अपने ब्लॉग का नाम क्या रखें? | Find Good Blog Name ideas in Hindi

किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का नाम उसकी पहचान यानी ब्रांड होती हैं. लोग उसी नाम से उस ब्लॉग या वेबसाइट को जानते और पहचानते हैं. ऐसे में यह बहुत जरूरी हो जाता है की आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नाम क्या रखें? तो ठीक है आज हम लोग यही जान लेते है की How to Find Good Blog Name ideas in Hindi. अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नाम क्या रखें?

किसी भी व्यक्ति को अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नाम बहुत सोच-समझ कर रखना चाहिए. क्यों की जब आप एक बार अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नाम रख देते है. तो कुछ समय बाद आप चाहकर भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नाम नहीं बदल पाते हैं. इसलिए अपने ब्लॉग का नाम (Name Of Blog) रखने से पहले आपको सोच विचार कर लेना चाहिए. ताकि आगे चलकर आपको पछताना ना पड़े.

जब कोई new blogger blogging start करते हैं. तो वह बिना सोचे समझे कुछ भी अपने blog ka name रख लेते हैं. लेकिन कुछ समय बाद जब उन्हें ऐहसास होता हैं की मेरे ब्लॉग का नाम कुछ और होना चाहिए था. तो उन्हें पछतावा होने लगता हैं.

यदि आप अभी अभी blogging की दुनियाँ में कदम रखा हैं. तो आप भी इसी गलती को ना दोहराए. अपने ब्लॉग का नाम रखने से पहले आपको कुछ इम्पोर्टेन्ट बातों को जरूरी ध्यान में रखना चाहिए. चलिए अब जान लेते है की अपने ब्लॉग का नाम क्या रखें? How to Find Good Blog Name ideas in Hindi?

How to Find Good Blog Name ideas in Hindi?

blog name ideas in hindi

ब्लॉग के लिए अच्छा नाम कैसे ढूंढें? इस लेख में मैं आपको Good Blog Name Find करने का मेरा सोच और तरीका क्या हैं? बताने वाला हूँ. मैं उन सभी 7 पॉइंट्स को नीचे शेयर कर रहा हूँ. जिसकी मदद से आप एक अच्छा डोमेन नाम प्राप्त कर सकते हैं. वैसे आप चाहे तो blog name find करने का अपना तरीका भी नीचे कमेंट करके बता सकते हैं.

1. अपने ब्लॉग का विषय चुनिए (Select Your Blog niche)

अपने ब्लॉग का नाम रखने से पहले आपको यह निर्णय लेना होगा की आप अपने ब्लॉग पर लोगो को क्या सिखाना चाहते हैं. यानी आप अपने ब्लॉग पर किस Niche (विषय) से सम्बंधित जानकारियाँ शेयर करना चाहते हैं.

जब आप यह निर्णय कर लेते है की आपका Blog किस Niche पर आधारित होगा. तो आपको अपने ब्लॉग का नाम उसी के इर्द गिर्द रखना होता हैं. ताकि लोगो को आपके ब्लॉग का नाम सुनकर ही यह पता चल जाए की आपका ब्लॉग किस विषय पर आधारित हैं.

2. अपने ब्लॉग का नाम कुछ हटकर रखे (Keep Your Blog Name Unique)

आपको अपने ब्लॉग का नाम कुछ हटकर रखना चाहिए. क्यों की जब आपके ब्लॉग का नाम दूसरों से अलग होगा. तो लोगो के दिमाग में आपके ब्लॉग का नाम छप जाएगा. इससे लोग आपके Blog का नाम सीधा टाइप करके आपके ब्लॉग को Visit करने लगेंगे.

जिस प्रकार जिन्दगी में सफलता पाने के लिए भीड़ से हटकर कुछ अलग करना जरूरी हैं. उसी प्रकार जब आप अपने ब्लॉग का नाम कुछ हटकर रखते है और उस ब्लॉग पर लगातार quality post पब्लिश करते हैं. तो आपके ब्लॉग को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता हैं.

इस लिए आप भी अपने ब्लॉग का नाम Unique और कुछ हटकर रखे. जैसे की ShoutMeLoud, SupportMeIndia, Achhikhabar इत्यादि. इतना समझ लीजिए Blog Name Unique होने से आपके Blog को अप्रत्यक्ष रूप से काफी Attention मिलता हैं.

