Computer kya hai (What is Computer in Hindi) – Computer एक ऐसा प्रोग्रामिग मशीन हैं. जो User को इस योग्य बनाता हैं की वह विभिन्न प्रकार की Information या Data को क्रियान्वित करने के बाद उन्हें व्यवस्थित रूप से संचित कर सकता हैं. एक तरह से आप यह भी कह सकते है की कंप्यूटर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है. जो हमारे कहे अनुसार डेटा में फेर बदल करके हमें मन-चाहा परिणाम देता है और उस डेटा को स्टोर भी कर सकता हैं.
Computer की मदद से घंटों का काम चंद मिनटों में पूरा हो जाता हैं. जिस कारण कंप्यूटर हमारे Life का एक अभिन्न हिस्सा बन गया हैं. आधुनिक समय में कंप्यूटर का इस्तेमाल हर एक क्षेत्र जैसे की व्यवसाय, शिक्षा, कंप्यूटर ग्राफिक्स, कंप्यूटर नेटवर्किंग इत्यादि में किया जा रहा हैं.
लेकिन क्या आपको पता है पहला यांत्रिक कंप्यूटर की खोज करने का श्रेय “चार्ल्स बैबेज” को दिया जाता है. Computer से जुड़ी कई ऐसी जानकारियाँ हैं. जिसके बारे में बहुत ही कम लोगो को ही पता हैं. जैसे की कंप्यूटर क्या है? What is Computer in Hindi? computer ka full form क्या होता हैं? computer ki paribhasha, कम्प्यूटर के प्रकार, कंप्यूटर की पीढ़ियां इत्यादि.
अगर आपके भी दिमाग में भी Computer kya hai? को लेकर ऐसे ही प्रश्न उत्पन्न हो रहे हैं. तो चलिए Computer की पूरी जानकारी hindi में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं. कंप्यूटर की खोज से लेकर computer की पूरी पीढ़ियों तक का इतिहास जान लेते हैं.
कंप्यूटर क्या है – What is Computer in Hindi?
साधारण भाषा में कहे तो Computer एक ऐसा Electronic Device या Machine हैं. जो User द्वारा दिए गए किसी भी निर्देशों का सटीक तरीके से पालन करता हैं. इसमें data store करने से लेकर उसे process करने तक की क्षमता होती हैं.
“Computer किसी भी User द्वारा Input किए गए Data को Process करके उस परिणाम को Output यानी मॉनिटर या प्रिंटर के रूप में हमें दर्शाता हैं”. निचे दिए गए स्क्रीनशॉट को देखकर आप बेहतर समझ सकते हैं.
कंप्यूटर का अर्थ (Meaning of Computer in hindi)
COMPUTER शब्द लैटिन भाषा के ‘COMPUTARE (कम्प्यूटेअर)’ एवं अंग्रेजी भाषा के ‘COMPUTE (कम्प्यूट)’ शब्द से बना है. जिसका अर्थ होता हैं ‘गणना’.
Compute शब्द Calculate शब्द का पर्यायवाची हैं. इसलिए इस शब्द के आधार पर computer को अत्यधिक तीब्र गति से गणना करने वाला machine भी कहा जा सकता हैं.
सही मायनों में देखा जाए तो कंप्यूटर का आविष्कार ही तीव्र गति से गणना करने वाले machine के रूप में ही किया गया था. लेकिन बढ़ती हुई technology ने कंप्यूटर को हर एक क्षेत्र में काम करने योग्य बना दिया हैं.
कंप्यूटर एक machine हैं. इसलिए यह गलती नहीं करता हैं और ना ही यह मनुष्य की तरह अधिक कार्य करने से थकता हैं. मनुष्य थकान की वजह से गलती कर सकता हैं. लेकिन कंप्यूटर लगातार लम्बे समय तक बिना थके और बिना गलती किए कार्य कर सकता हैं.
