सर्च इंजन क्या है? Search Engine एक ऐसी तकनीक हैं. जिसके द्वारा किसी भी विषय से सम्बन्धित विश्वव्यापी सूचनाएँ बहुत ही सरलता पूर्वक तथा शीघ्रता से प्राप्त हो जाती हैं. वर्तमान समय में इन्टरनेट पर कई सारे लोकप्रिय Search Engine मौजूद हैं. उनमें पहला नाम Google Search Engine का आता हैं. आज की यह लेख आपको विस्तारपूर्वक सिखाएगी Search Engine kya hai और कैसे कार्य करता है?
इन्टरनेट एक बहुत विस्तृत तथा विश्वव्यापी जाल हैं. इन्टरनेट पर प्रतिदिन सकेड़ो की संख्या में new websites बनाई जाती हैं और उनमें content publish की जाती हैं. ऐसे में उन वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारियों को Search Engine कुछ सेकंड में खोजकर आपको दिखा देता है.
पहले हमारे मन में ना जाने कितने सवाल आते हैं. जिसका जबाब हमें नहीं मिल पाता था. लेकिन इन्टरनेट और सर्च इंजन की वजह से अब हमें सभी सवालों का जवाब आसानी से मिल जाता हैं. आज लोग अपने हर छोटी से छोटी समस्याओं का समाधान पाने के लिए सबसे पहले google में search करते हैं.
लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है? Search Engine kya hai? Search Engine kaam kaise karta hai? Search Engine कैसे हमारे सवालो का सटीक जबाब देता हैं. यदि नहीं सोचा है, तो आपको बता दे की इस लेख को पढ़ने के बाद अच्छी तरह जान जाएगे की सर्च इंजन क्या है और कैसे काम करता हैं?
Search Engine kya hai? What is Search Engine in hindi
सर्च इंजन एक ऐसा ‘Application Program’ हैं. जिसका प्रयोग internet पर उपलब्ध websites तथा web pages को खोजने में किया जाता हैं. Search Engine को ‘Information Searching Tool’ भी कहा जाता हैं. कुछ प्रमुख सर्च इंजन के नाम Google, Yahoo, Bing, Yandex, Ask और Baidu इत्यादि हैं.
Search Engine की मदद से आप ऐसी-ऐसी Information एवं Websites को खोज सकते हैं. जिनके बारे में आपको पता भी नहीं होगा. Computer स्क्रीन पर सर्च इंजन की Search Window प्रदर्शित होती हैं. आपको जिस भी विषय की जानकारी अथवा Web Page खोजना हैं. आप उससे सम्बंधित वाक्य (keyword) अथवा शब्द Search Window में टाइप करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
दरअसल जब आप Search Engine में कोई वाक्य अथवा शब्द लिखकर सर्च करते हैं. तो सर्च इंजन Internet के विशाल डाटा भण्डार गृह में से उस विशेष शब्द अथवा वाक्य को खोजना शुरू कर देता हैं. फिर जब उसे वह विशेष शब्द अथवा वाक्य किसी website या web page पर मिल जाता हैं. तो वह उन सभी वेब पेज तथा Websites के लिंक आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखा देता हैं.
अगर उदाहरण की बात करें. तो इसका Live उदाहरण आपने अभी खुद ट्राई किया हैं. आपको यह जानना था की ‘Search Engine kya hai?’. तो आपने Google Search Engine में सर्च इंजन क्या है लिखकर सर्च किया और गूगल सर्च इंजन ने आपको इस keyword से जुड़े सभी websites के लिंक आपके सामने ला कर रख दिया. आप उन्हीं में से मेरे वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके यह जानकारी प्राप्त कर रहे हैं.
इस प्रकार Search Engine की मदद से आप internet से अपने मन पसंद की कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वेबसाइट में दिए गए link अथवा सर्च इंजन द्वारा खोजे गए लिंक का पीछा करते हुए एक website से दूसरे website पर जाने और जानकारियों को प्राप्त करने की प्रोसेस को Web Browsing अथवा Web Surfing कहलाती हैं.
Search Engine और Web Browser की मदद से आप Internet पर किसी भी tropic से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आइए Search Engine और Web Browser में क्या अन्तर है जान लेते हैं.
Search Engine और Web Browser में क्या अन्तर है?
Web Browser Program का प्रयोग एक ऐसी Web Page या Website को प्राप्त करने तथा खोजने के लिए किया जाता हैं. जिसका URL आपको पहले से पता होता हैं. Web Browser दिए गए URL का Web Page इन्टरनेट पर खोजकर कर तथा उसे Access कर आपके Computer स्क्रीन पर दिखा देता हैं.
