Generation of Computer in hindi । कंप्यूटर की पीढ़ियां हिंदी में

आधुनिक समय में एक से बढ़कर एक हाईटेक कंप्यूटर मार्केट में मौजूद हैं. लेकिन शुरूवाती दौर के Computer हाईटेक नहीं होते थे. Hi-Tech Computers को प्राप्त करने में हमें कई दशक लग गए. ऐसे में आज हम लोग कंप्यूटर का सफर यानी Generation of Computer in hindi के बारे में जानने वाले हैं.

पहला Personal Computer IBM ने 12 अगस्त 1981 को लॉन्‍च किया गया था. जिसकी कीमत लगभग 1500 डॉलर थी और वजन 9.5 किग्रा था. इससे पहले computers personal use के लिए उपलब्ध ही नहीं थे.

समय के साथ-साथ कंप्यूटर में कई बदलाव हुए. जिसके कारण कंप्यूटर के नई पीढ़ियों का जन्म होने लगा. अब तक कंप्यूटर के कालचक्र को 5 पीढ़ियों में बाँटा गया हैं. तो चलिए Generation of Computer in hindi (कंप्यूटर की पीढ़ियों) के बारे में जान लेते हैं.

Generation of Computer in hindi (कंप्यूटर की पीढ़ियां)

generation of computer in hindi

वर्तमान में अगर Generation of Computer की बात करें. तो यह hardware और software दोनों को मिलाकर पीढ़ी का निर्माण होता हैं. Computer Hardware क्या है और कितने प्रकार के होते हैं? जानने के लिए यह लेख जरुर पढ़े.

अब तक कंप्यूटर के पाँच पीढ़ियाँ आ चुके हैं. एक-एक करके हम लोग पाँचों Generations की चर्चा करेंगे. कंप्यूटर की पाँचों पीढ़ियों का काल व तकनीक निम्न हैं.

क्रम.पीढ़ीकालतकनीक
1.प्रथम पीढ़ी1942-1955वैक्यूम ट्यूब
2.द्वितीय पीढ़ी1955-1964ट्रांजिस्टर
3.तृतीय पीढ़ी1964-1975IC (integrated Circuit)
4.चतुर्थ पीढ़ी1975-1990VLSI
5.पंचम पीढ़ी1990-अब तकULSIC With AI

फर्स्ट जनरेशन ऑफ कंप्यूटर

प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर का समय सन् 1942 से लेकर 1955 तक रहा. प्रारम्भ के कुछ कंप्यूटर ENIAC, EDVAC, EDSAC इत्यादि हैं. इस Generation के Computers में Vaccum Tubes का इस्तेमाल किया गया था.

Vaccum Tube शीशे के बने यंत्र होते थे. जिनके द्वारा विद्युतीय संकेतों को नियंत्रित किया जा सकता हैं. ये आकार में बड़े तथा अधिक उष्मा उत्पन्न करते थे. इस जनरेशन में मशीनी भाषा 0 से 1 के समूहों का प्रयोग किया जाता था. लेकिन इसकी मेमोरी सिमित थी.

इस पीढ़ी का पहला Computer Statistical Institute Kolkata तथा Tata Institute of Fundamental Research Mumbai में स्थापित किया गया.

Merits (गुण)

  • इस जनरेशन में Vaccum Tube ही एक मात्र Electronic यंत्र थे.
  • Vaccum Tube तकनीक ने electronic digital computer में मदद की.
  • यह अपने time के सर्वाधिक तीव्र कंप्यूटर थे. ये गणनाएँ मिली सेकंड में करते थे.

Demerits (दोष)

  • इस जनरेशन के Computers आकार में बहुत बड़े होते थे. जिसके कारण उन्हें एक स्थान से दुसरे स्थान नहीं ले जाया जा सकता था.
  • हजारों Vaccum Tube लगे होने के कारण अत्यधिक उष्मा उत्पन्न थी. जिसके कारण tubes जल्दी जल जाते थे. इनका व्यावसायिक उत्पादन बहुत महँगा था.
  • इसकी क्रियाशीलता पूर्णतया विश्वसनीय नहीं थी.
  • बार-बार hardware की समस्या उत्पन्न होती थी.
  • इनका व्यावसायिक उपयोग बहुत सिमित था.

सेकंड जनरेशन ऑफ कंप्यूटर

यह जनरेशन 1955 से लेकर 1964 तक का था. सन् 1947 में Bell Labs में ट्रान्जिस्टर का आविष्कार हुआ और इसकी बनावट में लगातार सुधार हुआ. जिसके कारण प्रथम जनरेशन में इस्तेमाल होने वाले Vaccum Tube की जगह हल्के छोटे ट्रान्जिस्टर व डायोड प्रयोग किए जाने लगे.

