कंप्यूटर का उपयोग | Uses of Computer in Hindi

कंप्यूटर क्या हैं? कंप्यूटर का इतिहास और कंप्यूटर के प्रकार आपने जान लिया हैं. अब हम लोग computer ka upyog कहाँ कहाँ होता हैं जानेंगे. क्यों की कंप्यूटर का उपयोग आज हमारे जीवन के हर क्षेत्र में किसी न किसी रूप में हो रहा हैं.

शुरूवाती दौर में कंप्यूटर के आकार बहुत बड़े होते थे. जिसके कारण उनका उपयोग सभी क्षेत्रों में नहीं किया जा सकता था. लेकिन आधुनिक समय के Computers छोटे आकार के साथ-साथ सभी मामलों में बेहतर हो गए हैं. जिसके कारण आज computer ka use हर क्षेत्र में किया जा रहा हैं.

कोरोना महामारी के काल में ऑफिस में काम करने वालों के लिए कंप्यूटर एक मसीहा बन गया हैं. क्यों की अगर आज कंप्यूटर नहीं होते. तो वे लोग भी बेरोजगार हो जाते. आइए जानते है की computer ka upyog आज के जमाने में किन किन क्षेत्रों में किया जा रहा है.

कंप्यूटर का उपयोग – Uses of Computer in Hindi

computer ka upyog

आधुनिक समय में Computer का Use हर क्षेत्र में किया जा रहा हैं. इस लेख में हम लोग उन्हीं में से कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों के बारे में जानने वाले हैं. जिन क्षेत्रों में कंप्यूटर का उपयोग अत्यधिक होता है.

लेकिन उससे पहले Generation of Computer (कंप्यूटर की पीढ़ियां) हिंदी में? इस लेख को जरूर पढ़िए. चलिए अब कंप्यूटर का उपयोग जान लेते हैं.

व्यापारिक क्षेत्र में

आज छोटे से लेकर बड़े सभी व्यापार तथा व्यवसाय में computer ka upyog किया जा रहा हैं. व्यावसायिक संस्थाएँ आकड़ों की सटीक परिणाम प्राप्त करने के लिए कंप्यूटर की सहायता लेते हैं.

व्यापार के क्षेत्र में Computers का Use सन् 1954 से ही आरम्भ हो गया था. आज भिन्न भिन्न व्यवसायीक क्षेत्रों के लिए भिन्न भिन्न Software बाज़ार में उपलब्ध हैं. जिनकी मदद से व्यवसाय से जुड़े कार्य को सरलता से किया जा रहा हैं. पढ़े – सॉफ्टवेर क्या है और कैसे बनाते हैं?

सॉफ्टवेर द्वारा व्यवसाय से जुड़े सूचनाओं को आप मात्र कुछ बटन दबाकर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. फिर चाहे वह कर्मचारियों का रिकार्ड, उत्पादन, व्यय, बिक्री, स्टॉक आदि की जानकारी प्राप्त करनी हो.

बैंकों में कंप्यूटर का उपयोग

बैंकों में कंप्यूटर का इस्तेमाल लेन-देन की गणना व भण्डारण के लिए किया जाता हैं. आज कंप्यूटर द्वारा ही बैंकों में चेकों का भुगतान, ATM, Debit Card, Credit Card, Smart Card इत्यादि का लेन-देन किया जा रहा हैं.

कंप्यूटर तकनीक का ही यह परिणाम है की एक बटन दबाते ही किसी भी ग्राहक के खाते का पूरा विवरण पता चल जाता हैं. कंप्यूटर की वजह से आज बैंकों के खातों का रख-रखाव काफी सरल हो गया हैं.

इसके अलावा Share Market में शेयर के भावों का उतार-चढ़ाव हस्तान्तरण, नामांकन आदि से जुड़ी इन्फार्मेशन सरलता से प्राप्त हो जाती हैं.

शिक्षा (स्कूल) में कंप्यूटर का उपयोग

कंप्यूटर ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा की हैं. आज अनेक schools तथा university में शिक्षार्थियों को पढ़ाने का कार्य computer के मध्यम से किए जा रहे हैं. आज computer ने education को अत्यधिक प्रभावशाली बना दिया हैं.

