यदि आप इमेज Copyright Claim से बचना चाहते हैं. तो आपको Royalty Free Images download यानी Copyright Free Images download कैसे करें? का ज्ञान होना जरूरी हैं. इसलिए आज का यह लेख Copyright Free images download कराने वाली Top 5 Websites पर आधारित हैं.
यदि आप Google से डायरेक्टर किसी Images को download करते हैं. तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. क्यों की ऐसा करने से आप कभी भी Copyright Claim के चक्कर में फंस सकते हैं और आपको जुर्माना भी चुकाना पड़ सकता हैं. इसलिए Copyright Claim से बचने के लिए आपको Copyright Free यानी Royalty Free Image Download करके इस्तेमाल करना होगा. हालाँकि गूगल से भी Copyright Free Image Download करने का एक तरीका हैं. उस तरीके के बारे में भी हम इस लेख में सीखने वाले हैं.
एक Blogger तथा Youtuber को हमेशा images की जरूरत पड़ती रहती हैं. क्यों की इमेजेज ही हमारे Blog (Website) तथा YouTube Thumbnail को attractive बनाते हैं. जिसे देखकर visitors भी हमारे ब्लॉग की तरफ आकर्षित हो जाते हैं. जिस कारण हमें अपने ब्लॉग के लिए copyright free images download की जरूरत पड़ती हैं.
Copyright Images means ऐसे images जिनका Commercial Use नहीं किया जा सकता हैं. उनका इस्तमाल करने के लिए आपको उन Image का Copyrights खरीदना पड़ता हैं. यानी की वह Image जिस भी मालिक या Website Owner का हैं. उन्हें आपको पैसे देकर खरीदना होगा.
जानकारी के अभाव में अकसर लोग Google से image download कर लेते हैं. लेकिन आपको बता दे की Google से आप जो Image Download करते हैं. उनमें ज्यादातर Copyright Images ही होते है. वैसे आप Google से भी Copyright free images download hindi कर सकते हैं. लेकिन Google से Copyright free images डाउनलोड करने का एक ट्रिक हैं. चलिए सबसे पहले आपको उस ट्रिक के बारे में बता देते हैं.
गूगल से Copyright Free Image कैसे Download करें?
Google से Copyright free images download करने के लिए आपको Tools>> Usage Rights फिर Creative Commons Licenses आप्शन को select करना होगा. नीचे दिख रहे स्क्रीनशॉट को आप देखकर और अच्छे से समझ सकते हैं.
इस ट्रिक की मदद से आप गूगल से Copyright Free Image Download कर सकते हैं. लेकिन प्रॉब्लम यह होती है की जब आप इस ट्रिक द्वारा Google से image download करेंगे. तो आपको images की variety (विविधता) नहीं मिलती हैं. आपको बस कुछ गिने चुने ही images download करने को मिलेंगे.
ऐसे में हमें Copyright Free Image Download करने के लिए दूसरे Websites का सहारा लेना पड़ता हैं. इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी Websites मौजूद हैं. जो हम सभी के लिए Copyright Free Images उपलब्ध कराती हैं. आज के इस पोस्ट में आप उन्हीं में से Copyright Free Image Download Karne Ke Top 5 best Websites के बारे में जानने वाले हैं. जो इन्टरनेट और लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. यकीन मानिए इन साइट्स का इस्तेमाल हर एक बड़े blogger और youtuber करते हैं.
कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कैसे करे? (Top 5 Websites)
आइए एक-एक करके हम कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड करने वाली टॉप 5 वेबसाइट्स के बारे में जान लेते हैं. वैसे यदि आपने अभी तक अपना ब्लॉग या वेबसाइट नहीं बनाया हैं. तो इस लेख की मदद से आप सीख सकते है की पैसे कमाने वाला Blog या Website कैसे बनाए?
