Email Address kya hota hai? Email kya hai? Email का अर्थ “Electronic Mail” होता हैं। यानी Electronic माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान करना। Email की मदद से कोई भी व्यक्ति network से जुड़े किसी भी दूसरे व्यक्ति को electronic माध्यम से सन्देश भेज सकता हैं तथा उसका सन्देश प्राप्त भी कर सकता हैं.
दरअसल पहले साधारण डाक से सन्देश का आदान-प्रदान करने में काफी समय लग जाता था और सन्देशों के गोपनीयता तथा सुरक्षा का खतरा भी बना रहता था. इसके अलावा सही समय पर सन्देश नहीं पहुँचने की वजह से लोगों का बना बनाया काम भी खराब हो जाता था.
लेकिन Email ने इस कार्य को बहुत ही सरल बना दिया हैं. अब सन्देशों या सूचनाओं को Electronic रूप से computer पर तैयार किया जाता हैं. फिर उन्हें इलेक्ट्रॉनिक संचार माध्यमों द्वारा भेज दिया जाता हैं. इस प्रक्रिया की मदद से किसी एक व्यक्ति द्वारा भेजा गया सन्देश दुसरे व्यक्ति के पास कुछ ही सेकंडो में पहुँच जाता हैं.
आप email में text, images, files को attachments करके किसी specific person को send कर सकते हैं. दुनिया में सबसे पहले Ray Tomlinson द्वारा सन 1971 में e-mail भेजा गया था. इस लिए उन्हें e-mail का जन्मदाता कहा जाता हैं.
आज ज्यादातर लोगों के पास अपना ख़ुद का एक Email Address हैं. लेकिन उन्हें Email Address क्या होता हैं? Email Address का उपयोग क्या हैं? Email Address से क्या फायदे और नुकसान होते हैं? इसकी पूरी जानकारी नहीं होती हैं. तो चलिए जान लेते है की Email Address kya hota hai? Email Address क्यों जरूरी हैं?
Email Address kya hota hai? Meaning of Email Address in Hindi
इन्टरनेट की दुनिया में Email Address हर एक विशिष्ट व्यक्ति का ऑनलाइन पता होता हैं. जिस प्रकार यदि आपके घर मुझे कोई LETTER SEND करनी हैं. तो मैं लेटर पर आपके घर का पता लिख कर सेंड कर दूंगा. ताकि वह लेटर आपके घर तक आसानी से पहुँच जाए.
ठीक उसी प्रकार इन्टरनेट की दुनिया में letter send और receive करने के लिए भी एक पता होता हैं. ताकि आप उस पते पर अपना letter प्राप्त कर सके और उसी पते से किसी विशिष्ट व्यक्ति को letter send कर सके. बस इतना समझ लीजिये उसी पते को Email Address कहा जाता हैं.
जैसे हर एक व्यक्ति की अपनी अलग पहचान होती हैं. उसी प्रकार हर एक व्यक्ति का अपना Email Address भी अलग-अलग होता हैं. इंटरनेट पर Email Address का Format तो एक ही हैं. लेकिन यह दो part में divide होता हैं. पहला पार्ट Username का हैं. जो हर व्यक्ति का अलग-अलग होगा. दूसरा part ईमेल प्रोवाइड करने वाली कंपनी का Domain Name होता हैं. जैसे जीमेल, याहू या हॉटमेल इत्यादि.
जब दोनों पार्ट को मिला देंगे. तो आपका email address कुछ निम्न प्रकार का दिखेगा.
यदि आप भी online message send और receive करना चाहते हैं. तो आपके पास अपना खुद का एक ईमेल एड्रेस होना जरूरी हैं. आप ईमेल एड्रेस जीमेल, याहू या हॉटमेल जैसे पोपुलर साइट्स पर जाकर free में बना सकते हैं. वैसे मैंने गूगल पर e mail id kaise banaye? की पूरी जानकरी इस लेख में बता दी हैं. इस लेख को पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से अपना gmail account create कर पाएगे.
Email Address क्यों जरूरी हैं?
आज के आधुनिक युग में हर कोई internet से जुड़ा हुआ है और जो लोग नहीं जुड़े है, वे आने वाले समय में जुड़ ही जाएंगे। क्यों की आने वाले समय की कल्पना बिना इन्टरनेट के नहीं की जा सकती हैं.
आप खुद ही देख लीजिए कोई भी ऑनलाइन काम के लिए Email id मांगी जाती हैं. चाहे social media पट अकाउंट create करना हो, bank account open करवाना हो या फिर ऑनलाइन train या aeroplane की टिकट बुक करवाना हो. सभी जगहों पर Email Address की जरूरत पड़ती हैं.
यदि आप एक Android Phone User हैं. तो बिना Gmail के Email ID से लॉग इन किए आप Play Store से कोई भी App अपने फ़ोन में इनस्टॉल नहीं कर सकते हैं। उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की हर व्यक्ति के लिए Email Address क्यों जरूरी हैं?