कंप्यूटर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक यंत्र है. जो विभिन्न प्रकार की information को एकत्रित कर उनका व्याख्या तथा विश्लेषण कर हमें आवश्यक परिणाम देता हैं. कंप्यूटर calculator, type writer, television तथा memory का एक अनोखा संगम हैं.
Computer ka full form
आइए जानते हैं COMPUTER ka full form अंग्रेजी में क्या होता है. अंग्रेजी में computer का full form ‘Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research’ होता हैं.
C – Commonly
O – Operated
M – Machine
P– Particularly
U– Used
T – Technical
E – Educational
R – Research
कंप्यूटर का फुल फॉर्म हिंदी में
सी – आम तौर पर
ओ – संचालित
एम – मशीन
पी – विशेष रूप से
यू – प्रयुक्त
टी – तकनीकी
ई – शैक्षणिक
आर – अनुसंधान
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है. जिसका इस्तेमाल आमतौर पर तकनीकी और शैक्षणिक अनुसंधान के लिए किया जाता है.
वैसे कंप्यूटर को हिंदी में संगणक (SANGANAK) और अभिकलक यंत्र (Programmable Machine) कहा जाता हैं.
Computer ki paribhasha (Definition of Computer in Hindi)
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक युक्ति हैं. जो Unprocessed or Raw Data को अर्थपूर्ण सूचना में बदल देता हैं.
कंप्यूटर निर्देशों द्वारा नियंत्रित किए जाने वाला एक ऐसा यन्त्र हैं. जो आंकड़ों को प्राप्त कर तथा उन्हें process करके विभिन्न प्रारूपो (formats) में दर्शा सकता हैं.
कंप्यूटर एक ऐसा Electronic Device हैं. जो किसी भी प्रकार के आंकड़ों को प्राप्त कर उन्हें व्यवस्थित व नियंत्रित तो करता ही हैं. साथ ही वह उन आंकड़ों से सम्बंधित गणना को भी बहुत कम समय में पूरा कर सकता हैं.
कंप्यूटर के विशिष्ट गुण (Specific Characteristics of Computer)
कंप्यूटर क्या है? कंप्यूटर का फुल फार्म क्या होता हैं? computer hindi के विषय में आपने जान लिया हैं. चलिए अब कंप्यूटर की विशेषताएं यानी Computer के विशिष्ट गुणों के बारे में जान लेते हैं.
1. Speed (गति)
कंप्यूटर तीव्र गति से work करने वाला एक ऐसा machine हैं. जो मात्र कुछ सेकंडो में इतना कार्य कर सकता हैं. जो एक मनुष्य पूरे एक वर्ष में नहीं कर सकता हैं. कंप्यूटर जटिल से जटिल समस्याओं को तीव्र गति से सम्पन्न करने की क्षमता रखता हैं.
2. Accuracy (शुद्धता)
यदि मनुष्य Computer को Command देने में कोई त्रुटि ना करें. तो कंप्यूटर कभी त्रुटि नहीं करता हैं. हां कंप्यूटर में त्रुटियाँ हो सकती हैं. किन्तु उसका कारण Computer स्वयं न होकर उस पर कार्य करने वाला मनुष्य अथवा Computer के Design की सीमा हो सकती हैं.
कंप्यूटर द्वारा त्रुटि का कारण आकडों में अथवा दिए गए निर्देशों में त्रुटि होगी. कंप्यूटर कभी भी कोई गलत गणना नहीं करता हैं.
3. Automation (स्वचालन)
कंप्यूटर की मेमोरी में एक बार program load हो जाने के बाद प्रोग्राम का केन्द्रीय संसाधन इकाई (CPU) द्वारा क्रियान्वित होता रहता हैं. यह कार्यक्रम program के अन्त तक चलता रहता हैं.