Royalty Free Images डाउनलोड करने के लिए Pixabay एक बहुत ही बेहतरीन वेबसाइट हैं. इस वेबसाइट पर आपको हर एक केटेगरी के लिए एक से बढ़ कर एक High Resolution वाले Stock Pictures मिल जाएंगे।
Pixabay से आप Free Stock Images डाउनलोड करने के साथ-साथ Free में ही Sound Effect, Vector, Illustration, Music और Videos भी डाउनलोड कर सकते हैं. जिनका इस्तेमाल आप कही भी बेफ्रिक होकर कर सकते हैं.
Pixabay वेबसाइट Free में high resolution images डाउनलोड करने का एक ऐसा पोर्टल हैं. जहाँ आपको 1.5Mb से भी अधिक साइज़ के Copyright Free Photos/Images मिल जाते हैं. जिनका use आप अपने ब्लॉग (वेबसाइट) या YouTube Thumbnail में बिना डरे कर सकते हैं. क्यों की इन images पर किसी भी तरह का कोई भी Copyright Claim नहीं आने वाला हैं.
यह वेबसाइट आपको Paid Images भी Suggest करती हैं. यदि आपको उनके द्वारा Suggest किया गया कोई Paid Images पसंद आता हैं. तो आप मात्र कुछ पैसे Pay करके उन Images को खरीद भी सकते हैं.
Pexels एक बहुत ही लोकप्रिय और जाना-माना वेबसाइट हैं. इस पोर्टल पर हर दिन हजारों की संख्या में Copyright Free Images अपलोड किए जाते हैं. इस वेबसाइट से आप अपने मन पसंद का कोई भी Free Image search करके download कर सकते हैं और उन images का इस्तेमाल अपने Blog या Website पर कर सकते हैं.
Pexels भी हमें Pixabay के ही भाती Non Copyrighted HD Images एवं Video Clip डाउनलोड करने की अनुमति प्रदान करता हैं. आपको यह जानकार खुशी होगी की इस वेबसाइट पर दुनिया भर के Best Photographer अपने Images Upload करते हैं.
Pexels की एक खास बात यह भी है की यहाँ हर महीने Photo Challenge होता हैं. जिसमें आप अपने Images/Photos को Upload करके Prizes भी जीत सकते हैं. फोटोग्राफी में एक्सपर्ट लोगों के लिए पैसे कमाने का यह एक बहुत ही बेस्ट प्लेटफार्म हैं.
Pexels साईट का navigation भी अन्य साइट्स से थोड़ा भिन्न हैं. इसमें Categories को Sub-categories में बाटा गया हैं. जिस कारण image को browse करना काफी आसान हो जाता हैं. इसके अलावा आप यहाँ से Photos और Video को Horizontal, Vertical और Square फॉरमेट में डाउनलोड कर सकते हैं. यह वेबसाइट आपको बिलकुल Free में Without Copyright इमेज डाउनलोड करने की अनुमति देता हैं.
Unsplash भी एक बहुत ही बेहतरीन वेबसाइट हैं. इसे 2013 में बनाया गया था. इस website पर आपको Free Stock Images High Resolution के साथ मिल जाती हैं. बढ़िया Quality की Royalty Free Images download करने के लिए आप इस वेबसाइट को एक बार जरूर visit कर सकते हैं.
इस website पर आपको हर एक category जैसे की Films, Business, Fashion, Nature, People, Events इत्यादि की images मिल जाएगी. दरअसल Unsplash की साईट पर 70,000 से भी अधिक Pphotographer हैं। जो यहाँ Free में non copyrighted images share करते रहते हैं.
Unsplash की साईट पर आपको 5 Billion से भी अधिक copyright free photos/images मिल जाएंगे. जिन्हें आप अपने blog या website में बिना किसी टेंसन के इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस वेबसाइट पर भी आपको एक से बढ़ कर एक खूबसूरत Copyright Free Images मिल जाएंगे. Free Image Download करने के लिए यह website भी बेस्ट है. यहाँ आपको लगभग सभी Categories की Royalty Free Images मिल जाएगी.
