Types of computer in hindi : कंप्यूटर एक ऐसा आटोमैटिक Device हैं. जो हमारे दिए गए निर्देशों अनुसार आंकड़ों पर प्रक्रिया कर हमें इच्छानुसार परिणाम प्रदान करता हैं. एक शक्तिशाली कंप्यूटर एक मिनट में करोडों निर्देशों को क्रियान्वित कर सकता हैं.
कंप्यूटर के छोटे आकार तथा उसके कार्य क्षमता की वजह से आज कंप्यूटर का उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा हैं. लेकिन विभिन्न प्रकार के कार्यों को करने के लिए अलग-अलग कंप्यूटर होते हैं. यानी Computer ke prakar होते हैं. कुछ कंप्यूटर आकार में बड़े होते हैं. तो कुछ छोटे आकार के होते हैं.
इसके अलावा कुछ कंप्यूटर तेज गति से कार्य करते हैं. तो कुछ धीमी गति से अपना कार्य पूरा करते हैं. पढ़े – कंप्यूटर क्या है? आप समझ गए होगे की सभी computers एक प्रकार के नहीं होते हैं. इसलिए आज के इस लेख में हम लोग Types of computer in hindi यानी कंप्यूटर के प्रकार जानेंगे.
Types of Computer in hindi (कंप्यूटर के प्रकार हिंदी में)
Computer ke prakar का वर्गीकरण मुख्य तीन आधारों पर किया जाता हैं.
- On the basis of Application or Data Representation (अनुप्रयोग अथवा आकड़ों के प्रदर्शन के आधार पर)
- On the basis of Purpose (उद्देश्य के आधार पर)
- On the basis of Size and Capacity or Speed (आकार व क्षमता अथवा गति के आधार पर)
1. अनुप्रयोग अथवा आकडों के प्रदर्शन के आधार पर वर्गीकरण
इस आधार पर कंप्यूटर को निम्न वर्गों में विभाजित किया जा सकता हैं.
- Analog Computer
- Digital Computer
- Hybrid Computer
Analog Computer (एनालॉग कंप्यूटर)
इस तरह के Computer संकेतों के रूप में जनित आंकड़ों पर प्रक्रिया कर परिणाम प्रदान करते हैं. इस प्रकार के आंकड़े अपने श्रोत से लगातार संकेतों के रूप में उत्पन्न होते रहते हैं. इस लिए इस प्रकार के आंकड़ों को ‘Continuous Type of Data’ कहते हैं.
जो कंप्यूटर लगातार जनित संकेतों पर work करते हैं. उन्हें Analog Computer कहा जाता हैं. इस प्रकार के कंप्यूटर का use भौतिक मात्रा को नापने के लिए किया जाता हैं. जैसे की pressure, temperature, speed weight, depth इत्यादि.
Analog कंप्यूटर का सबसे ज्यादा प्रयोग इंजीनियरिंग व विज्ञान के क्षेत्रों में होता हैं. क्यों की मात्राओं के measure का कार्य इन क्षेत्रों में अधिक होता हैं.
अगर उदाहरण की बात करें. तो Thermometer का use temperature को measure करने के लिए होता हैं. तो वहीं Weight को measure करने के लिए Weighing मशीन का उपयोग किया जाता हैं.
Digital Computer (डिजिटल कंप्यूटर)
Digit का अर्थ ‘अंक’ होता हैं. बिखरे हुए data को अंकीय रूप में एकत्रित कर उनपर प्रक्रिया करने वाले कंप्यूटर को Digital Computer कहते हैं.
बिखरे प्रकार के data हमारी प्रतिदिन की क्रियाओं द्वारा अलग-अलग समय पर व अलग-अलग स्थानों पर उत्पन्न होते रहते हैं. इन्हें अंकीय रूप में एक स्थान पर संरक्षित किया जाता है व इनकी प्रक्रिया की जाती हैं.
अंकीय रूपी आंकड़ों पर प्रक्रिया करने वाले computers को डिजिटल कंप्यूटर कहा जाता हैं. इन computers का इस्तेमाल office, school, shop इत्यादि में किया जाता हैं. Analog कंप्यूटर में memory नहीं होते हैं. लेकिन Digital Computers में information को store करने के लिए मेमोरी होती हैं.
Digital Computer information को अंकीय रूप में display करने के लिए Binary System (0,1) का प्रयोग करते हैं. ये Computer गणीतिय तथा तार्किक कार्य करने में सक्षम हैं. इनके परिणाम अधिक शुद्ध होते हैं.
