इंटरनेट क्या है? What is internet in hindi – Information Technology के युग में Internet सूचना एवं आकड़ों को आदान-प्रदान का सबसे बेहतरीन साधन हैं. आज शायद ही कोई क्षेत्र इंटरनेट से अछूता होगा. इंटरनेट की वजह से ही आज विश्वव्यापी दूरियाँ मिट गयी हैं.
आप इंटरनेट की मदद से किसी भी समय कोई भी ट्रोपिक पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आज सरकारी संस्थान से लेकर शिक्षा, मीडिया, फिल्म जगत, कृषि, व्यावसायिक संस्थान सभी जगहों पर इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता हैं.
इंटरनेट भिन्न-भिन्न networks का एक ऐसा जाल हैं. जिसमें प्रत्येक network एक ऐसे माध्यम से जुड़ा होता हैं. जो अन्य networks से सूचनाओं एवं आकड़ों का आदान-प्रदान करता हैं. एक तरह से यह देश व्यापी एवं विश्वव्यापी computers के network का जाल हैं.
Internet विभिन्न सूचनाओं और सेवाओं जैसे की electronic mail, file transfer & sharing, online chatting, world wide web इत्यादि को carry करता हैं. किसी भी कंप्यूटर या डिवाइस को Internet से जोड़ने के लिए हमें Internet Service Provider की सेवा लेनी पड़ती हैं.
इंटरनेट कंप्यूटर पर आधारित विश्वव्यापी सूचनाओं का तंत्र हैं. इसे Information Superhighway भी कहा जाता हैं. चलिए विस्तार पूर्वक जान लेते है की इंटरनेट क्या है? What is internet in hindi, Internet का इतिहास क्या हैं? इंटरनेट कैसे काम करता हैं? इंटरनेट का विशेषताएँ क्या हैं? इत्यादि.
इंटरनेट क्या है? What is internet in hindi

Internet असीमित दायरे में फैले हुए एकाकी कंप्यूटरों का जाल हैं. यह सूचना एवं आकड़ों के लिए सुपर हाईवे के समान हैं. इंटरनेट का पूरा नाम इंटरनेशनल नेटवर्क हैं. इसे हिंदी में ‘अंतरजाल‘ कहा जाता हैं.
इन्टरनेट एक ऐसा विस्तृत एरिया नेटवर्क हैं. जिसमें कंप्यूटरों के मध्य संचार Telephone एवं कृत्रिम उपग्रहों के माध्यम से होता हैं. यह TCP/IP (Transmission Control Protocol / Internet Protocol) प्रोटोकॉल का उपयोग करते हुए Data को पैकेट स्विचिंग के द्वारा आदान-प्रदान करते हैं.
दरअसल इन्टरनेट पर सूचनाओं एवं आकड़ों के आदान-प्रदान के लिए पूर्व परिभाषित नियम, प्रक्रियाएँ एवं सन्धियाँ हैं. जिन्हें Protocol कहा जाता हैं. वर्तमान प्रोटोकॉल TCP और IP ये दोनों मिलकर internet की भाषा का निर्माण करते हैं. जिसे Experanto कहते हैं.
TCP प्रत्येक सुचनाएँ एवं आकड़ों को छोटे टुकडो में बाटने का काम करता हैं, जिसे पैकेट कहते हैं. प्रत्येक पैकेट पर भेजने वाले का नाम व पता लिखा होता हैं. IP इन पैकेट को विभिन्न संभावित रास्तों में से किसी रास्ते द्वारा उसके लक्ष्य तक पहुँचाता हैं.
भारत में internet सेवा का आरम्भ 15 August 1995 को हुआ था. कंप्यूटर को इन्टरनेट से जोड़ने का काम web browser करता हैं. वेब ब्राउज़र एक software हैं. जैसे की Chrome, Opera, Microsoft Internet Explorer, Safari इत्यादि. इन वेब ब्राउज़र की मदद से हम अपने पसंद की कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इन्टरनेट का इतिहास (History of Internet in hindi)
सन 1969 में अमेरिका के सैन्य विभाग द्वारा वैज्ञानिक प्रयोग एवं खोज के लिए प्रथम संचार नेटवर्क ARPA net (Advance Research Project Agency) को विकसित किया गया. वास्तव में यह पहली बार इस्तेमाल में लाया गया Internet था. उस समय गोपनीय ख़तो को Computer के जरिये भेजने के लिए इस Network को बनाया गया था. इसी का नाम ARPANET रखा गया.
