Application Software kya hai – सॉफ्टवेर उन प्रोग्राम्स को कहते है. जिन्हें हम Computer Hardware पर Run कराते है. सॉफ्टवेर मुख्यतः दो प्रकार के होते है. पहला System Software और दूसरा Application Software. इन्ही सॉफ्टवेर की मदद से ही कंप्यूटर या स्मार्टफ़ोन पर हम अपने कार्यो को आसानी से पूरा कर पाते है.
आज हर एक यूज़र अपने स्मार्टफ़ोन और कंप्यूटर में अपने जरुरत के हिसाब से Applications का इस्तमाल करते हैं. लेकिन रियली में क्या आप जानते है. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या है? Application Software के अलग अलग प्रकार क्या हैं और यह किस तरह से काम करता है?
दरासल कंप्यूटर अपने आप कोई कार्य नहीं करता है. इन्हें कुछ Program या Software के द्वारा संचालित किया जाता है. कंप्यूटर पर हम इन्ही सॉफ्टवेर की मदद से ही Specific Task को पूरा कर पाते है.
ऐसे में अगर आप Application Software के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है. तो हम आपको विश्वास दिलाते है की, इस article में आपको एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या होता है? के विषय में सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है. चलिए जानते हैं Application Software क्या है हिंदी में.
एप्लीकेशन सॉफ्टवेर क्या है? What is Application Software in hindi
“Application Software” ऐसे प्रोग्रामों को कहा जाता है. जो किसी specific काम को करने के लिए बनाए जाते है. इसे हमलोग Application या App के नाम से भी पुकारते है. इस तरह के software को पर्सनली users की मदद करने के लिए ही develop किया जाता है.
एप्लीकेशन सॉफ्टवेर की मदद से आप केवल एक ही, specific task को perform कर सकते है. आवशयकता अनुसार भिन्न-भिन्न तरह के कार्यो को पूरा करने के लिए, भिन्न-भिन्न तरह के software होते है.
जैसे कार्यालय का salary तैयार करना, report print करना, stock का विवेचन करना आदि. इस तरह के Software को बडी-बडी कंपनियाँ, user की जरूरत को ध्याान में रखकर सॉफ्टवेर Programmers द्वारा develop करवाती है.
अगर Application software examples की बात करे. तो M.S. Office, Media Player, Photoshop, Tally एप्ली केशन सॉफ्टवेयर के कुछ नाम हैं. ये सारे software किसी एक विशेष कार्य को पूरा करने के लिए बनाये गए हैं। जैसे Media Player की मदद से आप विडियो या गानों को दिख और सुन सकते हैं. तो वही Photoshop से आप फोटो से सम्बयन्धित कार्य कर पाते है.
कुछ List of application software के नाम आप निचे पढ़ सकते है.
- Word processing software – MS Word, WordPad, Notepad
- Spreadsheet software – Microsoft Excel
- Presentation Software – Microsoft Power Point, Keynotes
- Multimedia software – Media Player, Real Player
- Database software – Oracle, MS Access etc
- Enterprise Software – Customer relationship management system
- Application Suites – OpenOffice, Microsoft Office
Application Software को दो श्रेणियों में बाटां गया है.
- General Purpose Software (सामान्य उद्देश्य के सॉफ्टवेर)
- Specific Purpose Software (विशिस्ट उद्देश्य के सॉफ्टवेर)
General Purpose Software :
ऐसे प्रोग्रामों का समूह जो users के आवश्यकता अनुसार किसी सामान्य कार्यो को पूरा करता है. उन्हें General Purpose Software कहते है. इस तरह के सॉफ्टवेर के program को ऐसे ढंग से लिखा जाता है की, वह ज्यादा से ज्यादा users के आवश्यकताओ को पूरा कर सके.
इस तरह के सॉफ्टवेयर की सबसे अच्छी बात यह है की, यह सस्ता होता है. लेकिन अगर disadvantage की बात करे. तो यह user के सभी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाता है.
General Purpose Software के कुछ उदहारण
- Word processing software – MS-Word, WordPad, Notepad
- Spread Sheet – MS-Excel, VP Planner
- Graphics – Ms-Power Point, Harvard Graphics
- Desktop Publishing – Page Maker
- Designing – Corel Draw, Aoto Cad
- Multimedia – Flash, 3D Animation
Specific Purpose Software :
ऐसे प्रोग्रामों का समूह जो user के आवश्यकताओं को उनके हिसाब से पूरा करने के लिए, विशेष तौर पर तैयार किये जाते है. उन्हें Specific Purpose Software कहा जाता है. मतलब किसी संस्थान से सम्बन्धित Manual work को Computerised करने के लिए, इस तरह के software को तैयार किया जाता है. इन्हें पैकेज (Package) भी कहते है.
इस तरह के सॉफ्टवेयर से user के सारे आवश्यकताओं की पूर्ति तो जरुर हो जाती हैं. लेकिन इन सॉफ्टवेयरों को अपने हिसाब से बनवाने में काफी पैसा भी खर्च हो जाता है.
Specific Purpose Software के कुछ उदहारण
- Accounting Package
- Payroll Package
- Hotel Management System
- Railway Reservation
- Library System
Difference between System Software and Application Software
- System Software कंप्यूटर में उसी टाइम इनस्टॉल हो जाता है. जब operating system को install किया जाता है. जबकि Application software को user’s अपने requirements के हिसाब से install करते है.
- Application software का उपयोग लोग, अपने किसी specific task को पूरा करने के लिए करते है. तो वही System software का उपयोग कंप्यूटर Hardware को operate करने के लिए होता है.
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेर independently run नहीं कर सकते हैं. इन्हें रन करने के लिए, सिस्टम सॉफ्टवेर की जरुरत पड़ती है. लेकिन सिस्टम सॉफ्टवेर independently run करते हैं.
- अगर System software के कुछ उदाहरण की बात करे. तो compiler, assembler, debugger driver इत्यादि है. तो वही Application सॉफ्टवेयर के कुछ उदाहरण word processor, web browser, media player इत्यादि है.
आज आपने क्या सिखा
उम्मीद करते है, अब आप समझ गए होगे की एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या है? (What is Application Software in Hindi), एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के प्रकार क्या है. लेकिन फिर भी इस article को लेकर आपके मन में कोई भी सवाल या doubts हैं. तो आप हमे नीच comments करके जरुर बताए.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Application Software kya hai हिंदी में पसंद आया हो. तो आप अपनी प्रसन्नता जाहिर करने के लिए, Application Software kya hai लेख को social media साईट पर शेयर जरुर करे. जय हिन्द. जय भारत. धन्यवाद.
Devendra says
Very nice ????
Rohini says
Sir computer me sb rhte but use kaha kre je ki apne kuch kholne ke liye bola or hum use jaldi open kr aise kese kre