जबकि Search Engine उन सभी Web Pages के link/URL को आपके सामने प्रस्तुत करता हैं. जिसमे search किया गया URL, शब्द तथा वाक्य मौजूद होता हैं. यदि आप URL क्या है और कैसे काम करता हैं? की पूरी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं. तो आप इस article को जरूर पढ़े.
साधारण शब्दों में कहे तो मुख्य अन्तर यही है की Web Browser Web Page को Access कर उसे ओपन करता हैं. जबकि Search Engine URL अथवा Link की सूची आपके सामने प्रदर्शित करता हैं. जिसके उपर क्लिक कर उसे खोला जा सकता हैं.
कुछ प्रसिद्ध सर्च इंजन के नाम (Example of Search Engine in hindi)
वर्तमान समय में इन्टरनेट पर ना जाने कितने सर्च इंजन उपलब्ध हैं. लेकिन उनमें से कुछ ही Search Engine के नाम काफी लोकप्रिय हैं. उन्हीं में से कुछ प्रमुख सर्च इंजन के नाम निम्नलिखित हैं.
Google (गूगल)
गूगल सर्च इंजन की रूपरेखा वर्ष 1996 में दो पी. एच. डी. के छात्र (सेर्गेई ब्रिन और लैरी पेज) ने तैयार की थी. इसे वर्ष 1997 में रजिस्टर किया गया. गूगल वर्तमान में एक बहुप्रतिष्ठित अन्तर्राष्ट्रीय कंपनी हैं. आज Google Search Engine का प्रयोग विश्व के हर एक क्षेत्र में किया जा रहा हैं. आप गूगल पर सर्च द्वारा चित्रों, आकड़ों व लिखित सूचनाएँ प्राप्त कर सकते हैं.
गूगल सर्च इंजन का नाम computer जगत में प्रत्येक व्यक्ति के जबान पर हैं. वर्तमान समय में इसकी सूचनाओं एवं सामग्री से सम्पूर्ण विश्व लाभान्वित हो रहा हैं. उम्मीद है आप भी इन्टरनेट से नए-नए जानकारियों को सिखाने के लिए “Google Search” का इस्तेमाल जरूर करते होगे.
Bing (बिंग)
Bing भी एक बहुत लोकप्रिय Web Search Engine हैं. इसका प्रयोग भी Google की ही भाँति आकड़ों व सूचनाओं की खोज करने में किया जाता हैं. Bing Search Engine की रूपरेखा Microsoft Company द्वारा तैयार की गयी हैं.
Microsoft के CEO Steve Ballmer ने वर्ष 2009 में इसकी शुरुआत की थी. इसे पहले यह Live Search Engine के नाम से जाना जाता था. गूगल के बाद लोग Bing search Engine को ही पसंद करते हैं. गूगल के ही तरह आज bing का भी प्रयोग विश्व के हर कार्यशील क्षेत्र में किया जा रहा हैं.
Yahoo (याहू)
Yahoo Search Engine का उदय सन 1994 में हुआ था. इसकी शुरुवात Jerry Yang और David Fillo ने किया था. ये दोनों उस समय इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग के ग्रेजुएट विद्यार्थी थे. याहू भी बहुत विख्यात सर्च इंजन हैं. लेकिन वर्तमान समय में यह गूगल की तरह सटीक Result नहीं दिखा पाता हैं.
Yahoo भी गूगल की ही तरह निशुल्क E-mail की सुविधा प्रदान करता हैं. E-mail क्या होता है? की पूरी ज्ञान आपको इस article में मिल जाएगी. इसके अलावा यह याहू डायरेकट्री, याहू न्यूज़ एवं याहू ग्रुप की भी सुविधाएँ उपलब्ध कराती थी. Yahoo के माध्यम से विविध प्रकार के मानचित्र, चित्र एवं चित्रात्मक सामग्री को प्राप्त किया जा सकता था.
Yandex (यांडेक्स)
Yandex की sarting 1990 के दशक में हुई थी. यह भी गूगल की ही भाती काफी लोकप्रिय सर्च इंजन हैं. खासकर रूस में तो Yandex को ही Google कहा जाता है. आज की तारीख़ में Yandex रूस की एक विशाल IT Company के तौर पर स्थापित हो चुकी है.
