Gmail id kaise banaye? मोबाइल और कंप्यूटर से

कहते है इन्सान को वक्त के साथ चलना चाहिए. ऐसे में आज के इस digital युग हर इन्सान के के पास एक Email-id होना अनिवार्य हैं. आज की यह लेख आपको यही सिखाने वाली है की e mail id kaise banaye? mobile me gmail account kaise banaye? इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको gmail id kaise banaye की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

आज किसी भी काम के लिए आपसे आपकी Email id माँगी जाती हैं. चाहे कोई भी online काम हो या फिर किसी कॉलेज फॉर्म या जॉब के लिए apply करना हो. बिना ईमेल id दिए आपकी काम पूरी नहीं हो सकती हैं.

आपको बता दे एक ऐसा भी समय हुआ करता था. जब हमारे घर चिठ्ठीयाँ डाकिया लेकर आते थे. बिना डाकिया के हम चिट्ठियाँ प्राप्त ही नहीं कर सकते थे. यह technology का ही कमाल है की आज आप घर बैठे किसी को भी ईमेल (Email) से अपना सन्देश भेज सकते हैं और उसका सन्देश प्राप्त कर सकते हैं.

सन्देश भेजने के लिए बस ईमेल भजने वाले तथा रिसीव करने वाले के पास एक Email id होना जरूरी हैं. इसलिए आपको ईमे ल क्या होता है? Google me account kaise banaye? या mobile me gmail account kaise banaye? की पूरी विस्तृत जानकारी होनी चाहिए.

Internet पर free email id create करने की काफी सारी Websites उपलब्ध हैं. जैसे की Gmail, Hotmail, Yahoo, Rediffmail इत्यादि. लेकिन मौजूदा वक्त में Gmail सबसे ज्यादा प्रसिद्ध ईमेल सर्विस प्रोवाइड कंपनी हैं. इसलिए आज हमलोग gmail id kaise banaye बहुत ही सरल तरीके से सीखेंगे.

Email (ईमेल) क्या होता है?

gmail id kaise banaye

Email का मतलब इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic-Mail) होता हैं. Internet द्वारा एक जगह से दूसरे जगह भेजे जाने वाला सन्देश या डाटा ही Email कहलाता हैं. Email इन्टरनेट पर व्यापक रूप से प्रयोग होने वाला सेवा हैं. क्यों की इसके द्वारा सन्देश को शीघ्र भेजा तथा प्राप्त किया जा सकता हैं.

पहले के समय में जब लोग किसी को ख़त लिखते थे. तो उस ख़त पर उन्हें भजने वाले का नाम और एड्रेस लिखना होता था. ताकि ख़त सही व्यक्ति और सही एड्रेस पर पहुँच जाए. लेकिन डाकिया को सही एड्रेस पर ख़त डिलीवर में काफी वक्त लग जाता था.

आज इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी का जमाना हैं. तो यह काम अब कुछ सेकंड में ईमेल id की मदद से आसानी से हो जाता हैं. बस शर्त यह है की Internet द्वारा किसी को Email करने के लिए आपके पास उस व्यक्ति का email id होना अनिवार्य हैं.

साधारण शब्दों में आप email id को एक पता (Address) समझ सकते हैं. क्यों की आप जो सन्देश भेज रहे है वह किसी न किसी पते पर ही डिलीवर होगी. इसलिए मौजूदा समय में हर व्यक्ति के पास एक Email id होना अनिवार्य हैं. ताकि आपका ख़त आसानी से आपके पते पर आ जाए.

E-mail Address के दो भाग होते हैं User Name तथा Domain Name. User Name में कही भी space नहीं हो सकता हैं. प्रत्येक user का एक विशिष्ट email address तथा password होता हैं. जिसे email account create करके प्राप्त किया जाता हैं. Password की मदद से user अपने Email की गोपनीयता बरकरार रख सकता हैं. Email Account में एक storage area होता हैं. जिसे Mail-box कहा जाता हैं. इसे खोलकर आप आए हुए मेल को पढ़ सकते हैं.

Email के जन्मदाता आर. टोमलिंसन को कहा जाता हैं. तो वही first free email service के जन्मदाता सबीर भाटिया हैं. इन्होंने June 1996 में Hotmail सेवा शुरू की थी. यदि आपको ईमेल के विषय में और अधिक ज्ञान प्राप्त करना हैं. तो आप Email kya hota hai? की पूरी विस्तृत जानकारी के लिए यह लेख पढ़े.

तो चलिए अब आगे बढ़ते है और जान लेते है की अपने नाम का email id कैसे बनाए? mobile me gmail account kaise banaye? google account kaise banaye hindi mai.

Gmail id कैसे बनाए? Create Gmail Account in hindi

Gmail को Google Mail भी कहते हैं. यह Google की free web-based email service हैं. जीमेल द्वारा आप ईमेल भेज और प्राप्त कर सकते हैं. जीमेल पर email id create करने का तरीका नीचे बताया गया हैं.

स्टेप 1: आपको सबसे पहले Gmail के ऑफिसियल वेबसाइट create gmail account पर क्लिक करें.

स्टेप 2: अब आपके सामने new gmail account create करने का एक form ओपन हो जाएगा. निम्न दिख रहे फोटो की तरह.

create gmail account hindi

1. First name: इस box में आप अपना पहला नाम (First Name) लिखिए.

2. Last name: यहाँ अपना Last Name यानी सरनेम लिखिए.

3. Username: अब आपको अपने लिए कोई यूनिक Username चुनना है। जो पहले से किसी दूसरे के नाम से ना हो. क्यों की इसी Username से ही आपकी email आईडी बन जाएगी. यहाँ आप अपने नाम का email id बना सकते हैं.