जिसके कारण second generation के computers का आकार घटा व इसकी memory कई गुना बढ़ गयी. इस generation में cobal, assembly, fortran algol इत्यादि. भाषाएँ उपयोग होती थी.

इस जनरेशन के कंप्यूटर में data को store करने के लिए मैग्नेटिक डिस्क तथा टेप का उपयोग किया गया. मैग्नेटिक डिस्क पर आयरन ऑक्साइड की परत होती थी. इन कंप्यूटर के गुण व दोष निम्नलिखित हैं.

Merits (गुण)

  • कंप्यूटर Size में कुछ छोटे और विश्वसनीय हो गए..
  • कंप्यूटर की Speed अधिक तीव्र हो गयी.
  • उष्मा का उत्सर्जन कम होने लगा.
  • इसमें मैग्नेटिक कोर मेमोरी का प्रयोग होता था.
  • Hardware विफलताओं में कमी आयी.
  • इनका व्यावसायिक उपयोग होने लगा.
  • इसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया जा सकता था.

Demerits (दोष)

  • इनका रखरखाव काफी महँगा था.
  • वातानुकूलन की आवश्यकता पड़ती थी.
  • इनका व्यावसायिक उत्पादन कठिन व महँगा था.
  • प्रत्येक यंत्र का संयोजन मानवीय रूप में किया जाता था.

थर्ड जनरेशन ऑफ कंप्यूटर

यह Generation सन् 1964 से 1975 तक रहा. Electronic Technology के विकास से Micro Electronic Technology का उदय हुआ. जिसके अंतर्गत अनेकों Circuit एक सूक्ष्म वर्गाकार Silicon सतह पर संजोये गए. जिन्हें Chip का नाम दिया गया. इस Technology को Integrated Circuit-I.C. कहा गया. इनका विकास J.S. Kilbi ने किया.

जिन Computers में Integrated Circuit (IC) का इस्तेमाल हुआ. उन्हें Third Generation का कंप्यूटर कहा गया. Mini Computer इसी पीढ़ी की उपलब्धि हैं. इसी पीढ़ी में बेसिक भाषा का भी विकास हुआ.

इन Computers में RAM का प्रयोग होने की वजह से मैग्नेटिक टेप तथा डिस्क के Storage क्षमता में वृद्धि हुई. अलग-अलग hardware और software मिलना प्रारम्भ हुआ. ताकि users अपने जरूरत के हिसाब से software ले सके. Software क्या है और कैसे बनाते है? की पूरी विस्तृत जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी.

Merits (गुण)

  • कंप्यूटर की विश्वसनीयता बढ़ी.
  • हार्डवेयर के खराबियों में कमी आयी.
  • Maintenance के खर्चों में कमी आयी.
  • व्यावसायिक उत्पादन आसान और सस्ता हो गया.
  • पहले के Computer की तुलना में कम उष्मा का उत्सर्जन होने लगा.
  • कंप्यूटर के गणना करने की गति micro second से nano second हो गयी.
  • कंप्यूटर कम इलेक्ट्रिक और कम स्थान लेने लगा.
  • एक स्थान से दुसरे स्थान ले जाना आसान हो गया.
  • Time Sharing Technology का विकास हुआ.

Demerits (दोष)

  • वातानुकूलन की आवश्यकता होती थी.
  • IC के उत्पादन हेतु अत्यधिक संवेदनशील तकनीक की आवश्यकता.

फोर्थ जनरेशन ऑफ कंप्यूटर

इस पीढ़ी का समय सन् 1975 से 1995 तक रहा. इस generation के computers के लिए Large Scale Intigrarated-LSI सर्किट बनाए गए. अब सम्पूर्ण CPU (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) एक छोटे से chip में समाहित हो गयी.

लाखों Circuit एक छोटी सी जगह पर आने से कंप्यूटर का आकार अत्यधिक छोटा हो गया. साथ ही उसकी memory व speed भी अत्यधिक बढ़ गयी. Intel कंपनी ने micro processor का विकास किया. जिसके कारण micro computers का निर्माण हो सका.

RAM की क्षमता में वृद्धि होने के कारण समय की बचत हुई तथा तीव्र गति से कार्य होने लगे. इस जनरेशन में वी. पी.-2000, बी. 7800, IBM 3080 इत्यादि जैसे कई super computers का निर्माण हुआ. इसके अलावा LAN, WAN, CSCW आदि का भी इसी पीढ़ी की देन हैं.

इसी पीढ़ी में Semi Conducter Memory का भी विकास हुआ. जिसके कारण स्टोरेज डिवाइस की storage capacity कई गुना बढ़ गयी. IBM-PC भी इसी generation की देन हैं. Highlevel Language का Standardization हुआ. ताकि programs को सभी computers पर चलाया जा सके.

