द्वारा आप Web पर ही कोई वस्तु या सेवा खरीद सकते हैं. जैसे की किताबें, राशन का सामान, मोबाइल, कंप्यूटर, दवाइयाँ तथा एयरलाइन के टिकट इत्यादि. आज निम्न प्रकार के ई-कॉमर्स चालू हैं.
- व्यापार बनाम व्यापार (Business to Business-B2B)
- व्यापार बनाम ग्राहक (Business to Customer B2C)
- ग्राहक बनाम व्यापार (Customer to Business-C2B)
- ग्राहक बनाम ग्राहक (Customer to Customer-C2C)
नेट बैंकिंग के क्षेत्र में
नेट बैंकिंग के क्षेत्र में internet ka upyog काफी लाभकारी रहा हैं. आज Net Banking के कारण लोगों को बैंकों में पैसे निकालने या जमा करने के लिए लम्बी-लम्बी लाइनों में लगकर प्रतीक्षा करने की कोई आवश्यकता नहीं हैं. क्यों की नेट-बैंकिंग की मदद से आप पैसे ट्रान्सफर करने के साथ-साथ बिल का पेमेंट, रिचार्ज इत्यादि जैसे कई अन्य सुविधाओं का भी लाभ घर बैठे ही उठा सकते हैं.
पर्यटन के क्षेत्र में इंटरनेट का उपयोग
इंटरनेट की वजह से आज पर्यटन करना बहुत ही सरल हो गया हैं. एक समय हुआ करता था. जब हमें कही जाने के लिए रास्ता पूछना पड़ता था. लेकिन अब इंटरनेट की मदद से आप गूगल मैप खोलकर दुनिया में किसी भी जगह का दिशा निर्देश प्राप्त कर सकते हैं.
इसके अलावा अब आपको Train लेट है या टाइम पर हैं, पता करने के लिए स्टेशन जाने की कोई जरूरत नहीं हैं. क्यों की अब आप किसी भी ट्रेन को अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर कही से भी ट्रैक कर सकते हैं. साथ ही आप घर बैठे ही ट्रेन या फ्लाइट की सीट अवेलिबिटी भी चेक कर सकते हैं और टिकट भी बुक कर सकते हैं.
इतना ही नहीं पर्यटन के क्षेत्र में इंटरनेट के अनगिनत उपयोग हैं. जैसे की किसी अनजान शहर या देश में घूमने जाने से पहले ही आप उस शहर या देश का रिव्यू पढ़ सकते हैं. वहाँ के किसी अच्छे होटल में अपना कमरा बुक करा सकते हैं. इंटरनेट ने पर्यटन क्षेत्र में दुनिया को बहुत छोटा और विश्वसनीय बना दिया हैं.
पैसा कमाने के लिए इंटरनेट का उपयोग
इंटरनेट ने लोगों को पैसा कमाने का एक बहुत ही सुनहरा अवसर प्रदान किया हैं. आज लोग इंटरनेट की मदद से घर बैठे लाखों रुपये महीने का कमा रहे हैं. यदि आपको लिखने का शौक हैं. तो आप ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमा सकते हैं. ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए? की पूरी जानकारी प्राप्त करें.
इसके अलावा आप यूट्यूब पर वीडियो बना कर, Freelancing करके, Affiliate मार्केटिंग करके, Reselling Business करके, online सामान बेच करके भी पैसे कमा सकते हैं. इंटरनेट से पैसे कमाने के अनगिनत तरीके हैं. बस आपको किसी एक तरीके का चुनाव करके उस पर अमल करने की जरूरत हैं.
वर्ल्ड वाइड वेब का उपयोग
World Wide Web (WWW) खुद इंटरनेट का ही एक हिस्सा है। WEB में कई प्रकार के बड़ी संख्या में दस्तावेज (Documents) कंप्यूटर पर विश्वंभर के लिए भरे रहते हैं तथा Web Internet के साथ-साथ कई Sites द्वारा बनता हैं. जो वैब ब्राउसिंग (browsing) को सपोर्ट करता हैं.