डिजिटल कंप्यूटर का सबसे अच्छा उदाहरण हैं डिजिटल घड़ी. इनकी गति तीब्र होती हैं तथा यह करोडों गणनाए प्रति सेकंड कर सकते हैं.
Hybird Computers (हाइब्रिड कंप्यूटर)
इस प्रकार के कंप्यूटर Analog व Digital दोनों ही कंप्यूटर के गुणों से युक्त होते हैं. आप इन्हें डिजिटल व एनालॉग का मिश्रित रूप कह सकते हैं. इनमें input था output Analog रूप में होता हैं. लेकिन प्रोसेसिंग Digital रूप में होता हैं.
Analog और Digital Computers के Combination के कारण ही इन Computers को हाइब्रिड कहा जाता हैं. Hybrid computers का उपयोग उन जगह होता हैं. जहाँ दोनों प्रकार के data को process करने की जरूरत होती है.
जैसे किसी अस्पताल में रोगी के तापमान व रक्तचाप को मापना व रोगी के रोग से सम्बंधित data का processing, ये दोनों प्रकार के कार्य मात्र Hybrid computers से ही सम्भव हैं. उदाहरण Ultrasound Machine, Petrol Pump Machine, Speedometer इत्यादि.
2. उद्देश्य (Purpose) के आधार पर वर्गीकरण
Purpose के आधार पर computers को मुख्यतः दो भागों में विभाजित किया गया हैं.
- General Purpose Computer
- Special Purpose Computer
General Purpose Computer (सामान्य उद्देशीय कंप्यूटर)
इस प्रकार के कंप्यूटर सामान्य प्रकार के कार्य करने के लिए उपयोग किए जाते हैं. जैसे की article तैयार करना, data base तैयार करना व उससे information प्राप्त करना, word processing, document print करना, computer design तैयार करना इत्यादि.
आज भी इस प्रकार के computers का इस्तेमाल काफी होता हैं. क्यों की इस प्रकार के कंप्यूटर की मदद से अनेक प्रकार के कार्य किए जा सकते हैं. आप जो article अभी पढ़ रहे हैं. यह भी एक सामान्य उद्देश्य कम्प्यूटर पर ही तैयार किए गए हैं.
Special Purpose Computer (विशिष्ट उद्देशीय कंप्यूटर)
इस प्रकार के कंप्यूटर किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए विकसित किए जाते हैं और इनकी प्रक्रिया क्षमता भी उसी विशिष्ट कार्य के आवश्यकतानुसार ही होती हैं.
ऐसे कंप्यूटरों में जरूरत पड़ने पर एक से अधिक प्रोसेसर लगाए जा सकते हैं. इस प्रकार के कंप्यूटर का उपयोग एकाउंटिंग, बैंकिंग, कृषि विज्ञान, मौसम विज्ञान, युद्ध एवं अंतरिक्ष आदि क्षेत्रों में किया जाता हैं.
3. आकार व क्षमता अथवा गति पर आधारित वर्गीकरण
On the basis of Size and Capacity or Speed के आधार पर कंप्यूटर को निम्नलिखित भागो में विभाजित किया जाता हैं.
- Micro Computer (माइक्रो कंप्यूटर)
- Mini Computer (मिनी कंप्यूटर)
- Mainframe Computer (मेनफ्रेम कंप्यूटर)
- Super Computer (सुपर कंप्यूटर)
- Micro Computer (माइक्रो कंप्यूटर)
ऐसे कंप्यूटर काफी छोटे आकार के होते हैं. इन कंप्यूटर में प्रोसेसर के रूप में Micro Processor का उपयोग किया जाता हैं. माइक्रो कंप्यूटर का प्रयोग व्यक्तिगत (Personal) व व्यावसायिक (Business) दोनों ही जगहों पर किया जाता हैं. माइक्रो कंप्यूटरों को निम्नलिखित भागों में विभाजित किया जाता हैं.
- Home Computer
- Personal Computer
- Personal Computer/ Extended Technology (PC/XT)
- Personal Computer/ Advance Technology (PC/AT)
प्रारम्भ में Micro Computer की Speed बहुत कम होती थी. लेकिन वर्तमान समय में इनकी स्पीड और स्टोरेज क्षमता अत्यधिक हो गयी हैं. इस तरह के Computers Single User होते हैं.