Stocksnap.io वेबसाईट इस लिए भी खास हैं. क्यों की आप इसमें image को अपने मन मुताबिक edit भी कर सकते हैं. आप image को भिन्न-भिन्न resolution में download कर सकते हैं. इस website पर आपको nature, business, flower, love, office, people, food इत्यादि category के images मिल जाएंगे.
Top 5 Copyright Free Image Download करने वाली आखिरी वेबसाइट Gratisography.com हैं. इस website पर भी आपको असाधारण creative images देखने को मिल जाएंगे. कुछ images तो आपको ऐसे भी मिलेंगे. जिन्हें आपने किसी दूसरे वेबसाइट पर देखी भी नहीं होगी.
इस वेबसाईट की Creative Images, जो पूरी तरह से Copyright Free Images हैं. उन्हें आप डाउनलोड करके अपने blog, website या youtube videos में इस्तेमाल कर सकते हैं.
तो यह थे Top 5 Copyright Free Image Download करने वाली बेहतरीन वेबसाइट्स. लेकिन आपको यह भी अच्छे से पता होनी चाहिए की Copyright या Royalty Free Images क्या होती हैं? आइए इनके बारे में भी अच्छे से समझ लेते हैं.
Copyright Free या Royalty Free Images क्या होती हैं?
Copyright Free या Royalty Free Images उन्हें कहते हैं. जो हमें Free में उपलब्ध कराई जाती हैं. इन images का इस्तेमाल कोई भी बेफिक्र होकर अपने blog या youtube channel पर कर सकता हैं. इन इमेजेज पर Copyright Claim की दिक्कत परेशानी नहीं आती हैं.
सिंपल शब्दों में कहे तो इतना समझ लीजिए Free Stock Images पर Copyright की इशू नहीं आती है. Images हमारे blog या website को attractive बनाते है और इन्हीं की वजह से हमारे साईट को Rank होने में काफी मदद मिलती हैं. वैसे आप अपने ब्लॉग का नाम क्या रखें? को लेकर परेशान हैं. तो इस सवाल का जबाब आपको इस लेख में मिल जाएगा.
FAQ: Download Copyright Free Image hindi
Q1: क्या Copyright images को अपने blog, website या youtube channel पर use करना चाहिए?
जी बिलकुल भी नहीं करना चाहिए. क्यों Copyright images का इस्तेमाल करने से आपके ब्लॉग, website या youtube channel पर Copyright का Issue आ सकता हैं. इस लिए अच्छा होगा की आप Copyright images का इस्तेमाल गलती से भी ना करें.
Q2: क्या Copyright Free Images को अपने blog, website या youtube channel पर use कर सकते है?
जी हाँ, आप बिलकुल Copyright Free Images का use आपने ब्लॉग पोस्ट, website या youtube channel में कर सकते हैं.
Q3: Copyright Free Images Download कहाँ से करनी चाहिए?
आप copyright free images को Pixabay, Unsplash, Pexels, Gratisography, Stocksnap इत्यादि website से download कर सकते हैं. इस पोस्ट में आपने इन websites के विषय में अच्छे से जान भी लिया हैं.
Q4: क्या Royalty Free Images और Video का Use YouTube Video बनाने में किया जा सकता हैं?
हाँ बिलकुल, आप Royalty Free Images और Video का use YouTube Video बनाने के लिए कर सकते हैं.
Q5: क्या Copyright Free Images का use Web Designing में किया जा सकता हैं?
हाँ बिलकुल, आप Copyright Free Images का use Web Designing के लिए भी कर सकते हैं।
मुझे पूरी उम्मीद है की अब आपको Copyright Free Image क्या होती है? और Copyright free images download hindi कैसे करें? बहुत ही अच्छे से समझ आ गयी होगी. यदि आपको यह जानकारी Royalty Free Images download कहा से करें? पसंद आयी हो. तो आप इस लेख को सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर अवश्य करें.
Leave a Reply