4. Password: यहाँ आपको अपने gmail account के लिए एक मजबूत Password बनाना हैं. Password ऐसा बनाए की आपके Password का कोई भी अनुमान नहीं लगा सके.

Password में आप अपनी निजी जानकारियाँ जैसे की mobile number, date of birth इत्यादि का प्रयोग ना करें. ऐसा करने से कोई भी आपके पासवर्ड का अनुमान लगा सकता हैं. Password को मजबूत बनाने के लिए आप अल्फाबेट के साथ संख्या तथा विशेष चिन्ह का प्रयोग करें. ताकि आपका पासवर्ड काफी मजबूत हो जाए. जैसे की Y0urNewP@$$w0rd.

5. सारी details fill up करने के बाद आप Next करके आगे बढ़ जाए.

स्टेप 3: अब आपको कुछ अपनी निजी information fill up हैं. इसे आप ध्यानपूर्वक सही से पढ़ कर भरें.

create gmail id enter information

1. Phone number: यहाँ अपना mobile number भरिए। वैसे तो यह optional है. लेकिन अपने gmail account को safe और secure रखने तथा password भूल जाने पर उसे recover करने के लिए यह बहुत ही जरूरी आप्शन हैं. वैसे अपने Gmail Account को safe और secure रखने के लिए आप जीमेल पर 2 Step Verification Enable जरूर कर ले.

2. Recovery email address: यदि आपके पास कोई दूसरी Email ID मौजूद हैं. तो आप इस box में लिख दे. वैसे यह optional है. आप इसे खाली भी छोड सकते हैं.

3. Your birthday: अपनी जन्म तारीख (DOB) भरे। पहले Month फिर Day और अंत में Year भरे.

4. Gender: अपना लिंग सेलेक्ट कीजिए.

5. सारी details सही-सही fill up करने के बाद “Next” के बटन पर क्लिक कर दीजिए.

स्टेप 4: इस स्टेप में आपको अपना mobile number verify करना हैं. मोबाइल नम्बर Verify करने के लिए आपको “Send” के बटन पर क्लिक करना हैं. क्लिक करते ही आपके Mobile Number पर एक Verification Code आ जाएगा.

create gmail account verify phone number

लेकिन यदि आप अपना mobile number अभी वेरीफाई नहीं कराना चाहते हैं. तो आप Not now करके आगे बढ़ सकते हैं.

स्टेप 5: अब Google के Privacy and Terms को Accept करें. एक्सेप्ट करने के लिए “I agree” पर क्लिक करें.

accept gmail privacy and terms

नोट: यदि आप Google के Privacy and Terms को Accept नहीं करेगे. तो आप google पर gmail id नहीं बना सकते हैं.

I agree के बटन पर क्लिक करते ही आपका Gmail Account बनकर तैयार हो जाएगा. आप देख पा रहे होगे की Google आपके Gmail Account में आपका स्वागत कर रहा हैं.

फाइनली अब समझ गए होगा की gmail id kaise banaye? देखा email id banana कितना सरल हैं. चलिए आपको बता देते है की mobile me gmail account kaise banaye?

Phone me email id kaise banaye?

यदि आप फ़ोन में email id gmail id kaise banaye? का तरीका सीखना चाहते हैं. तो आपको बता दे Phone me email id banana का तरीका कुछ अलग नहीं हैं. Email id banana जो तरीका आपको ऊपर बताया गया हैं आपको मोबाइल में भी उन्ही सारे Steps का पालन करना हैं.

हां Smartphone में Gmail id बनाने के बाद आपको Phone में जीमेल आईडी को Setup करना होता हैं. जिसका प्रोसेस नीचे step by step बताया गया हैं.

  • फोन में Gmail App खोले और Menu की सेटिंग में जाए.
  • अब नीचे दिख रहे “Add New Account” के विकल्प पर क्लिक करें.
  • Gmail id Setup करने के लिए Google आप्शन को सेलेक्ट करे.
  • यहाँ आपने को gmail id बनाया है उसे लिखकर Next पर क्लिक करें। फिर Password डाले.
  • अब सभी नियमों और शर्तों को ‘I Agree’ के बटन पर क्लिक करके accept करें.

Congratulations आपका gmail account आपके phone में Setup हो गया हैं. अब आप अपने android phone में gmail id का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Gmail ID होने के क्या फायदें है?

  • आप किसी को भी Email Send कर सकते है तथा किसी का भी ईमेल प्राप्त कर सकते हैं.
  • गूगल के सभी Products तथा Services का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • Photo, Resume या कोई भी जरूरी document Email के साथ Attachments करके भेज सकते हैं.
  • जीमेल आपको 15GB Free हार्ड डिस्क स्पेस प्रदान करता हैं. जिससे आपके Inbox की memory कम नहीं होती हैं.
  • गूगल का ही एक प्रोडक्ट हैं Google Drive. इसमें आप अपनी कीमती Data को सुरक्षित रख सकते हैं. जिसे आप इंटरनेट द्वारा कही से भी एक्सेस कर सकते हैं.
  • इसके अलावा आप गूगल के अन्य जरुर प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे की Google Forms, Slides, Sheets, Docs इत्यादि.

मुझे पूर्ण विश्वास है की google me account kaise banate hai? Gmail id बनाने का तरीका क्या है? जीमेल अकाउंट होने के क्या फायदे हैं? आप अच्छे से समझ गए होगे. उम्मीद हैं यह जानकारी “gmail id kaise banaye” आपके लिए जरूर उपयोगी रही होगी.

अगर आपके मन में अभी भी “email id kaise banate hain” को लेकर कोई doubts है. तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं. आप लोगों से एक अनुरोध है, यदि आपको email id banane ka tarika पसंद आया हो. तो आप इस लेख को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जरूर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top