4. Reliability (विश्वसनीयता)
Computer द्वारा प्राप्त कार्यों, गणनाओं तथा दी गयी information’s में शुद्धता अति उच्च होती हैं. जिसके कारण इसमें विश्वसनीयता भी अधिक होती हैं. इसकी स्टोरेज मेमोरी वर्षों बाद भी accurate होती हैं. इसी लिए हम कंप्यूटर द्वारा प्राप्त सूचनाओं पर बिना किसी संदेह के विश्वास कर लेते हैं.
5. Diligence (परिश्रमी)
कंप्यूटर मनुष्यों की तरह अत्यधिक कार्य करने पर थकता नहीं हैं. कंप्यूटर बिना थके लगातार घंटों, दिनों और महीनों तक कार्य करता रहता हैं. कंप्यूटर बिना किसी भेद-भाव के अपना कार्य करता रहता हैं.
मानव जाती की विकास के लिए कंप्यूटर एक परिश्रमी दास की तरह निरंतर बिना कोई गलती किए कार्य करता रहता हैं.
6. Versatility (विभिन्नता)
एक ही computer विभिन्न प्रकार के कार्यों को करने में सझम हैं. एक तरफ कंप्यूटर का उपयोग आप गणना करने के लिए कर सकते हैं. तो वही दूसरी तरफ इसका इस्तेमाल Game खेलने के लिए किया जा सकता हैं.
7. Amazing Memory (अद्भुत स्मृति)
कंप्यूटर के पास गजब की Memory हैं. जिसके कारण वह अपने मेमोरी में स्टोर किए हुए किसी भी विवरण को भूलता नहीं हैं. बल्कि जरूरत पड़ने पर वह किसी भी विवरण का तीव्र गति से उपयोग कर सकता हैं. Computer Memory क्या हैं? मेमोरी के विभिन्न प्रकार एवं विशेषताएं के विषय में जानने के लिए यह लेख जरुर पढ़े.
8. Vast Storage Capacity (विशाल भण्डारण क्षमता)
कंप्यूटर की Storage Capacity बहुत विशाल हैं. अगर कहा जाए असीमित हैं. तो भी यह कहना गलत नहीं होगा. क्यों की कंप्यूटर द्वारा अत्यधिक सूक्ष्म स्थान में हजारों-लाखों अक्षर संरक्षित किए जा सकते हैं.
कंप्यूटर किसी भी प्रकार का data, photo या files को कई वर्षों तक अपने पास स्टोर करके रख सकता हैं. आप जरूरत पड़ने पर उन सूचनाओं को मात्र कुछ सेकेंड में पुनः प्राप्त कर सकते हैं.
9. No Feelings (भावनाहीन)
कंप्यूटर अनेकों प्रकार के कार्य करने के कारण सोचने-समझने की क्षमता रखने वाला यंत्र प्रतीत होता हैं. लेकिन एक यंत्र होने के कारण इसमें किसी भी प्रकार की भावनाएँ नहीं होती हैं.
10. No Intelligence (आसूचना विहीन)
कंप्यूटर के पास अपनी स्वयं की बुद्धिमत्ता अथवा आसूचना नहीं हैं. इसी कारण कंप्यूटर इतना ज्यादा develop होने के बाद भी मनुष्य का सेवक बना हुआ हैं.
कंप्यूटर बुद्धिमत्ता भरे अनेक कार्य करते हुवे जरूर दिखाई देते हैं. लेकिन यह बुद्धिमत्ता उन्हें मनुष्यों द्वारा कृत्रिम रूप से प्रदान की जाती हैं. इस प्रोसेस को ही ‘कृत्रिम आसूचना’ अंग्रेजी में ‘Artificial Intelligence’ कहते हैं.
प्रक्रिया के समय कंप्यूटर का कार्य हिंदी में
- प्रयोगकर्ता से आंकडे प्राप्त करता हैं.
- यूज़र से निर्देश प्राप्त करता हैं.
- निर्देशानुसार प्रक्रिया कर आंकड़ों को सुचना में परिवर्तित करता हैं.
- प्राप्त परिणामों अर्थात सूचनाओं को output के रूप में हमें दर्शाता हैं.