सन् 2011 में इस company ने अपने IPO द्वारा 1.3 अरब डॉलर का निवेश जुटाया था. जिस प्रकार गूगल अपनी company का दायरा तेजी से बढ़ा रही हैं. उसी की राह पर चलते हुए Yandex भी अपना दायरा बढ़ा रहा है। इसके अलावा Yandex रूस की कई university के साथ मिलकर शिक्षा सेवाएं भी संचालित करती हैं.
सर्च इंजन के प्रकार – Types of Search Engine in hindi
Search Engine आज हमारे जिन्दगी का एक अहम हिस्सा बन चुका हैं. क्यों की किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए अब हम सर्च इंजन का ही सहारा लेते हैं. हमें बस सर्च इंजन में अपना विषय डालना होता है और result हमारे सामने आ जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते है? खोज यन्त्र यानी सर्च इंजन को निम्न तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है.
- Crawler Based Search Engines
- Web Directories Search Engines
- Hybrid Search Engine
1. Crawler
Crawler Based Search Engines अपने Database में नई सामग्री को Crawl तथा Index हेतु Spiders, Crawler, Robot और Bot Programs का उपयोग करते हैं. किसी भी web page या website को खोज परिणाम में दिखाने से पहले यह crawling, indexing, calculating relevancy और retrieving result प्रक्रिया का पालन करते है. इस प्रकार के Search Engines काफी उपयोगी होते है. Crawler Based Search Engines के उदाहरण निम्नलिखित हैं.
- Yahoo
- Bing
- Yandex
2. Web Directories
Web Directory को Subject Directory भी कहा जाता हैं. दरअसल यह एक प्रकार का Directory System है. इस प्रकार के Directories में Website Owner खुद अपने वेबसाइट का Link Submit करते हैं.
वेब डायरेक्टरी में Category के आधार पर websites की list सबमिट की जाती है और उस वेबसाइट के विषय में एक छोटे से description के रूप में बताया जाता है. इन Directory में एक search box दिया रहता है. जिसमें लोग अपनी query डालकर उस websites के link तक पहुँच सकते हैं. Web Directories Search Engine के Example निम्नलिखित हैं.
- Yahoo Directory
- DMOZ
- BOTW
3. Hybrids
इस प्रकार के Search Engines, Crawler और Web Directory दोनों के मिश्रण होते है. जिसके कारण ये सर्च इंजन Crawler और Directory दोनों से Web Page का विवरण लेकर हमें परिणाम दिखाते हैं. लेकिन वर्तमान समय के hybrid search engine पूर्णतः Crawler Based Search Engines हो गए हैं. Hybrid सर्च इंजन के कुछ उदाहरण निम्नलिखित हैं.
- Yahoo
सर्च इंजन कार्य कैसे करता है? (How to Work Search Engine in hindi)
आप जो भी query search engine में लिखकर search करते हैं. उसे ‘Keyword’ कहा जाता हैं. उदाहरण के लिए मान लीजिए आप google search engine में “search engine kya hota hai” लिखकर सर्च करते हैं. तो search engine kya hota hai एक कीवर्ड हो गया.
अब इस keyword को google search engine ‘world wide web’ में खोजेगा. जब उसे यह keyword किसी web page के content में मिलेगा. तो वह web page आपके सामने search result में show हो जाएंगे. लेकिन यह सुनने में जितना सरल प्रतीक हो रहा है. वास्तविकता में यह उतना सरल हैं नहीं.
दरअसल Search Engine इस प्रक्रिया को crawling, Indexing और Ranking & Retrieval के माध्यम से तीन चरणों में पूरा करता हैं. आइए इन तीनों चरणों के विषय में Technically विस्तारपूर्वक समझते हैं.
Crawling क्या है?
Search Engine की भाषा में Crawling का मतलब ‘खोजना’ होता है. दरअसल सर्च इंजन Crawling प्रक्रिया में एक websites के सारे data को अधिग्रहण करता है. यानी उस websites की पूरी information प्राप्त करता है.
सर्च इंजन Crawling के समय Website के हर एक part को Scan करता हैं. जैसे की Web Page का Title क्या है? Web Page किस keyword पर आधारित हैं? Web Page का Content क्या हैं? Web page में कितने link हैं? Images का Alt Tag क्या है? इत्यादि.
Search Engine वेबसाइट को Bots की मदद से Crawling करते हैं. Bots को spider भी कहा जाता हैं. ये bots प्रत्येक नए और पुराने web pages को Crawl करते हैं. Google के मुताबिक 1 सेकंड में करीब 100 से 1000 web page Crawl हो जाते है. वर्तमान समय के Bots इतने Modern हो गए है की वे web page के पूरे cache को ही copy कर लेते हैं.