इसके अलावा शिक्षा प्रशासन के क्षेत्र में भी कंप्यूटर के विविध उपयोग किए जा रहे हैं. प्रश्न-पत्र बनाना, परीक्षा परिणाम बनाना, कार्यों की सूची बनाना, शिक्षकों व छात्रों के सम्बन्ध में सूचनाएँ रखना आदि कार्य कंप्यूटर बहुत ही सरलता से कर देता हैं.

आज विभिन्न तरह की परीक्षाएँ कंप्यूटर पर ही सम्पादित हो रही हैं. जिसके कारण परीक्षार्थियों को अब उत्तर-पुस्तिकाओं का उपयोग नहीं करना पड़ता हैं.

खेल एवं मनोरंजन के क्षेत्र में

आज बहुत सारे लोग computer ka upyog विभिन्न प्रकार के खेल खेलने के लिए करते हैं. जैसे की लूडो, कार रेस, मोटर साइकिल रेस, टेनिस, क्रिकेट इत्यादि. ये खेल लोगों में काफी प्रचलित हैं.

इसके अलावा कंप्यूटर हमारे मनोरंजन का भी उत्तम साधन हैं. मल्टीमीडिया तथा स्पीकर्स की मदद से हम संगीत सुन सकते हैं. फिल्म देखकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं.

इन्टरनेट व इन्ट्रानेट के रूप में

इन्टरनेट व इन्ट्रानेट भी कंप्यूटर तकनीक का ही देन हैं. इनकी मदद से विभिन्न व्यापारिक संस्थाएँ देश-विदेश में अपना व्यापार सरलता पूर्वक चला रही हैं.

Internet की मदद से बहुत सारी कंपनीयाँ अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल करने के साथ साथ अपने पैसों का आदान-प्रदान भी कर रही हैं.

मेडिकल विज्ञान के क्षेत्र में

स्वास्थ्य तथा चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में भी कंप्यूटर बहुत ही उपयोगी सिद्ध हुए हैं. Medicine निर्माण से लेकर उपचार तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया आज कंप्यूटर की मदद से सफलतापूर्वक किए जा रहा हैं.

रोगों के निदान तथा उपचार में भी कंप्यूटर बड़े उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं. कप्यूटराइज्ड उपकरणों की मदद से मानव शरीर के अंदर के हर हिस्से की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. हिरदय, लीवर, किडनी आदि के कार्य की जानकारी सही ढंग से ज्ञात की जाती हैं.

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में

कंप्यूटर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की सरल तथा जटिल मशीन, छोटे-छोटे यंत्र व उपकरण की डिजाइन हमें सहज ही उपलब्ध करा देते हैं.

इसके अलावा कंप्यूटर हमें पुल, भवन, नहर, जहाज, हवाई जहाज, रेल इंजन इत्यादि का डिजाइन भी बनाकर देती हैं.

संचार व्यवस्था में

कंप्यूटर ने डाक विभाग का कार्य भी बहुत सरल बना दिया हैं. इन्टरनेट की मदद से यूजर अब घर बैठे ही email द्वारा अपने सन्देश को अपने चाहने वालो को भेज सकते हैं व तुरंत ही उनका सन्देश वापस प्राप्त कर सकते हैं.

वैज्ञानिक क्षेत्र में

कंप्यूटर ने वैज्ञानिकों को अनेक कार्य करने तथा नए-नए वैज्ञानिक आविष्कार करने में अति सक्षम बना दिया हैं.

अणु संरचना, रसायनों का विश्लेषण, खनिजों का विश्लेषण, इलेक्ट्रॉनिक खोजे इत्यादि जैसे कार्य कंप्यूटर की सहायता से ही सम्पन्न किए जा रहे हैं.

अंतरिक्ष विज्ञान में

यह कंप्यूटर का ही देन है की आज अंतरिक्ष विज्ञान उच्च शिखर पर हैं. अंतरिक्ष में विमान भेजकर उनका नियंत्रण जमीन पर करना तथा उनसे प्राप्त संकेतों को digital format में बदलकर उनका आवश्यक रूप में उपयोग करना आदि सब कुछ कंप्यूटर के आविष्कार से ही संभव हो सका हैं.