कंप्यूटर के मुख्य भाग – Parts of Computers in Hindi
कंप्यूटर कई छोटे-बड़े components से मिलकर बने होते हैं. जो देखने में जरूर complicated होते हैं. किन्तु उनके बारे में जान लेने के बाद कुछ भी complicated नहीं रह जाता हैं. चलिए कंप्यूटर के मुख्य भाग के बारे में जान लेते हैं.
Motherboard
कंप्यूटर के मुख्य circuit board को Motherboard कहते हैं. यह circuit board देखने में एक पतली प्लेट की तरह होती हैं. जिनके उपर विभिन्न आवश्यक components जुड़े होते हैं. जैसे की CPU, Memory, Connectors, hard drive, Optical Drive इत्यादि.
देखा जाए तो Motherboard कंप्यूटर के दूसरे सभी devices के साथ directly या in directly जुड़ा रहता हैं. मार्केट में यूज़र के जरूरत के हिसाब से अलग-अलग Formation में मदरबोर्ड उपलब्ध हैं. MotherBoard क्या हैं और यह कैसे काम करता है? की पूरी विस्तृत जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी.
CPU/ Processor
Central Processing Unit यानी CPU क्या है? Central Processing Unit कंप्यूटर का वह भाग हैं. जहाँ पर सुचनाओ की गणना एवं उनका विश्लेषण होता हैं.
इसे computer का दिमाग भी कहते हैं. यह computer case के अन्दर मदरबोर्ड में पाया जाता है. एक Processor की speed जितनी ज्यादा होगी. वह उतनी ही speed से processing कर पायेगा.
RAM
Random Access Memory यानी RAM क्या हैं? RAM computer system का अस्थायी memory होता हैं. इसे megabytes (MB) or gigabytes (GB) में मापा जाता हैं. जैसे की 128MB, 256MB, 1GB, 2GB RAM इत्यादि. आपके Computer में जितने अधिक GB का RAM होगा, कंप्यूटर की Speed उतनी ही अधिक होगी.
जब आप computer पर कोई calculation करते हैं. तो उसका result अस्थायी रूप से RAM में save हो जाती हैं. लेकिन जब आप computer बंद कर देते हैं. तो वह save data भी delete हो जाता हैं.
इस लिए जब आप कोई document बना रहे हैं. तो उस document के data को नष्ट होने से बचने के लिए बिच-बिच में उसे save करते रहे. क्यों की ऐसा करने से वह डाटा Hard Drive में save हो जाता हैं. जिसे आप लम्बे समय बाद भी एक्सेस कर सकते हैं.
Hard Disc Drive
हार्ड डिस्क में Metal की बनी कई discs एक के उपर एक parallel रूप से लगा दी जाती हैं. जिससे यह Hard Drive का रूप ग्रहण कर लेती हैं. इसमें उपर व निचे की सतह को छोड़कर प्रत्येक सतह पर डाटा लिखा जाता हैं. डिस्क अपनी सतह पर लगातार घूमती रहती हैं.
अतः किसी भी सतह पर डाटा पढ़ा या लिखा जा सकता हैं. इसमें प्रत्येक सतह के लिए अलग-अलग read/write heads लगे होते हैं. Hard Disc Computer में स्थायी रूप से लगी होती हैं और यह काफी विश्वसनीय होती हैं.
Hard Drive में आप कोई भी documents, software या किसी दूसरे files को संग्रहित करके रख सकते है. हार्ड डिस्क में संग्रहित किया गया data लम्बे समय तक store रहता है. जिसका इस्तेमाल आप जरूरत पड़ने पर कभी भी कर सकते हैं.
Power Supply Unit
किसी भी electronic device को चलाने के लिए current यानी बिजली की जरूरत होती हैं. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में बिजली की आपूर्ति power supply unit की माध्यम से की जाती हैं.