Merits (गुण)

  • कंप्यूटर अत्यधिक छोटे आकार (size) के बनने लगे.
  • कंप्यूटर पिछले पीढ़ी की तुलना में कई गुना fast हो गए.
  • कंप्यूटर के दाम सस्ते हो गए.
  • पहले की तुलना में अत्यधिक विश्वसनीय हो गए.
  • हार्डवेयर की प्रॉब्लम में बहुत कमी आयी.
  • एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाना बहुत ही सरल हो गया.
  • आंतरिक Memory की क्षमता में अत्यधिक वृद्धि हो गयी.
  • फोर्थ जनरेशन लैंग्वेज का प्रयोग होने लगा.
  • एप्लीकेशन व डिसीजन सपोर्ट सिस्टम का विकास हुआ.

Demerits (दोष)

  • LSI (large-scale integration) Chip बनाने में अत्यधिक संवेदनशील Technology की आवश्यकता.

फिफ्थ जनरेशन ऑफ कंप्यूटर

इस पीढ़ी का समय सन् 1990 से लेकर अब तक का हैं. इस जनरेशन में Very Large Scale Integrated Circuit (VLSIC) का निर्माण हुआ. जिसके कारण computer की speed अत्यधिक बढ़ गयी और आकार छोटा हो गया. साथ ही कंप्यूटर की main memory भी अत्यधिक बढ़ गयी.

इस generation में लोगों के पास desktop, laptop computers उपलब्ध हो गए. इस पीढ़ी के computers में sound, picture व अक्षरों का मिश्रण Multimedia के नाम से विकसित हुआ. एप्लीकेशन सॉफ्टवेर की मदद से कंप्यूटर का इस्तेमाल film making, traffic control, business व लगभग सभी क्षेत्रों में होने लगा. एप्लीकेशन सॉफ्टवेर क्या है? की पूरी विस्तृत जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी.

इसी पीढ़ी में Satellite Network व Internet का भी अत्यधिक विकास हुआ.इसके अलावा C, C++, Java, HTML, Visual Basic आदि भाषाएँ व Windows, UNIX, LINUX जैसे Operating System का इस्तेमाल भी इसी पीढ़ी में हुआ. Operating System क्या हैं? की पूरी विस्तृत जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी.

Merits (गुण)

  • कंप्यूटर की Speed अति तीव्र हो गयी.
  • Computers आकार में बहुत ही छोटा हो गया.
  • कंप्यूटर की storage capacity अत्यधिक बढ़ गयी.
  • GUI (Graphical User Interface) का उपयोग होने लगा.
  • Internet, Email तथा WWW का विकास हुआ.
  • कंप्यूटर का Use लगभग सभी क्षेत्रों में होने लगा.

ये थे कंप्यूटर की पांचो पीढ़ियां, जिनका विकास और विस्तार समय के साथ होता चला गया. चलिए अब कंप्यूटर की पीढ़ियों से जुड़े कुछ सवाल-जबाब कर लेते है. ताकि Generation of Computer in hindi के इस पोस्ट से आपने क्या सिखा आपको पता चल जाए.

FAQ – Generation of Computer in hindi

FAQ को ज्वाइन करने से पहले आप कंप्यूटर क्या हैं? और कंप्यूटर का इतिहास क्या हैं? इस पोस्ट को जरूर पढ़ ले. क्यों की तभी आप सारे सवालों का सही-सही जबाब दे पाएंगे. इस पोस्ट में आपको कंप्यूटर और उसके इतिहास की पूरी जानकारी आसान भाषा में मिल जाएगी.

Q1 – कपड़े बुनने के लूम का आविष्कार किसने किया था?

  1. ब्लेज पास्कल ने
  2. चार्ल्स बैबेज ने
  3. जोसेफ जेकार्ड ने
  4. लेडी एडा आगस्टा ने

Ans. – (3)

Q2 – प्रथम गणना करने वाले यंत्र का क्या नाम हैं?

  1. डिफरेंज इंजन
  2. अबेकस
  3. सी. पी. यू.
  4. रिक्कनिंग मशीन

Ans. – (2)

Q3 – Second Generation के Computer के Program किस भाषा में लिखे जाते थे?

  1. मशीनी भाषा में
  2. असेम्बली भाषा में
  3. उच्च स्तरीय भाषा में
  4. डाटाबेस आधारित भाषा में

Ans. – (2)

Q4 – आधुनिक कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता हैं?

  1. चार्ल्स बैबेज
  2. होलेरिथ
  3. बिलगेट्स
  4. ब्लेज पास्कल

Ans. – (1)

Q5 – IC का प्रयोग किस पीढ़ी में किया गया था?

  1. प्रथम पीढ़ी में
  2. द्वितीय पीढ़ी में
  3. तृतीय पीढ़ी में
  4. चौथी पीढ़ी में

Ans. – (3)

Q6 – Integrated Circuit Chip (I.C.) पर किसकी परत होती हैं?