3. ब्लॉग नाम में कीवर्ड जोड़े (Add Keywords in Blog Name)

आप चाहे तो Blog Name के साथ अपने Niche से संबंधित कोई Keywords का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. मान लीजिए आपके ब्लॉग का Niche Technology से जुड़ा हैं. तो आप आपने blog name के साथ Tech, Technical, Techno, Digital, Mobile जैसे Keywords का इस्तेमाल कर सकते हैं. SEO के लिहाज से भी ऐसा करना अच्छा माना जाता हैं.

यदि आप ऐसा करते हैं. तो Google को आपके ब्लॉग पोस्ट को Rank देने में आसानी होती है. हालांकि ऐसा करना कोई जरूरी नहीं हैं. क्यों की इसके बिना भी आपका Blog गूगल में Top पर रैंक कर सकता हैं. इन्टरनेट पर कई ऐसे Blogs हैं. जिनके Domain Name में Keyword नहीं होने के बावजूद भी Google में टॉप पर Rank कर रहे हैं. जैसे की AchhiKhabar, NeilPatel.Com, ShoutMeLoud इत्यादि.

4. डिक्शनरी में नाम ढूंढिए (Use Dictionary for Find Blog Name)

अपने ब्लॉग का नाम रखने के लिए यदि आपको कोई Word नहीं मिल रहा हैं. तो आप शब्दों का भण्डार यानी Dictionary का सहारा ले सकते हैं. डिक्शनरी लीजिए या इन्टरनेट पर उन सारे Words को ढूंढिए. जो आपके Blog Niche से सम्बन्ध रखते हैं.

वैसे गूगल बाबा आपके इस काम को और भी आसान बना देंगे. आपको Google में बस अपने Niche के Similar Words को सर्च करना हैं. मान लीजिए आपके ब्लॉग का Niche Motivation से जुड़ा हैं. तो आपको गूगल में बस Motivation के Similar Words को Search करना हैं. आपको result के तौर पर Inspiration , Incentive इत्यादि जैसे कई words मिल जाएंगे.

आपके Blog Niche से सम्बंधित जितने भी Words मिलते हैं. आप उन्हें एक जगह अच्छे से Note कर दीजिए. फिर उन words को आगे-पीछे, तोड़-जोड़ करके कोई एक Unique Name बनाने का प्रयास कीजिए.

5. Blog Name Human Friendly रखे

किसी भी ब्लॉग का नाम Human Friendly जरूर होना चाहिए. Human Friendly का मतलब ऐसा blog name जो आम बोल-चाल में आता हो. इसलिए आप यह कोशिश करें की आपके Blog का नाम सुनने में सरल लगे. जिसे सुन कर वह नाम लोगों को याद हो जाए.

Human Friendly Blog होने के कारण आपके Blog के Popular होने के Chances भी काफी बढ़ जाते है. जैसे आप मेरे Blog का नाम HindiTok को ही देख लीजिए. मुझे पूर्ण विश्वास है की एक बार इस ब्लॉग का नाम पढ़ लेने के बाद आपके भी दिमाग में यह नाम HindiTok.Com जरूर बैठ गया होगा.

6. अन्य ब्लोग्स से प्रेरणा लीजिए (Get Insipiration from Others Blog)

आपका ब्लॉग जिस Tropic से जुड़ा हैं. आपको उसी Tropic से जुड़े दुसरे Blogs को देखकर प्रेरणा लेना चाहिए. अपने Tropic से रिलेटेड Blog Name को एक जगह Note करे और यह समझने की कोशिश करे की उन्होंने क्या सोचकर अपने ब्लॉग का नाम रखा होगा.

जैसे Google के Founders ने Google का नाम शायद यह सोचकर रखा होगा की यह नाम सुनने में काफी अच्छा और Unique हैं या फिर ज्यादा Techy हैं. इसके अलावा Yahoo ने यह सोचकर रखा होगा की यह Crazyness का सिंबल है. इसी तरह आप अन्य पोपुलर Domain Name जैसे की Microsoft, Facebook, Instagram, WhatsApp, Puma, Dropbox को समझ कर प्रेरणा ले सकते हैं.

आप भी अपने ब्लॉग का नाम उनके जैसे रखने का कोशिश कीजिए. लेकिन याद रहे आपको किसी के भी Blog का नाम Copy नहीं करना हैं. आपको बस उनके ब्लॉग को देखकर ideas लेना हैं.