Power supply unit, Main Power Supply से Power लेकर Computer के अलग अलग components में जरूरत के हिसाब से पॉवर Supply करता हैं.
कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर हिंदी में
तकनीकी विकास के आधार पर कंप्यूटर प्रणाली को 2 भागो में विभाजित किया गया हैं.
- Hardware
- Software
Computer hardware – कंप्यूटर हार्डवेयर computer system का वह भाग हैं. जिसे हम देख सकते हैं व स्पर्श कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर computer monitor का इस्तेमाल हम कुछ पड़ने या देखने के लिए करते हैं. तो वही Mouse का इस्तमाल Navigate करने के लिए किया जाता हैं.
आपको बता दे की जैसे जैसे इलेक्ट्रॉनिक तकनीकी व विज्ञान का विकास होता गया. वैसे वैसे computer hardware की क्रियाशीलता व आकार में भी सुधार होता गया. कंप्यूटर Hardware Kya Hai और ये कितने प्रकार के होते हैं? की विस्तृत जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी.
Computer Software – कंप्यूटर सॉफ्टवेर computer को नियंत्रित करने के लिए codes का collection हैं. इस तकनीक की माध्यम से कंप्यूटर को निर्देश व आंकड़े प्रदान किए जाते हैं. क्यों की कंप्यूटर इसी तकनीक के द्वारा ही निर्देशों व आंकड़ों को समझ पाता हैं.
कंप्यूटर में software के विकास का सम्बन्ध कंप्यूटर की Operating System व उसकी programming (निर्देश समूह) प्रस्तुत करने वाली language के विकास से हैं. Software क्या हैं और कैसे बनाते है? की पूरी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यह लेख जरूर पढ़े.
अतः हम कह सकते हैं की एक कंप्यूटर Hardware और Software का एक मिश्रण हैं. जिसके बिना एक दोनों अधूरे हैं. क्यों की कंप्यूटर को run करने में दोनों की ही सामान भूमिकाएं हैं. जब ये दोनों साथ मिलेंगे. तभी कंप्यूटर को चलाया जा सकता हैं.
कम्प्यूटर के प्रकार – Types of Computer in Hindi
कंप्यूटर शब्द का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में Personal Computer का चित्र अंकित हो जाता हैं. लेकिन आपको बता दूँ की कंप्यूटर कई प्रकार के होते हैं. जो विभिन्न shapes और size के होते हैं.
कुछ कंप्यूटर बहुत fast होते हैं. तो कुछ slow गति से work करते हैं. लोग अपने जरूरत के हिसाब से उन कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं. कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं? की पूरी विस्तृत जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी.
कंप्यूटर एवं मानव की तुलना
1. कंप्यूटर में कृत्रिम बुद्धिमत्ता होती हैं. जब की मानव में स्वाभाविक बुद्धिमत्ता होती हैं.
2. कंप्यूटर से पास सोचने-समझने की शक्ति नहीं होती हैं. लेकिन मनुष्य में सोचने-समझने की शक्ति होती हैं.
3. कंप्यूटर में सीखने की क्षमता नहीं हैं. जब की मानव कुछ भी सीखकर उसका अनुभव कर सकता हैं.
4. कंप्यूटर बिना थके लगातार पूर्ण क्षमता के साथ कार्य कर सकता हैं. लेकिन मनुष्य थकावट के कारण ज्यादा समय तक कार्य नहीं कर सकता हैं.
5. मनुष्य बदलते परिवेश में स्वयं को ढाल सकता हैं तथा अपने मन मुताबिक परिणाम पाने के लिए नई प्रणालियाँ खोज सकता हैं. जब की computer की क्षमताएँ असीमित दिखते हुए भी सीमित हैं.
6. कंप्यूटर का मानव की तुलना में मात्र एक ही लाभ हैं की यह मानव की अपेक्षा अत्यधिक तीव्र गति से कार्य कर सकता हैं.