  1. जर्मेनियम
  2. सिलिकाँन
  3. मेटल ऑक्साइड
  4. उपर्युक्त में से कोई नहीं.

Ans. – (2)

Q7 – एक्कर्ट तथा मुचली ने किसका आविष्कार किया था?

  1. यूनिवेक का
  2. एडवैक का
  3. एनीएक का
  4. पास्कलाइन का

Ans. – (1)

Q8 – Micro Processor में प्रयुक्त तकनीक का क्या नाम हैं?

  1. LSI
  2. VLSI
  3. ULSI
  4. सभी हैं

Ans. – (2)

Q9 – जेकार्ड के लूम का प्रयोग किसमे किया जाता हैं?

  1. अंकगणितीय गणनाओ में
  2. सारणियाँ उत्पनन करने में
  3. कपड़ों के डिजाइन के पैटर्न में
  4. ये सभी

Ans. – (3)

Q10 – Third Generation का समय काल था.

  1. सन् 1955 से 1964 तक
  2. सन् 1964 से 1975 तक
  3. सन् 1975 से 1990 तक
  4. सन् 1990 से अब तक

Ans. – (2)

Q11 – ब्लेज पास्कल की एडिंग मशीन को क्या कहते हैं?

  1. सोरोबरन
  2. पास्कलाइन
  3. डिफरेंज इंजन
  4. एनालिटिकल इंजन

Ans. – (2)

Q12 – पूर्णरूपेण स्वचालित गणना करने वाले प्रथम यंत्र का क्या नाम था?

  1. यूनिवर्सल ऑटोमैटिक कंप्यूटर
  2. ए. बी. सी. इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर
  3. ऑटोमेटिक सिक्वेन्स कंट्रोलड कैलकुलेटर (Mark-I)
  4. इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इंटीग्रेटर एवं कैलकुलेटर (ENIAC)

Ans. – (3)

Q13 – जनगणना के लिए पंचकार्डों का प्रयोग किया गया था.

  1. कंप्यूटर में
  2. कैलकुलेटर में
  3. कुंजिपटल यंत्र में
  4. होलेरिथ सेन्सस टैब्यूलेटर में

Ans. – (4)

Q14 – First Generation के कंप्यूटरों में क्या लगा होता था?

  1. IC Chip
  2. Transistor
  3. Vacuum Tube
  4. उपयुक्त सभी

Ans. – (3)

Q15 – Binary Code को क्या कहते हैं?

  1. मशीनी भाषा
  2. एसेम्बली भाषा
  3. हार्ड लेबल भाषा
  4. प्रोसीजन ओरीएन्टेड भाषा

Ans. – (1)

Q16 – सबसे पहला Electronic Computer का नाम क्या था?

  1. मार्क-II
  2. अबेकस
  3. ए. बी. सी.
  4. आस्केन तथा मार्क-I

Ans. – (3)

Q17 – Digital Computer किस सिद्धान्त पर कार्य करता हैं?

  1. मापन
  2. गणना
  3. लॉजिकल
  4. उपयुक्त में से कोई नहीं

Ans. – (2)

Q18 – Computer के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका हैं?

  1. चार्ल्स बैबेज
  2. होलेरिथ
  3. वाँन न्यूमान
  4. ब्लेज पास्कल

Ans. – (3)

Q19 – सर्वाधिक शक्तिशाली Computer हैं.

  1. Micro Computer
  2. Super Computer
  3. उपयुक्त दोनों
  4. इनमे से कोई नहीं

Ans. – (2)

Q20 – निम्नलिखित में सबसे तेज कौन-सा हैं?

  1. RAM
  2. Registers
  3. Cache
  4. CD-ROM

Ans. – (2)

Q21 – सामान्य रूप से इस्तेमाल किए जाने वाला कंप्यूटर हैं.

  1. Digital Computer
  2. Analog Computer
  3. Optical Computer
  4. Hybrid computer

Ans. – (1)

उम्मीद करते है आपको हमारी यह लेख Generation of Computer in hindi, कंप्यूटर की पीढ़ियां हिंदी में जरुर पसंद आयी होगी. अब कंप्यूटर की पीढ़ियों (Generation of Computer) को अच्छे से समझ गए होगे.

अगर आपको हमारी यह लेख Generation of Computer in hindi पसंद आयी हो. या आपको कुछ सीखने को मिला हो. तो आप अपनी प्रसन्नता जाहिर करने के लिए इस लेख को सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कर सकते हैं. धन्यवाद.

5 thoughts on “Generation of Computer in hindi । कंप्यूटर की पीढ़ियां हिंदी में”

  1. Everything is very open with a precise clarification of the challenges. It was really informative. Your website is useful. Thanks for sharing!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top