जब bot यानी spider कोई new page visit करता हैं. तो वह उस web page में मौजूद जानकारियों (page title, meta tag, keywords, images, videos, backlink etc.) को अपने data base में save कर लेता हैं. इसके बाद page Indexing की बारी आती हैं. इसी की मदद से गूगल सटीक search result दिखा पाता हैं. आइए Indexing क्या होता है? के विषय में जान लेते हैं.
Indexing क्या होता है?
जैसा की आपने जाना Crawling के बाद जो data प्राप्त होता है. वह सारा data सर्च इंजन के database में save हो जाते है. अब उन सारे डाटा की Indexing की जाती हैं. यानी उन डाटा को क्रमबद्ध तरीके से सजाया जाता हैं. ताकि user जो कुछ भी सर्च करें, उसे उसी से जुडी एकदम सटीक जानकारी उपलब्ध कराया जा सके.
Indexing को समझना बहुत ही सरल हैं. आइए आपको एक उदाहरण की मदद से समझाते हैं. मान लीजिए एक Library (पुस्तकालय) में बहुत सारी किताबें हैं. उन किताबों का नाम, किताब का author name, किताब के chapters name और किताब के प्रत्येक पेज को read करना Crawling हुआ. अब इन सारी जानकारियों की Listing की जाती हैं. Listing करने की प्रक्रिया ही Indexing कहलाती हैं.
उसी तरह इन्टरनेट पर करोड़ों की संख्या में Websites मौजूद हैं. Search Engine उन सभी websites को crawl और indexing करती है. Google Spider हर रोज करोड़ों की संख्या में web pages को crawl तथा indexing करती है.
Ranking and Retrieval क्या है?
Search Engine की यह अंतिम प्रक्रिया बहुत ही जटिल हैं. क्यों की search engine को exactly उसी चीज़ की information दिखानी होती हैं. जिसकी information पाने के लिए user search engine में सर्च करते हैं.
लोग Google Search Engine पर भरोसा इसी लिए करते हैं. क्यों की उन्हें पता google एकदम सटीक जानकारी user को प्रदान करती हैं. सटीक जानकारियों को ढूंड निकालने के लिए google ने कुछ Algorithm बनाए हुए है. उन्हीं के आधार पर गूगल किसी web page को ranking देता हैं.
हर साल गूगल अपने algorithm में change करता रहता हैं. ताकि जो लोग सच में मेहनत से काम कर रहे हैं और सही जानकारी अपने website पर पब्लिश कर रहे हैं. उन्हें first page पर स्थान मिल सके. आपको बता दे की Page Ranking के लिए Google के 200 से भी अधिक factors काम करते हैं. ऐसे में आप समझ सकते है की गूगल के प्रथम पेज rank करना कितना मुश्किल हैं. इसलिए क्वालिटी पोस्ट पब्लिश करें. तभी आपको प्रथम पेज पर स्थान मिलेगा.
सर्च इंजन के फायदे क्या हैं?
इन्टरनेट पर इतनी सारी जानकारियाँ उपलब्ध हैं की user सही जानकारी तक पहुँच ही नहीं पाते हैं. ऐसे में सर्च इंजन user को एकदम सटीक जानकारी बहुत ही आसानी से उपलब्ध करा देती है. सर्च इंजन का इस्तेमाल लोग नई जानकारियाँ प्राप्त करने, प्रश्नों के उत्तर ढूंढने तथा नई जानकारियों को सिखाने इत्यादि में करते हैं.
उम्मीद करते है अब आपने जान लिया है की Search Engine kya hai और कैसे कार्य करता है? सर्च इंजन कितने प्रकार के होते हैं? लेकिन आपके मन में अभी भी सर्च इंजन क्या हैं? को लेकर कोई सवाल है. तो आप नीचे कमेंट जरूर करें.
यदि आपको यह जानकारी Search Engine kya hai? पसंद आई हो या आपको Search Engine के विषय में कुछ सिखाने को मिला हो. तो आप इस लेख को सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करना न भूले.
vishal kumar says
bhai kya me bing use kar sakta hu.
Mangal says
ha kar sakte hai..
Sonu Yadav says
इंडेक्सिंग क्या होता है यह करोलिंग के बाद कलेक्ट किए गए सभी इंफॉर्मेशन को रैंकिंग करके लिस्टिंग करता है और इसी लिस्टिंग प्रोसेस को इंडेक्सिंग कहते हैं।