वेब पर आप अपनी लिंक चुनकर जो Web Page पर उपलब्ध हैं. उसकी मदद से एक जगह से दूसरी जगह पर जा सकते हैं. यह लिंक कोई तस्वीर या हाईलाईटेड टैक्स्ट हो सकता हैं. जो आपके स्क्रीन पर दिखाई पड़ता हैं. आपके द्वारा उस लिंक पर क्लिक करते ही आपका वैब ब्राउज़र आपको उस सम्बन्धी लिंक पर ले जाता हैं. इंटरनेट पर सर्फिंग करना उतना ही सरल हैं. जैसा की आप Windows का इस्तेमाल करते हैं.
इंटरनेट के लाभ (internet ke labh)
आज के दुनिया में यदि सफलता पाना हैं. तो आपको इंटरनेट को समझना ही होगा. क्यों की इसके बिना आप चीजों, सुविधाओं, सूचनाओं और कम्युनिकेशन के एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण स्रोत से वंचित रह जाएंगे. इंटरनेट से आप जो लाभ उठा सकते हैं. उनमें से कुछ महत्वपूर्ण लाभ निम्न हैं.
- दुनिया भर में किसी से भी कम्युनिकेशन का लाभ
- चीजों अथवा सुविधाओं की खरीद व बिक्री का लाभ
- बैंकिंग सेक्टर से जुड़े सुविधाओं का लाभ
- निवेश से जुड़ा जानकारी प्राप्त करना
- म्यूजिक डाउनलोन करना तथा सुनना
- मूवी देखना तथा डाउनलोन करना
- कोई भी कोर्स ऑनलाइन करने का लाभ
- शैक्षणिक सामग्री तलाशना
- ऑनलाइन गेम खेलना, मैग्जीन पढ़ना
- इंफोर्मेशन, आडियो क्लिप, वीडियो क्लिप, फोटो इत्यादि प्राप्त करना
- किसी दूसरे से फाइल एक्सेस कर, डॉक्यूमेंट आदि का आदान प्रदान करना
इंटरनेट का महत्व
आज इंटरनेट का महत्व हर एक क्षेत्र में काफी तेजी से बढ़ा हैं. फिर चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो, व्यापारिक क्षेत्र हो, वैज्ञानिक क्षेत्र हो, पर्यटन का क्षेत्र हो या संचार का क्षेत्र हो. इंटरनेट की वजह से प्रत्येक क्षेत्र काफी तेजी से प्रगति कर रहा हैं. इतना ही नहीं आप खुद देखिए हमारे निजी जीवन में इंटरनेट का महत्व कितना बढ़ गया हैं. आज हम अपने ज्यादातर कार्य घर बैठे ही इंटरनेट की मदद से कर लेते हैं. एक तरह से हम इंटरनेट के आदि हो चुके हैं.
FAQ:
इंटरनेट का पूरा नाम क्या है?
उत्तर: इंटरनेट का पूरा नाम “इंटरकनेक्टेड नेटवर्क” है.
भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई थी?
उत्तर:15 अगस्त, 1995 को भारत में इंटरनेट सेवाओं की शुरुआत विदेश संचार निगम लिमिटेड द्वारा किया गया था.
निष्कर्ष (Internet ka upyog)
इतना समझ लीजिए वर्तमान समय ‘इंटरनेट क्रांति’ का हैं. आज internet ka upyog शिक्षा अनुसंधान, विज्ञान, मनोरंजन, संचार, वाणिज्य, खरीद-बिक्री, विज्ञापन इत्यादि जैसे ना जाने कई अनगिनत क्षेत्रों में हो रहा हैं. मुझे तो लगता है शायद ही आज कोई क्षेत्र इंटरनेट से अछूता होगा. प्रत्येक क्षेत्र हमें नित नए-नए आविष्कार और सुविधाएँ प्रदान कर रहा हैं.
उम्मीद करते है अब आपने internet ka upyog, महत्व, लाभ के बारे में अच्छे से जान लिया हैं. यदि आपके लिए यह जानकारी “Internet uses in hindi
” लाभकारी रहा हो. तो आप इस आर्टिकल “इंटरनेट का उपयोग, महत्व एवं लाभ” को अपने दोस्तों के साथ social media sites पर जरूर शेयर करें.
Leave a Reply