7. Online Tools की मदद ले सकते हैं (Use Blog Name Generator Tool)

अपने ब्लॉग का नाम क्या रखे? यदि आप नहीं सोच पा रहे हैं. तो अपने ब्लॉग का नाम रखने के लिए आप Online Tools की मदद से भी ले सकते हैं. इन्टरनेट पर आपको कई ऐसे वेबसाइट मिल जाएंगे. जैसे की nameboy, namestation, domainwheel, wordoid इत्यादि. जो आपके blog name के लिए हजारों Suggestions दे सकते हैं. इन वेबसाइट पर आपको सिर्फ एक Word डालकर सर्च करना हैं. Search करते ही आपके सामने उस Word से सम्बन्धित हजारों Suggestions आ जाएंगे.

8. Blog Name रखने से पहले कुछ अन्य जरूरी टिप्स:

(1) ब्लॉग का नाम जितना छोटा होगा उतना ही अच्छा हैं. इसलिए आप अपने ब्लॉग का नाम जितना हो सके उतना Short रखने की कोशिश करें. Blog Name 3 शब्दों और 15 से 20 Characters का बेस्ट होता हैं.

(2) अपने ब्लॉग का नाम Catchy रखे. ताकि आपके ब्लॉग का नाम लोगों के दिमाग और जबान पर चढ जाए. ऐसा करने से आपका Blog बहुत जल्द लोकप्रिय हो सकता हैं.

(3) यदि हो सके तो ब्लॉग का नाम अपने नाम पर रखने से बचे. हां यदि आप सोशल मीडिया पर Famous (मशहुर) हैं. तो आप अपने नाम पर भी ब्लॉग का नाम रख सकते हैं. क्यों की आपके मशहुर होने की वजह से लोग वैसे ही आपका ब्लॉग विजिट करेंगे.

(4) आपने Blog का Name और ब्लॉग का URL एक जैसा ही रखे. मान लीजिए आपके ब्लॉग का नाम Hindi Tok हैं. तो आपके Blog का URL भी https://hinditok.com होना चाहिए. ताकि Users के मन में कोई Confusion पैदा ना हो.

(5) ब्लॉग के लिए Domain Extension (Top Level Domain) बहुत ही मायने रखता हैं. इसलिए आपके ब्लॉग के साथ कौन सा Top Level Domain Extension ज्यादा मैच करता हैं. Domain buy करते समय आप इस बात का भी जरूर ख्याल रखे. यदि आपके Domain Name के साथ .com extension नहीं मिल रहा हैं. तो आप .in, .net, .org इत्यादि Extension का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

(6) Blog Name चुनने में कोई जल्दबाजी ना करें. अपने ब्लॉग का नाम भविष्य को देखकर भी सोचे. मान लीजिए आज आपने Technology Niche सोचकर अपने ब्लॉग का नाम techblast रख लिया हैं. लेकिन आगे चलकर आप उसी ब्लॉग पर किसी अन्य Niche से सम्बन्धित Arctile लिखना चाहते हैं. तो आपके ब्लॉग का नाम Niche के साथ Match नहीं करेगा.

(7) यदि हो सके तो अपने blog name में Number का इस्तेमाल ना करें. क्यों की नंबर के इस्तेमाल करने से blog name भूल भुलैया जैसा लगने लगता हैं. वैसे भी अल्फाबेट नाम की इस दुनिया में कोई कमी तो है नहीं.

(8) Blog Name फाइनल हो जाने के बाद आपको Domain Provide करने वाली वेबसाइट जैसे की Bigrock, Godaddy, Hostgator, Namecheap इत्यादि पर जाकर उस डोमेन की Availability Check करनी हैं. क्यों की ऐसा भी हो सकता है की अपने जो Blog Name फाइनल किया हैं. वह नाम Avilable ही ना हो, उसे कोई पहले से ही कोई इस्तेमाल कर रहा हो.

इसलिए आप एक नहीं बल्कि कई नाम सोचिए और जो नाम सही लगे उसे एक जगह नोट कर कीजिए. फिर उस नाम को अपने परिवार या करीबी मित्रो को दिखाइए और उनकी राय लीजिए. उन्हें कौन-सा blog name ज्यादा बेहतर लग रहा हैं . उनका Feedback आपके निर्णय को आसान बना देगी. वैसे यदि आप जानना चाहते है की पैसे कमाने वाला Blog कैसे बनाए? तो इस लेख को आप जरूर पढ़े.

उम्मीद करते है अब आपको समझ आ गया होगा की “अपने ब्लॉग का नाम क्या रखे?” अगर आपको How to Find Good Blog Name ideas in Hindi की यह जानकारी पसंद आयी हैं. तो आप इस लेख “blog name ideas in hindi” को सोशल मीडिया साइट्स पर अवश्य शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top