RAM क्या होता हैं | What is RAM in Hindi

Ram kya hai? स्मार्टफ़ोन ने RAM शब्द के नाम से लोग को भली-भाती परिचित करा दिया हैं. क्यों की कोई भी स्मार्टफ़ोन खरीदने से पहले आप यह जरूर सोचते है की 4GB RAM वाला फ़ोन खरीदूँ या 6GB RAM वाला फ़ोन ठीक रहेगा. आज के इस लेख में आप Ram kya hai? ram ka matlab kya hota hai? mobile ram kya hota hai? computer ram kya hota hai? ram in hindi की पूरी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने वाले हैं.

रैम कंप्यूटर का हो या मोबाइल का दोनों के लिए ही बहुत महत्वपूर्ण हैं. क्यों की RAM के उपर ही device का speed निर्भर करता हैं. आपके डिवाइस में जितना ज्यादा RAM होगा. आपका device उतना ही fast चलेगा. आपको Slow Speed या Hang जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Ram कंप्यूटर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग हैं. यह एक तरह का Integrated Circuit हैं. जो आम तौर पर Motherboard पर स्थित होता हैं. रैम का निर्माण बहुत सारे transistors और capacitors को मिलाकर किया जाता हैं.

रैम कंप्यूटर के primary memory का part हैं. इतना समझ लीजिए इसके बिना कंप्यूटर या मोबाइल device run ही नहीं कर सकती हैं. किसी भी मोबाइल या कंप्यूटर user को RAM in hindi के विषय में जानकारी होना बहुत आवश्यक हैं. तो चलिए विस्तृत रूप से जान लेते है की Ram kya hai? Ram ka matlab kya hota hai? Ram कितने प्रकार का होता हैं?

RAM क्या होता हैं | What is RAM in Hindi

what is ram in hindi

Ram का full form Random Access Memory होता हैं. इसे Direct Access Memory भी कहा जाता हैं. क्यों की RAM में उपलब्ध Data को कही से भी Randomly Read किया जा सकता हैं. उसके लिए क्रमबद्ध तरीके से पढ़ना आवश्यक नहीं हैं. रैम DATA को बहुत तीव्र गति से Read तथा Write करता हैं.

रैम को Primary memory भी कहते हैं. दरअसल कंप्यूटर में दो तरह की memory होती हैं. Primary memory और Secondary memory. यहाँ RAM एक प्राथमिक मेमोरी हैं. तो वही hard disk द्वितीयक मेमोरी है. आपके कंप्यूटर की रैम जितनी ज्यादा होगी आप कंप्यूटर पर उतने ही ज्यादा प्रोग्राम को आसानी से चला पायेंगे। आपका कंप्यूटर हैंग नहीं होगा. क्यों की कंप्यूटर का Speed RAM पर ही आश्रित होता हैं.

सरल शब्दों में कहे तो Ram एक space (स्थान) हैं. जहाँ Data Load होता है और अपना काम करता हैं. यह कंप्यूटर में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला Volatile (अस्थायी) Memory हैं. क्यों की Power Supply बंद होते ही Ram में Stored Data (Information) भी खत्म हो जाती हैं.

इसी लिए कहा जाता है की कंप्यूटर पर आप जो भी काम करें. उसे बीच-बीच में save करते रहे या UPS (Uninterrupted Power Supplier) का इस्तेमाल करें. ताकि आपका कंप्यूटर ऑफ ना हो. क्यों की कंप्यूटर ऑफ होते ही आपके द्वारा किया गया सारा काम भी नष्ट हो जाता हैं और आपका पूरा मेहनत पानी में चला जाता हैं.

Hard Disk या अन्य Storage डिवाइस की तुलना में RAM की Size हमेशा बहुत कम होती है. साइज़ में कम होने के बावजूद भी RAM काफी महंगे होते हैं.