कंप्यूटर का उपयोग
आज पूरा विश्व computer ka upyog अपने जरूरत के हिसाब से कर रहा हैं. कंप्यूटर की तेज़ गति व विश्वसनीय परिणाम के कारण हर क्षेत्र में Computers का Use हो रहा हैं.
जो कार्य पहले कर पाना नामुमकिन था. आज कंप्यूटर के कारण ही वह कार्य बहुत ही सरलता से किया जा सकता हैं. आज अनेक सॉफ्टवेर व्यापार, व्यवसाय, एकाउंट्स आदि के क्षेत्र के लिए उपलब्ध हैं. कंप्यूटर का उपयोग कहां कहां होता हैं? की विस्तृत जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी.
वैसे हमें कंप्यूटर के जनक कहे जाने वाले ‘Charles Babbage’ का शुक्रगुज़ार होना चाहिए. क्यों की आज उन्हीं की वजह से कंप्यूटर की मदद से नामुमकिन कार्य को भी आसानी से किया जा रहा हैं.
कंप्यूटर का इतिहास
कंप्यूटर की खोज व विकास का इतिहास 2500 वर्ष से भी प्राचीन हैं. वैसे कंप्यूटर के विकास में कई लोगों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं. लेकिन सबसे बड़ा योगदान Charles Babbage का माना जाता हैं.
क्यों की Charles Babbage ने ही सबसे पहले ‘Analytical Engine’ नामक एक शक्तिशाली और पूर्णतया स्वचालित यंत्र तैयार किया था. जो आगे चलकर आधुनिक कंप्यूटर का आधार बना.
कंप्यूटर के इतिहास से जुड़े ऐसे ही और भी interesting facts जानने के लिए आप यह लेख History of computer in hindi को जरूर पढ़े. इस लेख में आपको कम्प्यूटर का इतिहास एवं उसकी विकास जानने को मिलेगा.
कंप्यूटर की पीढ़ियां हिंदी में
कंप्यूटर के विकास का इतिहास कई वर्षों पुराना हैं. लेकिन जैसे जैसे computer ka vikas होता गया. उन्हें अलग अलग पीढ़ियों यानी Generation में विभाजित कर दिया गया. ताकि Computer के Generation को सटीक रूप से समझने में आसानी हो. कंप्यूटर की पीढ़ियां निम्नलिखित हैं.
क्रम. | पीढ़ी | काल | तकनीक |
1. | प्रथम पीढ़ी | 1942-1955 | वैक्यूम ट्यूब |
2. | द्वितीय पीढ़ी | 1955-1964 | ट्रांजिस्टर |
3. | तृतीय पीढ़ी | 1964-1975 | IC (integrated Circuit) |
4. | चतुर्थ पीढ़ी | 1975-1990 | VLSI |
5. | पंचम पीढ़ी | 1990-अब तक | ULSIC With AI |
अगर आप कंप्यूटर की पीढ़ियों के बारे में विस्तृत रूप से जानना चाहते हैं. तो आप यह लेख Generation of Computer in hindi को जरूर पढ़े. क्यों की इस लेख में आपको प्रत्येक पीढ़ियों के गुण, दोष व उनकी विशेषताएँ जाएगी.
Personal Computer क्या हैं?
आपने अच्छे से जान लिया है की कंप्यूटर एक Electronic Machine हैं. जो आकड़ों को ग्रहण करता हैं तथा प्राप्त निर्देशों के अनुसार वांछित परिणाम देता हैं. लेकिन आपके दिमाग में यह प्रश्न भी जरूर आता होगा की आखिर Personal Computer क्या हैं? तो आपको बता दूँ की वर्तमान समय में आप अपने घरों या ऑफिसों में जिस कंप्यूटर इस्तेमाल करते हैं. वे पर्सनल कंप्यूटर (PC) ही हैं.