वर्तमान में माइक्रो कंप्यूटर को एक ब्रीफ केस और एक पुस्तक के सूक्ष्म आकार में विकसित किए जाने लगा हैं. ऐसे Computers को सामान्य उद्देश्य के लिए विकसित किया गया हैं. जैसे की मनोरंजन, शिक्षा, ऑफिस में इस्तेमाल करने इत्यादि.
ये कंप्यूटर काफी सस्ते होते हैं. जिसके कारण यह लगभग सभी income groups को उपलब्ध हो जाते हैं. Micro कंप्यूटर की वजह से ही Internet बहुत ही कम समय में काफी Popular हो गया.
Mini Computer (मिनी कंप्यूटर)
Mini कंप्यूटर Micro कंप्यूटर की तुलना में थोड़े बड़े, तीव्र व महँगे होते हैं. इन computers का मुख्य उद्देश्य Multi User वातावरण प्रदान करना हैं. Multi User Computer होने के कारण इसमें एक ही समय पर बहुत से लोग एक साथ काम कर सकते हैं.
इन computers में अनेक storage device, स्केनर, प्लांटर लगाए जा सकते हैं. इनका इस्तेमाल Complex Data को प्रोसेस करने के लिए University, बड़े business organizations इत्यादि में ज्यादा होता हैं.
August 1965 में PDP-8 नाम का पहला Mini Computer तैयार हुआ था. जिसकी Cost $18,000 थी. अब आप समझ गए होगे की mini computer in hindi क्या हैं?
Mainframe Computer (मेनफ्रेम कंप्यूटर)
मेनफ्रेम कंप्यूटर Mini Computer से अधिक Fast तथा क्षमतावान होते हैं. इनके कार्य करने की गति व क्षमता अत्यंत तीव्र होती हैं. ऐसे कंप्यूटर आकार में बहुत बड़े होते हैं. इन computers का use बहुत सारे works को एक साथ करने के लिए होता हैं.
सरकारी प्रतिष्ठान, बैंक, बड़ी-बड़ी कम्पनियाँ आँकड़ों को संग्रहित करने के लिए इस कंप्यूटर का इस्तेमाल करती हैं. इस कंप्यूटर पर एक साथ हजारों users work कर सकते हैं.
मेनफ्रेम कंप्यूटर अलग अलग टर्मिनल्स से बड़ी मात्रा में data ले सकता हैं और उसे एक ही time पर process भी कर सकता हैं. अगर मेनफ्रेम कंप्यूटर के उदाहरण की बात करें. तो IBM S/390 ,IBM S/709, ICL 39 इत्यादि हैं.
Super Computer (सुपर कंप्यूटर)
सुपर कंप्यूटर बहुत ही Powerful Computers होते हैं. इनमें अत्यधिक Speed और Storage क्षमता होती हैं. ये multi-user computers होते हैं. इनमें अनेकों CPU होते हैं.
Super Computer समान्तर क्रिया करने में सक्षम होते हैं. क्यों की इनमें अनेक संसाधन प्रणालीयाँ उपयोग की जाती हैं. प्रत्येक संसाधन समान्तर प्रक्रिया करते हैं. इन कंप्यूटरों में नॉन वाँन न्यूमैन पद्धति का इस्तेमाल किया जाता हैं.
विश्व का प्रथम सुपर कंप्यूटर 1976 ई. में Cray-1 था. जिसे ‘क्रे रिसर्च कंपनी’ द्वारा बनाया गया था. यह इतिहास का सबसे सफल super computer हैं. तो वही भारत में निर्मित परम 10000, अनुपम Super कंप्यूटर हैं.
इन Computers में Multi-Processing तथा Parallel- Processing प्रयुक्त होते हैं. जिसके कारण किसी भी कार्य को कई हिस्सों में विभाजित किया जा सकता है तथा कई users एक साथ कार्य कर सकते हैं.
इन computers का प्रयोग निम्नलिखित कार्यों में किया जाता हैं.
- उपग्रह विज्ञान में
- मौसम की भविष्यवाणी करने में
- अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण कार्य में
- तीव्र एनिमेशन वाले चलचित्र के निर्माण में
- जटिल वैज्ञानिक व शोध प्रयोगशालाओं में
- परमाणु अनुसंधान में
Personal Computer (पर्सनल कंप्यूटर)
यह Micro Computer का ही एक रूप हैं. इस तरह के कंप्यूटर Size में बहुत छोटे होते हैं. त्तथा एक समय पर एक ही User इस कंप्यूटर पर काम कर सकते हैं. इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एक साथ कई कार्य कर सकते हैं.