उसके बाद इस network प्रणाली को शिक्षण संस्थानों तथा धीरे- धीरे व्यावसायिक संगठन से जुड़ने की वजह से यह Internet में परिवर्तित हो गया. 1982 में इस network के लिए सामान्य नियम बनाया गया. इन्हें प्रोटोकॉल कहा गया.
इंटरनेट की कार्य (Working) प्रणाली
Internet की नेटवर्किंग प्रणाली में एक या एक से अधिक केन्द्रीय कंप्यूटर होते हैं. जिन्हें Server कहते हैं. सर्वर एक कंप्यूटर के ही तरह होता हैं. जो अलग-अलग क्षमताओं के साथ आता हैं. इन Server में सम्पूर्ण सूचनाएँ एवं आकड़े स्थायी रूप से stored होते हैं. सर्वर के माध्यम से सूचना एवं आकड़ों का स्थानान्तरण भी किया जाता हैं.
इन्टरनेट बहुत ही बलशाली एवं गतिशील संचार माध्यम हैं. विश्व में Internet का आरम्भ 1969 के करीब हुआ था. उस समय इसका इस्तेमाल सिर्फ शैक्षिक या रक्षा सम्बन्धी कार्यों में किया जाता था.
इन्टरनेट को आप कंप्यूटरों के विश्वव्यापी नेटवर्क के रूप में परिभाषित कर सकते हैं. जो एक प्रोटोकॉल के जरिए संचार होता हैं. इन्टरनेट का एक world wide web (www) हैं. जिसे हम WEB भी कहते हैं. इन्टरनेट में वर्ल्ड वाइड वेब की भूमिका बहुत ही अहम हैं.
WWW (world wide web) क्या हैं?
www को “world wide web” के नाम से जाना जाता हैं. वेब पेज की मदद से text, image, videos और multimedia को link करके उसे navigate किया जाता हैं. WWW में mil-lions files को हजारों कंप्यूटर पर store किया जाता हैं. जिसे वेब ब्राउज़र कहते हैं.
www की सहायता से internet resources को आसानी से access किया जाता हैं. वर्ल्ड वाइड वेब ढाचां दो नियमों के आधार पर बना हैं. जिसे HTP तथा HTML कहा जाता हैं. प्रत्येक वेब पेज को अपनी सूचनाएँ अन्य कंप्यूटरों पर दिखने के लिए इनके नियमों का पालन करना अनिवार्य हैं. यदि कोई भी वेबसाइट इन नियमों का सही ढंग से पालन करती हैं. तो उसे किसी भी operating system पर चल रहे computer पर दिखा सकते हैं.
वर्ल्ड वाइड वेब की विशेषताएँ
world wide web की विशेषताएँ निम्नलिखित हैं.
1. World wide web इन्टरनेट का एक part हैं. जो hypertext documents को सपोर्ट करता हैं.
2. HTML इसकी langue हैं.
3. Web browser इसका सर्वर कॉम्पोनेन्ट हैं.
4. प्रत्येक web page का एक पता होता हैं. जिसे URL (Uniform Resource Locator) कहते हैं.
5. वर्ल्ड वाइड वेब पूरी तरह user friendly हैं. कोई भी user इसका उपयोग बहुत ही आसानी से कर सकता हैं.
6. World wide web पूर्ण hypertext files और hypertext links की सुविधा देता हैं.
इस लेख की मदद से आपने इंटरनेट क्या है? What is internet in hindi की पूरी जानकारी विस्तृत रूप में प्राप्त कर ली हैं. उम्मीद करता हूँ internet kya hota hai? इन्टरनेट का इतिहास और इंटरनेट की कार्य (Working) प्रणाली के विषय में अच्छे से जान लिया होगा.
यदि आपको यह जानकारी “What is internet in hindi” पसंद आई हो या आपके लिए उपयोगी रहा हो. तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें. ताकि आपके दोस्त भी internet kya hai? से विषय में अच्छे से जान जाए.
Leave a Reply