Mobile RAM क्या होता हैं?

mobile ram kya hota hai

यदि बात करें mobile ram kya hota hai? तो मोबाइल device में RAM कुछ इस तरह से कार्य करती हैं. जब आप अपने मोबाइल में कोई एप install करते हैं. तो वह रैम में नहीं बल्कि फ़ोन के internal memory में इनस्टॉल होती हैं.

फिर जब आप उस App को ओपन करते हैं. तो वह एप Run होने के लिए फ़ोन के internal memory से होकर RAM पर आ जाती हैं और रैम अपना काम start कर देता हैं. इस दरमियान CPU और RAM के बीच बहुत ही तेज़ी से information का आदान-प्रदान होता हैं.

लेकिन जब Phone की RAM कम होती हैं और आप एक साथ कई एप को run कराते हैं. तो आपका फ़ोन hang करने लगता हैं. क्यों की रैम कम होने की वजह से सारे apps के information का आदान-प्रदान सही तरीके से नहीं हो पाता हैं. जिसके कारण फ़ोन slow और hang होने लगती हैं.

RAM की विशेषताएँ हिंदी में

  • कंप्यूटर को जो भी आकड़े व निर्देश दिए जाते हैं. वह सबसे पहले RAM में ही stored किए जाते हैं.
  • RAM में विभिन्न स्थानों पर stored आकड़े व निर्देशों तक Randomly पहुँचा जा सकता हैं.
  • RAM एक अस्थायी storage व्यवस्था हैं. यदि किसी भी कारण से आपका कंप्यूटर बंद हो जाता हैं. तो रैम में संग्रहित आकड़े व निर्देश भी समाप्त हो जाते हैं. इसी कारण रैम को अस्थायी यानी Volatile memory भी कहते हैं.
  • यह एक तरह की Semi-Conductor Chip होती हैं. जिसकी क्षमता और आकार भिन्न-भिन्न होती हैं. जैसे की 256MB, 500MB, 1GB, 2GB, 3GB, 4GB, 6GB इत्यादि.
  • रैम के बिना मोबाइल या कंप्यूटर device काम नहीं कर सकता हैं.
  • दूसरे Memory की तुलना में रैम काफी महंगे होते हैं.

रैम के विभिन्न प्रकार – Types of RAM in Hindi

RAM मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं.

  1. Static RAM (SRAM)
  2. Dynamic RAM (DRAM)

Static RAM क्या होता हैं?

Static रैम काफी fast होती हैं. इसमें “Static” शब्द यह बताता है की RAM में data स्थिर रहता हैं. इसी कारण इसके data को बार-बार refresh नहीं करना पड़ता हैं. यह रैम काफी महँगे होते हैं. इसे cache memory के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं.

Static मेमोरी एक volatile memory हैं. क्यों की power off होते ही इसमें store सारा data भी ख़त्म हो जाता हैं. यह रैम बहुत दिनों तक चलती हैं और इसकी size भी ज्यादा होती हैं.

Dynamic RAM क्या होता हैं?

स्टैटिक रैम की तुलना में यह सस्ता होता हैं. इसके “Dynamic” शब्द का अर्थ होता हैं – चलायमान. यानी हमेशा परिवर्तित होते रहना. जिसके कारण इसके data को बार-बार refresh करना होता हैं. यह बहुत धीमी होती है और इसकी Size भी कम होती हैं. इसे कम Power चाहिए होता हैं.

Dynamic मेमोरी भी volatile memory हैं. इसमें भी power cut होते ही इसका सारा data lost हो जाता है. आज Computers, Smartphones, Tablets आदि जैसे devices में DRAM का ही use किया जाता हैं.

Mobile RAM और Computer RAM में क्या अंतर होता है?