Email कैसे काम करता है?
Email SMTP प्रोसेस पर काम करता हैं. दरअसल जब आप किसी यूजर को mail send करते है. तो mail send करने वाले user का email server receiver के email server का जांच करता हैं. जब उसे receiver का email server मिल जाता हैं. तो मेल सेंड करने वाले का email server message को receiver के पास deliver कर देता है। इस प्रकार email work करता हैं.
Email में क्या भेज सकते हैं?
- ईमेल का इस्तेमाल पहले Text Messages send करने के लिए होता था. लेकिन वर्तमान समय में हम Email के साथ files भी attach करके सेंड कर सकते हैं. जैसे कोई Picture, Video, PDF, Word या Excel Document इत्यादि.
- लेकिन security issues की वजह से आप कुछ प्रकार के Files Send नहीं कर सकते हैं. जैसे की .exe files. इस file को send करने से पहले आपको उसे .zip file में convert करना होगा. उसके बाद आप उस .zip file को e-mail द्वारा send कर सकते हैं.
- इसके अलावा आप जो फाइल Emails द्वारा Send करते हैं. उन Files के size पर restriction होता है. जैसे की Gmail की मदद से आप में 25 Mb तक की File Size सेंड कर सकते हैं.
Email के फायदे क्या हैं?
- ईमेल की मदद से आप free में message send और receive कर सकते हैं. मेल करने के लिए आपका smartphone या computer बस internet से जुड़ा होना चाहिए.
- Email से भेजा गया message सेकंडो में deliver हो जाता हैं. जिसके कारण किसी दूसरे व्यक्ति के साथ communicate करना बहुत ही सरल हो जाता हैं.
- Internet connection की मदद से आप Email को कहीं से भी access कर सकते हैं.
- Email द्वारा बस एक click में कई users को एक साथ message send किया जा सकता हैं. जिसके कारण हमारा काफी समय बच जाता हैं.
- Email को Privacy और Security के लिहाज से भी काफी अच्छा माना जाता हैं. क्यों ईमेल द्वारा भेजा गया सन्देश Physical Mails की तुलना में ज्यादा सुरक्षित होते हैं.
- Email द्वारा किए गए सभी conversation मेल बॉक्स में save रहते हैं. जिसे आप जरूरत पड़ने पर कभी भी एक record की तरह देख सकते हैं.
Email के नुकसान क्या हैं?
- बिना Internet Connection के Mail Send नहीं किया जा सकता हैं.
- Emails द्वारा सभी प्रकार के Files फोर्मेट सेंड नहीं किया जा सकता हैं.
- ईमेल द्वारा large file size सेंड नहीं किया जा सकता हैं. क्यों की file size की एक limit fix होती है.
- हमारे मेल बॉक्स में कुछ email messages ऐसे भी आ जाते हैं. जिनमें virus होता है. जिसके कारण हमारे personal data का गलत इस्तेमाल भी हो सकता हैं.
कुछ पोपुलर ईमेल प्रोवाइडर कंपनीयों के नाम
मार्केट में वैसे तो बहुत सारी ईमेल सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनियाँ मौजूद हैं. लेकिन उनमें कुछ ऐसी कंपनियाँ भी हैं. जिनका इस्तेमाल आज हर एक internet user कर रहा हैं. उन कंपनियों के नाम निम्न हैं.
G-mail (जी-मेल)
जी-मेल Google द्वारा प्रदान की जाने वाली मुफ्त सेवा हैं. कुछ प्रमुख स्थानों पर इसे गूगल मेल भी कहा जाता हैं. वर्ष 2004 में गूगल द्वारा सर्वप्रथम इस सेवा को आम लोगों के लिए शुरू की गयी थी. इस सेवा का लाभ कोई भी यूजर उठा सकता हैं. विश्व की लगभग तिहाई से ज्यादा जनसंख्या जीमेल का उपयोग कर रही हैं.
Yahoo Mail (याहू मेल)
यह भी जी-मेल के समान ही message को इस विशेष mail id द्वारा किसी दूसरे user के mail id तक भेजने की प्रक्रिया हैं. Yahoo भी काफी पोपुलर ईमेल सेवा हैं.
इस लेख ने आपको सिखाया Email Address kya hota hai? अब आपने ईमेल एड्रेस की पूरी जानकारी विस्तृत रूप में प्राप्त कर ली हैं. उम्मीद करता हूँ Email Address क्या होता है? Email Address क्यों जरूरी हैं? Email कैसे काम करता हैं? के विषय में अच्छे से जान लिया हैं.
यदि आपको यह जानकारी “Email Address kya hota hai in hindi” पसंद आई हो या आपके लिए यह जानकारी उपयोगी रहा हो. तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ social sites पर जरूर शेयर करें. ताकि आपके दोस्त भी Email Address के विषय में अच्छे से जान जाए.
Leave a Reply