कंप्यूटर की मदद से ही अंतरिक्ष में उड़ने वाले सेटेलाइट उपकरणों को निर्देश दिए जाते हैं. यह कंप्यूटर का ही देन है की मानव ने चन्द्रमा, मंगल या किसी अन्य ग्रहों पर पहुँचने का साहस जुटा पाया.

मौसम विज्ञान में कंप्यूटर का उपयोग

ऋतुविज्ञान या मौसम विज्ञान (Meteorology) में computer का use विविध कार्य हेतु किया जाता हैं. वायुदाब के क्षेत्रों का पता लगाने, बादलों की उँचाई, स्थिति, गति व दिशा का पता लगाने, आधी व तूफ़ान का पता लगाने हेतु कंप्यूटर बहुत ही सहायक साबित हुए हैं.

फिल्म इंडस्ट्रीज में

कंप्यूटर ने फिल्म, चलचित्र, कार्टून या ऐनीमेशन बनाने में काफी सरलता प्रदान की हैं. फिल्मों को आकर्षक व उसे विशेष प्रभाव बनाने हेतु कंप्यूटर का व्यापक रूप में इस्तेमाल किया जाता है.

कंप्यूटर ग्राफिक्स, एनिमेशन, एडिटिंग इत्यादि का उपयोग करके फिल्मों को विकसित किया जाता हैं. ताकि फिल्म देखकर लोग भरपूर मनोरंजन कर सके.

सेना में कंप्यूटर का उपयोग

कंप्यूटर की मदद से सेना का अभ्यास और युद्ध के समय रणनीति तैयार की जाती हैं. टैंक, मिसाइल, पनडुब्बी आदि जैसे संवेदनशील उपकरण के निर्माण में कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता हैं.

इसके अलावा हाइड्रोजन व न्यूक्लियर बम जैसे घातक हथियारों का परीक्षण व उसका प्रभाव कंप्यूटर की मदद से किया जाता हैं. यह सारा काम कंप्यूटर की वजह से ही संभव हो सका हैं.

यातायात व्यवस्था

यातायात व्यवस्था के अंतर्गत कंप्यूटर का उपयोग जल, थल एवं वायु मार्गीय यातायात साधनों की व्यवस्था तथा संचालन के लिए किया जाता हैं.

कंप्यूटर द्वारा ही हमें ट्रेनों के आने जाने का समय, ट्रेनों की गति आदि का पता चल पाता हैं. इसके अलावा कंप्यूटर द्वारा ही वायुयान की उड़ान, उँचाई इत्यादि की संरचना पृथ्वी पर ही प्राप्त हो जाती हैं.

कंप्यूटर की विशेषताएं हिंदी में

  • इसमें सूचनाओं का संग्रह, विश्लेषण तथा नवीनीकरण का कार्य बहुत ही सरलता से अल्प समय में पूरा हो जाता हैं.
  • कंप्यूटर में Store किये गए सभी सुचनाएँ Safe रहती हैं.
  • कंप्यूटर का प्रयोग प्रारम्भिक Education से लेकर उच्चतर Education तक किया जाता हैं.
  • विभिन्न क्षेत्रों में किए जाने वाले कामों का सटीक निर्णय लिया जा सकता हैं.
  • कंप्यूटर से गहन जानकारियाँ प्राप्त होती हैं. जिसका लाभ कोई भी व्यक्ति उठा सकता हैं.

इस लेख की मदद से अब आपने जान लिया है की कंप्यूटर कहाँ कहाँ उपयोग होता है? उम्मीद करते है Computer का इस्तेमाल कहाँ कहाँ होता है? की यह जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी.

अगर आपको यह लेख कंप्यूटर का उपयोग (Uses of Computer in Hindi) पसंद आयी हो. या इस लेख से आपको कुछ सीखने को मिला हो. तो computer ka upyog के इस लेख को आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कर सकते हैं.

3 thoughts on “कंप्यूटर का उपयोग | Uses of Computer in Hindi”

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    1. सही काम कर रहे हो, लगे रहो कामयाबी ज़रूर मिलेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top