वर्ल्ड वाइड वेब को संक्षेप में ‘WWW’ अथवा ‘Web’ भी कहा जाता हैं. यह एक ऐसा system हैं. जिसके द्वारा internet के किसी भी Server में Store Information (Data) को Client Machine से Access कर उसे देखा जा सकता हैं. आज की यह लेख आपको विस्तारपूर्वक सिखाएगी की www kya hai? What is www in Hindi?
Web अथवा WWW का विकास सन 1989 में Switzerland की CERN भौतिक लैब में किया गया था. शुरुआत में इसका प्रयोग Computer Network पर उपस्थित Research सम्बन्धी जानकारियों और फाइलों को प्राप्त करने, read करने तथा खोजने के लिए किया जाता था.
लेकिन इसकी बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए सन 1993 के अन्त में ‘WWW’ को एक Software के रूप में विकसित कर बाजार में उतार दिया गया. जो Windows Operating System पर चलता था. इसकी मदद से बहुत ही सफलतापूर्वक इन्टरनेट पर मौजूद जानकारियों को एक्सेस किया जाता था.
World Wide Web एक विशाल इनफार्मेशन का Database हैं. जिसमें प्रत्येक इन्फार्मेशन एक दूसरे इनफार्मेशन से जुड़ा हुआ हैं. चलिए अब आपको www kya hai? What is www in Hindi? के विषय में पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान किए देते हैं.
WWW क्या हैं? What is WWW in Hindi
www ka full form “World Wide Web” हैं. यह Hypertext पर आधारित distributed information system हैं. World Wide Web का विकास Computer scientist “Tim Berners-Lee” ने 1989 में किया था.
WWW और Internet दोनों अलग हैं. लेकिन ये दोनों एक दूसरे पर आश्रित हैं. पढ़े – इन्टरनेट क्या होता है? WWW इन्टरनेट के द्वारा आपस में जुड़े hyper-text document आदि को एक साथ Web Browser पर दर्शाता हैं. Web Page में text, images, videos तथा multimedia को link करके उन्हें Navigate किया जाता हैं.
World Wide Web में multi location files को हजारों computers पर store किया जाता हैं. जिसे web browser कहा जाता हैं. WWW की help से Internet Resources को आसानी से Access किया जाता हैं. इसे इंग्लिश कमांड द्वारा एक पेज से दूसरे पेज पर लाया जा सकता हैं. इसकी मदद से आप इन्फार्मेशन को देख सकते हैं.
दरअसल यह एक type का database हैं. जो पूरे world में फैला हुआ हैं. User इसी के माध्यम से इन्फार्मेशन को प्राप्त करते हैं. WWW में पहले केवल लिखित इन्फार्मेशन होती थी. लेकिन अब इमेज, साउंड इत्यादि सब आ गई हैं.
www को और अच्छे से समझने के लिए आपको सबसे पहले दो टर्म Distributed Information System/Data System और Hypertext से भली-भाती परिचित होना जरूरी है. आइए इन दोनों terms में विषय में विस्तारपूर्वक जानते हैं.
1. Distributed Information System/Data System
उदाहरण के लिए मान लीजिए किसी ऑफिस का सारा data 200 files में store है. उस ऑफिस में कुल 10 computers हैं. जो network की मदद से एक-दूसरे के साथ जुड़े हैं. अब इन 200 files को दो प्रकार से store किया जा सकता हैं.
पहला तरीका है की सभी files को एक ही computer में स्टोर कर दिया जाए. जिससे की अन्य सभी computers उस कंप्यूटर को access कर files का इस्तेमाल कर सके. इस प्रकार से data store करने की प्रक्रिया को Centralized Data Base System कहा जाता हैं.
दूसरा तरीका यह हो सकता है की प्रत्येक computer में कुछ files store कर दी जाए. मान लीजिए 200 files को प्रत्येक कंप्यूटर में 20 files के हिसाब से रख दिया जाए. फिर जिस computer को जिस file की आवश्यकता होगी. वह उस कंप्यूटर को access कर files प्राप्त कर ले.
अब इस प्रकार की प्रक्रिया में Data यानी Information एक कंप्यूटर अथवा स्थान पर store न होकर अनेक computers में वितरित रहती हैं. इस लिए इस प्रक्रिया को ‘Distributed’ अथवा ‘Distributed Database’ सिस्टम कहते हैं.
इसी तरह internet पर मौजूद सारा data अथवा information एक server में store ना होकर अनेकों ‘Server’ मशीन में वितरित रहती हैं. लेकिन आम users को इस बात का अहसास तक नहीं होता हैं.
2. Hypertext
जैसा की अब आपने जान लिया है की Web सिस्टम में data यानी information इन्टरनेट से जुड़े अनेक server मशीन में वितरित रहती हैं. जब कोई user अपने क्लाइंट मशीन से web का data access करता हैं. तो वह data ‘client’ मशीन के screen पर एक document या page के रूप में हमारे सामने आ जाती हैं.
Hypertext शब्द कुछ ऐसी तकनीक को सामूहिक रूप से संबोधित करता हैं. जिसका उपयोग data अथवा information को ‘client’ मशीन की screen पर प्रस्तुत करने तथा देखने के लिए किया जाता हैं.
Hypertext Data प्रस्तुतीकरण में दो चीज़ें सम्मिलित होती हैं. पहला document अथवा page, जिस पर डाटा यानी इन्फार्मेशन दिखता हैं. दूसरा है ‘Link’ जो किसी एक data page से दूसरे data page पर पहुँचाने का काम करता हैं.
दरअसल यह Hypertext Page ही Web Page कहलाता हैं. जिस पर बने लिंक के माध्यम से अनेक Web Page आपस में जोड़े जाते हैं और सामूहिक रूप से Website का निर्माण करते हैं. इस लिंक को ‘Hyper Link’ कहते हैं. Internet पर मौजूद सभी Websites इसी वेब के अंग हैं.