कंप्यूटर में माइक्रो प्रोसेसर का इस्तेमाल होने के बाद इसे माइक्रो कंप्यूटर कहा जाने लगा. माइक्रो कंप्यूटर पर एक बार में एक ही व्यक्ति कार्य कर सकता हैं. इसी कारण माइक्रो कंप्यूटर को Personal Computer भी कहा जाता हैं. Personal Computer क्या हैं और कितने प्रकार के होते हैं? की पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी.
FAQ – Computer in hindi
Q1 – क्या कंप्यूटर में सीखने की क्षमता होती हैं?
- हां
- नहीं
- स्वाभाविक हैं
- उपर्युक्त में से कोई नहीं हैं.
Ans. – (2)
Q2 – निर्देशों का समूह क्या कहलाता हैं?
- आंकड़े
- प्रोग्राम
- कंप्यूटर
- सी. पी. यू.
Ans. – (2)
Q3 – Computer एक Machine हैं. इसलिए यह क्या कर सकता हैं?
- मानव के समान गलती करता हैं.
- सही परिणाम देने में असमर्थ हैं.
- लम्बे समय तक कार्य नहीं कर सकता हैं.
- मानव की तरह अधिक कार्य करने से थकता नहीं हैं.
Ans. – (4)
Q4 – Computer एक ऐसा System हैं, जो
- उच्च गुणवत्ता प्रदान करता हैं.
- जो हमारी कार्य क्षमता में बढ़ा देता हैं.
- तीव्र गति से सही परिणाम प्रदान करता हैं.
- उपर्युक्त सभी.
Ans. – (4)
Q5 – किसी क्रिया के लिए तथ्यों एवं अंको को एक स्थान पर सुव्यवस्थित रूप से एकत्र करना कहलाता हैं.
- आंकड़े
- सूचना
- प्रक्रिया
- परिणाम
Ans. – (1)
Q6 – सही निर्णय लेने के लिए आवश्यक हैं.
- सही सूचना
- सही आंकड़े
- सही गणना
- उपर्युक्त सभी.
Ans. – (4)
Q7 – कैलकुलेटर की स्मृति क्या हैं?
- सिमित आन्तरिक स्मृति.
- सामान्य आन्तरिक स्मृति.
- अत्यधिक विशाल आन्तरिक स्मृति.
- उपर्युक्त में से कोई भी नहीं.
Ans. – (1)
Q8 – Computer का दिमाग कौन हैं?
- CPU
- RAM
- ROM
- Motherboard
Ans. – (1)
उम्मीद करते है, आपको हमारे इस पोस्ट कंप्यूटर क्या है (What is Computer in Hindi) से जरूर कुछ न कुछ सीखने को मिला होगा. हमने computer kya hai से जुड़ी सभी विषयों पर विस्तृत जानकारी देने कि पुरी कोशीस की है. ताकि आप आसानी से समझ सके की Computer kya hai? computer ka full form क्या हैं? कंप्यूटर का इतिहास इत्यादि.
लेकिन आपके दिमाग में अभी भी इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल या सुझाव हैं. तो आप हमें comment करके जरूर बताए. साथ ही यह लेख ‘What is Computer in Hindi’ को Social Networking साईट पर शेयर जरूर करें.
Baiju Kumar says
Computer kya hota hai iske bare men aapne bahut Achchhi jankari diye hain. Thanks
Santosh Sharma says
Nice Post
kumar says
kya ap CPU ke bare me bata sakte hai
Mangal says
App CPU ki puri jankari janne ke liye ye post padhe – CPU kya hai | What is CPU in Hindi
Pushpa singh says
Aapne bahut achchi post sheyar ki hai
sonu yadav says
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो user द्वारा इनपुट किए गए डाटा को प्रोसेस करके मीनिंगफुल data प्रदान करता है.
HINDI GYANI says
nice article
bro please explane what is CPU
Disaad says
Computer ki puri jaankari bahut hi aasan shabdo me di hai aapne dhanywaad.
Pintu says
Apne bhut achi jankari de hai. iske liye dhanyad
Sonu says
Very nice post