आपको बता दे की भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम ‘सिद्धार्थ’ हैं. जिसका निर्माण पैकमैन नामक प्रसिद्ध कंप्यूटर खेल के लिए हुआ था.
अगर पर्सनल कंप्यूटर के उपयोग की बात करें. तो इसका उपयोग घरों में, व्यवसाय में, मनोरंजन, डाटा को स्टोर करने इत्यादि में होता हैं. IBM, Lenovo, HP, Compaq इत्यादि पर्सनल कंप्यूटर के उदाहरण हैं.
Laptop (लैपटॉप)
लैपटॉप भी PC के जैसे ही काम करता हैं. लेकिन इनका Size PC से भी छोटा होता हैं. लैपटॉप को आप कही भी बहुत ही आसानी से ले जा सकते हैं.
लैपटॉप में Monitor, CPU, Keyboard, Mouse तथा अन्य जरूरी Drive सब कुछ एक ही में लगा होता हैं. यह इलेक्ट्रिक के साथ साथ बैटरी से भी कार्य करता हैं. जिसके कारण आप इसका उपयोग कही भी ले जाकर कर सकते हैं.
Wi-Fi और Bluetooth भी इसमें लगा रहता हैं. जिसकी मदद से आप इन्टरनेट चला सकते है और डाटा का आदान-प्रदान कर सकते हैं. Apple, IBM, Lenovo, Compaq इत्यादि कंपनियों के लैपटॉप हैं.
Palmtop (पामटॉप)
इस प्रकार के कंप्यूटर का आकार इतना छोटा होता है की इनका उपयोग हथेली पर भी रखकर किया जा सकता हैं. ये सबसे अधिक Portable कंप्यूटर हैं.
इस प्रकार के कंप्यूटर की क्षमता लैपटॉप और कंप्यूटर की तुलना में कम होती हैं. इसे PDA भी कहा जाता हैं. चलिए अब Types of computer in hindi से जुड़े कुछ FAQ हो जाए.
FAQ – Types of Computer in hindi
Q1 – भौतिक राशियों की गणना करने में क्या इस्तेमाल होता हैं?
- डिजिटल कंप्यूटर
- एनालॉग कंप्यूटर
- मेनफ्रेम कंप्यूटर
- माइक्रो कंप्यूटर
Ans. – (2)
Q2 – भारत में विकसित Super Computer का क्या नाम हैं?
- PARAM-10000
- NCE-500
- CRAY-XMP 24
- DEC-1090
Ans. – (1)
Q3 – कम कीमत वाले Computer होते हैं.
- Mini Computer
- Micro Computer
- Mainframe Computer
- Super Computer
Ans. – (2)
Q4 – Micro Computer को कहा जाता हैं.
- Super Computer
- Personal Computer
- Micro Computer
- उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
Ans. – (2)
Q5 – Hybird Computers में किसके गुण पाए जाते हैं?
- एनालॉग कंप्यूटर के गुण
- डिजिटल कंप्यूटर के गुण
- एनालॉग व डिजिटल दोनों कंप्यूटर के गुण
- उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
Ans. – (3)
Q6 – सबसे अधिक Users वाले कंप्यूटर हैं.
- Super Computers
- Hybird Computers
- Micro Computers
- उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
Ans. – (1)
Q7 – बिखरे हुए आकडों को अंकीय रूप में एकत्र करके उन पर क्रिया करने वाले कंप्यूटर कहलाते हैं.
- Analog Computers
- Digital Computers
- Hybird Computers
- उपर्युक्त सभी
Ans. – (2)
Q8 – Digital Computers किस principle पर work करते हैं.
- मापन
- गणना
- विद्युत
- उपर्युक्त सभी
Ans. – (2)
उम्मीद करते है आपको हमारी यह लेख कंप्यूटर के प्रकार (Types of Computer in Hindi) जरुर पसंद आयी होगी. लेकिन आपके मन में अभी भी इस article को लेकर कोई doubts या सवाल हैं. तो आप हमें नीचे comments लिख सकते हैं.
अगर आपको इस पोस्ट “Types of Computer in Hindi” कंप्यूटर के भाग कितने प्रकार के होते है से कुछ सीखने को मिला हो. तो अपनी उत्सुकता जाहिर करने के लिए आप इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर कर सकते हैं.
Hindi Tutorial says
thanks for sharing this amazing post.