Websites और Web Page की अवधारणा
वह page अथवा document जिस पर ‘WEB’ सिस्टम की कोई information अथवा data प्रस्तुत किया जाता है. उसे Hypertext Page अथवा Web Page कहते हैं. एक Web Page पर किसी Server विशेष का Data बहुत ही अच्छे तरह से प्रस्तुत होता हैं. यह डाटा text, graphics, audio इत्यादि किसी भी रूप में हो सकता हैं.
एक Web Page पर Data के साथ-साथ कुछ Link भी होते हैं. जिनके उपर क्लिक कर आप उस link से जुड़े अन्य Hypertext Page पर जा सकते हैं. इस प्रकार Hypertext तकनीक की मदद से एक पेज से अनेक पेज आपस में लिंक रहते हैं. Web Page को बनाने के लिए HTML और हाइपरमीडिया जैसी langue का इस्तेमाल होता हैं.
HTML (Hypertext Markup Language)
HTML एक Computer Programming भाषा हैं. इसकी मदद से Web Page का निर्माण किया जाता हैं. वेब पेज पर डाटा को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत करने के लिए HTML का प्रयोग किया जाता हैं.
HTML द्वारा आप अक्षर, फॉण्ट, इमेजेज, हैडिंग, विभिन्न Colors तथा Hypertext Link इत्यादि का प्रयोग कर Web Page का निर्माण कर सकते हैं. दो या दो से अधिक Web Page या Websites को Link के द्वारा जोड़ने की सुविधा HTML द्वारा ही प्राप्त होती हैं. इस लिए इसका नाम Markup Language हैं. HTML के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप HTML क्या हैं और कैसे सीखे? के इस लेख को जरूर पढ़े.
Website क्या है?
आपस में जुड़े हुए अनेक web pages के समूह से एक ‘Website’ का निर्माण होता हैं. Website को ‘इन्टरनेट साइट’ भी कहा जाता हैं. वेबसाइट को उसके address, जिसे URL कहते हैं की मदद से access किया जाता हैं.
प्रत्येक website का एक Name (Address) होता है. जिसकी मदद से उस वेबसाइट को पहचाना जाता हैं. उदाहरण के लिए आप मेरे वेबसाइट hinditok.com को देख सकते है. ब्राउज़र में जब कोई वेबसाइट ओपन होती है. तो सर्वप्रथम कंप्यूटर स्क्रीन पर उस website का मुख्य page open होता है.
वेबसाइट के मुख्य पेज पर प्रत्येक link से कोई न कोई Hypertext Page जुड़ा रहता हैं. एक वेबसाइट के किसी web page पर अन्य website के link भी हो सकते हैं. एक वेबसाइट पर प्रस्तुत की गई सभी जानकारी सामान्यतः आपस में सम्बन्धित होती हैं. मतलब किसी विशेष व्यक्ति, क्षेत्र, संस्थान, व्यवसाय आदि से सम्बन्धित होती है.
जैसा की आप जान चुके है की www या web एक hypertext पर आधारित वितरित information व्यवस्था हैं. Web System में information का विशाल भण्डार हजारों ‘Server’ मशीन में वितरित होती हैं. जिन्हें hypertext तकनीक द्वारा access किया जाता है.
Web Server क्या है?
Web सिस्टम में data यानी information अनेक Server Machines में वितरित रहती हैं. Web सिस्टम के इन सर्वर को ‘Web Server’ कहते है. वेब सर्वर एक ऐसा कंप्यूटर मशीन है. जिसमें store data/information को web page या website की मदद से client machine पर देखा जा सकता है.
प्रत्येक ‘Web Server’ का एक Unique IP Address तथा Name होता है. जिसके द्वारा Server को Access किया जाता है. अगर उदाहरण की बात करें. तो जब आप Google में कोई जानकारी Search करते है. तो Google के Website का Web Server आपको उस जानकारी से जुड़े कई सारे Result दिखता है. यही Web Server का काम होता है.
Web Browser क्या है?
जैसा की आपने जाना web server में data store होती है और उस data को website की मदद से देख सकते है. लेकिन अब सवाल यह उठता है की उस data अथवा website को हमारे कंप्यूटर तक पहुँचाने का काम कौन करता है? तो इस सवाल का जवाब ‘Web Browser’ है.
Web Browser एक Application Software Program हैं. जो Web Server एवं Client Machine के मध्य Interface का काम करता है. इतना समझ लीजिये Web Browser के बिना World Wide Web के बारे में सोच ही नहीं सकते है.
Web Browser प्रोग्राम विंडो में एक जगह दी रहती है. जहाँ Website अथवा Web Page का URL लिखा जाता है. URL को आप Website या Web Page का Address भी कह सकते है. URL क्या होता हैं और काम कैसे करता है? की विस्तृत जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी.
इन्टरनेट पर किसी Website या Web Page को देखने के लिए आपको उस वेबसाइट का URL Web Browser में टाइप करना होता है. उसके बाद Web Browser की यह जिम्मेदारी होती है की INTERNET के जिस WEB SERVER पर वह Website या Web Page STORE है. उसे खोजकर Access करे हमारे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाए.
उम्मीद करते है अब आपने सिख लिया है की www kya hai? What is www in Hindi? आपके मन में अभी भी वर्ल्ड वाइड वेब ‘WWW’ को लेकर कोई सवाल हैं. तो आप नीचे comment करके पूछ सकते है. यदि वर्ल्ड वाइड वेब (www in hindi) की यह जानकारी आपको पसंद आई हो. तो आप “What is www in Hindi” लेख को अपने सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें.
Leave a Reply