WhatsApp Chat Lock in Hindi: दोस्तों क्या आप WhatsApp पर अपने किसी फ्रेंड या गर्लफ्रेंड से किए गए Personal Chat को लेकर परेशान रहते हैं? क्या आपको यह डर लगा रहता है कि कोई आपका पर्सनल चैट पढ़ ना ले. तो अब आपको डरने या परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं हैं. क्यों की अब आप WhatsApp Chat Lock फीचर की मदद से किसी भी एक व्यक्ति से किए गए Chat को बहुत ही आसानी से Lock कर सकते हैं. इस लेख में हम यही सीखने वाले है की Whatsapp chat lock kaise kare?
लोगों की निजता का सम्मान हो सके. इसी कारण Whatsapp ने Chat Lock फीचर को अपने एप में जोड़ा हैं. इस फीचर की मदद से अब WhatsApp पर लोगो को ज्यादा प्राइवेसी और सिक्योरिटी कंट्रोल का अहसास होगा. क्यों की अब कोई भी Whatsapp User अपनी Chat को एक अलग फोल्डर में छिपाकर रख सकता हैं और उस फोल्डर को सिर्फ मोबाइल पासवर्ड या बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के द्वारा ही एक्सेस किया जा सकेगा.
इतना ही नहीं जब आप किसी भी व्यक्ति के Chat या Group Chat को Lock कर देते हैं. तो उस नंबर से जब भी कोई Message आएगा. तो वह मेसेज नोटिफिकेशन के प्रिव्यू में भी नहीं दिखेगा. उस मेसेज के बारे में कुछ भी पता नहीं चलेगा. लेकिन वह सारा मेसेज आपके ‘Locked Chats’ फोल्डर में Save हो जाएगा. तो चलिए सिख लेते है की व्हाट्सऐप चैट को लॉक करने का तरीका क्या हैं? Whatsapp chat ko lock kaise kare?
WhatsApp Chat Lock Kaise Kare?
व्हाट्सऐप चैट लॉक करने के लिए सबसे पहले आप अपने फ़ोन में WhatsApp App ओपन करें और फिर उस व्यक्ति के कॉन्टेक्ट को ओपन करें. जिसके द्वारा किए गए WhatsApp Chat को आप Lock करना चाहते हैं.
अब उस व्यक्ति के कॉन्टैक्ट या ग्रुप के Profile Name पर क्लिक करें.
यहाँ जब आप थोड़ा सा स्क्रोल डाउन करके नीचे आएंगे. तो डिस्पीरियंग मैसेजेज के जस्ट नीचे आपको ‘Chat Lock’ का विकल्प दिखेगा. आप उस विकल्प पर टैप कर दें.
अब आपको यहाँ Lock this chat with fingerprint के सामने दिख रहे बटन को ऑन कर देना हैं. ऐसे करते ही WhatsApp आपसे आपका Fingerprint वैरिफाई करने को कहेगा. इसलिए अब आप अपने फ़ोन के सेंसर पर अपना Fingerprint लगाकर Verify कर ले.
आपका Fingerprint Verify होते ही उस कॉन्टेक्ट की WhatsApp Chat Lock हो जाएगी. अब आपके अलावा उस कॉन्टेक्ट को कोई भी नहीं खोल पाएगा. इस तरह आप किसी का भी व्हाट्सऐप चैट लॉक कर सकते हैं.
व्हाट्सऐप चैट लॉक कैसे करे? को और अच्छे से समझने के लिए आप निचे दिए गए विडियो को अवश्य देखे.
Locked WhatsApp Chat को कैसे पढ़ें और सन्देश भेजे?
Locked हुए व्हाट्सऐप चैट को पढ़ने के लिए आपको WhatsApp के Home Page पर आकर Chats List को थोड़ा सा नीचे की तरफ स्क्रॉल डाउन करना है.
Chat लिस्ट को नीचे की तरफ स्क्रॉल डाउन करते ही आपके सामने Locked Chats नाम का एक फोल्डर सबसे उपर आ जाएगा. अब आप उस Locked Chats के विकल्प पर टैप करें.
Locked Chat के Folder को खोलने के लिए अब आप अपना Fingerprint Scan दर्ज करें.
आपके फिंगरप्रिंट लगाते ही Locked Chat का Folder ओपन हो जाएगा. जिसमें आपके द्वारा Lock किए गए सभी कॉन्टेक्ट सामिल होगे.
आप जिस भी कॉन्टेक्ट से चैटिंग इत्यादि करना चाहते हैं, उस पर टैप करें और आप नॉर्मली पहले जैसे चैटिंग करते है. वह करना शुरु कर दे.
WhatsApp Locked Chat को Unlock कैसे करें? How to unlock WhatsApp chat?
WhatsApp चैट को Unlock करने लिए आपको सबसे पहले Locked Chats के फोल्डर में जाना है और फिर उस व्यक्ति के Chat को चुनना हैं. जिसे आप अनलॉक करना चाहते हैं.
अब आप पहले के ही तरफ उस व्यक्ति के Profile Name पर टैप करें और फिर नीचे की तरफ स्क्रॉल डाउन करके Chat Lock ऑप्शन को चुनें.
यहां आपको Lock this chat with fingerprint के सामने दिख रहे ऑन हुए बटन को वापस से ऑफ कर देना है.
ऐसा करते ही उस व्यक्ति का चैट Locked फोल्डर से बाहर निकल जाएगी. इस तरह आप Locked हुए WhatsApp चैट को Unlock कर सकते हैं.
WhatsApp Locked Chat को Unlock कैसे करें? को और ज्यादा अच्छे से समझने के लिए आप नीचे दिए गए विडियो को देखकर भी समझ और सीख सकते हैं.
व्हाट्सऐप चैट लॉक फीचर के फायदे
- व्हाट्सऐप चैट लॉक बहुत ही सिक्योर पासवर्ड प्रोटेक्टेड फीचर है. इसका इस्तेमाल करके व्हाट्सऐप यूज़र अपनी निजता को सुरक्षित रख सकते हैं.
- इस फीचर की मदद से आप एक साथ कई लोगों के Chats को सुरक्षित Lock कर सकते हैं.
- व्हाट्सऐप चैट को लॉक करने के बाद वे सभी कॉन्टेक्ट एक ही फोल्डर में जाकर सेव हो जाते हैं.
- Locked Chat का फोल्डर आपके फिंगरप्रिंट या पासवर्ड के बिना खोला नहीं जा सकता हैं.
- Locked हुए कॉन्टेक्ट्स के Chat की नोटिफिकेशन किसी को नहीं दिखेगा.
नोट:-
आप जिस पर्सनल नंबर या ग्रुप चैट्स को Lock करेंगे. उनसे आने वाली कॉल्स लॉक नहीं होंगी. इसके अलावा यदि आपका WhatsApp अकाउंट किसी दूसरे डिवाइसेज जैसे की Desktop से लिंक है. तो वहां पर Chats को Lock नहीं किया जा सकेगा. अच्छी बात यह है की आप जिस भी Whatsapp User के Chat को Lock करेंगे. उस यूजर को इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चलेगा.
आपको बता दे की WhatsApp Chat Lock फीचर Android Smartphone और ios वाले Apple iPhone दोनों पर ही काम करेगा. लेकिन यह फीचर फिलहाल डेस्कटॉप पर काम नहीं करेगा.
उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की whatsapp chat par lock kaise lagaye? यदि आपको यह जानकारी whatsapp chat lock kaise kare? पसंद आया हैं. तो आप इस लेख को सोशल मीडिया साइट्स पर अवश्य शेयर करें.
Leave a Reply