  • PC RAM को कंप्यूटर की Performance Increase करने के लिए design किया जाता हैं. तो वही Mobile RAM को ज्यादा Power Save करने हेतु design किया जाता हैं.
  • हलांकि आज के समय में कंप्यूटर रैम को भी अधिक Power Saving करने योग्य बनाया जा रहा हैं. इसी कारण लैपटॉप या टेबलेट जैसे device अच्छे परफॉरमेंस कर रहे हैं.
  • कंप्यूटर में PCDDR (Standard double data synchronous RAM) का इस्तेमाल होता हैं. तो वही अधिकतर मोबाइल प्रोसेसर में LPDDR (Low power double data synchronous RAM) का इस्तेमाल होता हैं.
  • कंप्यूटर में RAM को लगाने के लिए सॉकेट दिया रहता हैं. उस सॉकेट में आप अपने जरूरत के हिसाब से RAM को बढ़ा सकते हैं. लेकिन मोबाइल को ख़रीदने के बाद आप उसकी RAM को नहीं बढ़ा सकते हैं.

कंप्यूटर की रैम कितनी होनी चाहिए?

Computer में RAM कितनी होनी चाहिए. इसके लिए कोई fix rule नहीं हैं. यह पूरी तरह से आपके Work के Requirement पर निर्भर करता हैं.

आप किस तरह का काम करना चाहते हैं. उसके उपर ही कंप्यूटर का RAM Decide होता हैं. जैसे home computer के लिए लोग आमतौर पर 2 से 6 GB रैम का इस्तेमाल करते हैं.

तो वही एक Professional Work के लिए 8GB से ऊपर RAM का इस्तेमाल किया जाता हैं. जैसे Graphic design जैसे कामों के लिए लोग 16 से 20 GB RAM का इस्तेमाल करते हैं.

मोबाइल में कितना RAM होना जरूरी हैं?

आमतौर पर देखे तो आज के समय में कम से कम फ़ोन में 2 GB RAM होना जरूरी हैं. ताकि हमारा फ़ोन slow या hang जैसी समस्याओं से ना गुजरे. क्यों की आए दिन YouTube, Facebook, Instagram, twitter इत्यादि जैसे पोपुलर app को update किया जाता हैं. जिसके कारण दिन पर दिन उनके size में बढ़ोतरी होते जा रहे हैं.

ऐसे में यदि आपके मोबाइल का RAM 2GB से कम होगा. तो कुछ समय बाद आप परेशान हो सकते हैं. वैसे multitasking करने के लिए आप 3 या 4GB वाले स्मार्टफ़ोन की तरफ रुख कर सकते हैं.

क्यों की यदि आप multitasking करते हैं. तो हो सकता है की आपको 2GB वाले स्मार्टफ़ोन में hang जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ जाए. इस लिए भविष्य को देखते हुए आप 3 या 4GB वाले स्मार्टफ़ोन खरीद सकते हैं.

Computer RAM का मुख्य कार्य क्या हैं?

RAM का मुख्य कार्य CPU के साथ जुड़कर बफरिंग करना होता हैं. RAM की data read/write speed Nano Seconds में होती हैं. लेकिन hardware की data read/write speed Miliseconds में होती हैं. इसलिए RAM का इस्तेमाल करके CPU की प्रोसेसिंग करते हैं. जिससे calculating के समय CPU बफर में data store करता हैं.

RAM की FSB अलग-अलग capacity में आती हैं. जैसे की 200MHz, 800MHz, 1066MHz, 2400MHz इत्यादि. RAM को EDO, SD, DDR1, DDR2, DDR3, DDR4 RAM के नाम से जानते हैं.

आज हमने किया सीखा?

वास्तव में RAM ही कंप्यूटर के Speed की जान हैं. इस पोस्ट में आपने RAM Kya Hota Hai? की पूरी जानकारी प्राप्त कर ली हैं. उम्मीद करता हूँ अब आप RAM शब्द के नाद से भली-भाती परिचित हो गए होंगे. लेकिन अभी भी आपके मन में RAM को लेकर कोई सवाल या doubts हैं. तो आप हमें नाचे comment करके जरूर बताए.

यदि आपको मेरा यह लेख RAM क्या होता हैं? (What is RAM in Hindi) पसंद आयी हो. तो RAM in hindi के इस जानकारी को आप अपने दोस्तों से साथ Social Networking Site पर Share जरूर करें. धन्यवाद.

1 thought on “RAM क्या होता हैं | What is RAM in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top