CPU kya hai | What is CPU in Hindi

CPU क्या है? कंप्यूटर को work करने के लिए Input Unit, Output Unit व CPU की आवश्यकता होती हैं. इन्हीं तीनों के सह-संयोजन से ही सम्पूर्ण Computer का निर्माण होता हैं. आज के इस लेख में हम लोग CPU kya hai? What is CPU in Hindi, सीपीयू के कितने भाग होते हैं? CPU Clock Speed क्या हैं? के विषय में विस्तृत ज्ञान प्राप्त करने वाले हैं.

कुछ लोग कंप्यूटर को एक device समझते हैं. लेकिन कंप्यूटर किसी एक device का नाम नहीं हैं. बल्कि यह कुछ विशेष devices का एक समूह हैं. उन्हीं में से एक विशेष device का नाम CPU हैं. CPU को Computer का Brain यानी मस्तिष्क भी कहा जाता हैं.

कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदते समय दुकानदार आपको CPU के specifications के बारे में जरूर बताते होगे. वे आपको कुछ इस प्रकार कहते होगे की इस कंप्यूटर या लैपटॉप में 64 bit quad core Intel i3, i5 या i7 प्रोसेसर हैं. लेकिन सीपीयू क्या है? के विषय में अगर आपको नहीं पता है. तो आपको उनकी बाते कुछ भी समझ में ही नहीं आएगी.

ऐसे में आपके भी दिमाग में यह जरूर आ रहा होगा की आखिर CPU क्या होता है? सीपीयू की परिभाषा क्या हैं? CPU कैसा दिखता है? CPU कैसे काम करता है? CPU के पार्ट्स क्या-क्या होते है? इत्यादि. तो सोचना छोडिये और CPU kya hai के विषय में पूरी जानकारी नीचे प्राप्त कीजिए.

CPU क्या है? What is CPU in Hindi

CPU kya hai

CPU का Full Form होता है – Central Processing Unit. इसे Processor, Central Processor या Microprocessor भी कहते हैं. यह कम्प्यूटर का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग होता हैं. CPU कंप्यूटर का वह भाग हैं. जहाँ पर सूचनाओं की गणना व उनका विश्लेषण होता हैं.

CPU Computer का मस्तिष्क होता हैं. क्यों की यह Computer से जुड़े सभी hardware, software व input unit के माध्यम से user द्वारा प्राप्त data एवं instructions को manage करता है. तथा उन पर प्रक्रिया कर सटीक परिणाम देता हैं. इसके अलावा यह operating system एवं अन्य programs का भी संचालन करता हैं.

सीपीयू की Speed बहुत मायने रखती हैं. क्यों की CPU का Speed जितना ज्यादा होगा. वह उतनी ही तेजी से आपके द्वारा दिए गए instructions को पूर्ण करेगा.

सीपीयू की परिभाषा

सी. पी यू कम्प्यूटर के Motherboard में लगा रहता हैं. आप इसे CPU FAN के नीचे देख सकते हैं. यह देखने में square shape की chip होती हैं. जिसके उपर हजारों transistors की पतली परत लगी होती है.

Processor इन्हीं transistors की मदद से किसी भी peripheral device जैसे की Keyboard, Mouse इत्यादि से input प्राप्त करके उन पर processing कर output device को परिणाम दिखता हैं. सबसे पहला Processor “Intel 4004” था. जो सन 1971 में आया था.

CPU का पूरा नाम क्या है?

CPU का पूरा नाम (full form) “Central Processing Unit” हैं.

CPU को हिंदी में क्या कहते है?

CPU को हिंदी में “केंद्रीय संसाधन इकाई” या “केंद्रीय प्रचालन तंत्र” कहा जाता है.

CPU का कार्य क्या हैं?

सी. पी यू का मुख्य कार्य System Control से प्राप्त data को calculate करके उस calculate data को system control को प्रदान करना हैं.

केंद्रीय संसाधन इकाई (CPU) की संरचना

Computer द्वारा संसाधन/प्रकिया करने हेतु CPU को मुख्य 3 इकाइयों में बांटा गया हैं.

  1. Memory
  2. Control Unit
  3. ALU (Arithmetic & Logical Unit)

CPU (केंद्रीय संसाधन इकाई) के भाग

केंद्रीय संसाधन इकाई (CPU) को निम्न तीन भागों में विभाजित किया जा सकता हैं.

(1) Memory (स्मृति)

मेमोरी CPU का एक अभिन्न अंग हैं. Memory को आप Comuter का भंडार घर या गोदाम समझ सकते हैं. कंप्यूटर में किसी की प्रकार का निर्देश, सूचना अथवा परिणाम को store करने के लिए Memory का इस्तेमाल किया जाता हैं.

मेमोरी में Data को Store करके कंप्यूटर द्वारा वे सभी कार्य कराए जाते हैं. जिन्हें हम अपने मस्तिष्क से करते हैं. मेमोरी में ही stored data तथा निर्देश का प्रोसेस होता हैं, तथा output प्राप्त होता हैं.

Capacity of Memory (स्मृति की क्षमता)

सीपीयू में होने वाली कोई भी action सर्वप्रथम Memory में जाती हैं. Computer की Memory CPU का ही एक भाग हैं. Memory में अक्षरों को Byte के माध्यम से presented किया जाता हैं. इसी लिए Memory की क्षमता व आकार measure करने की न्यूनतम इकाई को Byte कहते हैं. एक Byte में 8 Bit होते हैं. प्रत्येक Bit में binary method के अनुसार 1 अथवा 0 संचित होते हैं.

मेमोरी बहुत सारे Cell में divided होते हैं. जिन्हें Location कहते हैं. प्रत्येक लोकेशन का एक अलग level होता हैं. जो Address कहलाता हैं. Cell का इस्तेमाल data और instructions को store करने के लिए किया जाता हैं.

Kinds of Memory (स्मृति के प्रकार)

मेमोरी दो प्रकार के होते हैं. पहला Temporary Memory (अस्थायी स्मृति) और दूसरा Permament Memory (स्थायी स्मृति).

मेमोरी में सूचनाओं एवं निर्देशों को संचित करने की विधि दो प्रकार की होती हैं.

  1. RAM
  2. ROM

RAM (रैम)

RAM का पूरा नाम “Random Access Memory” होता हैं. यह एक अस्थायी मेमोरी हैं. पॉवर सप्लाई बंद होते ही इसमें स्टोर data तथा instructions भी खत्म हो जाते हैं. रैम में स्टोर आकडों व निर्देशों तक Randomly कही पर भी पंहुचा जा सकता हैं.

यदि आप RAM के विषय में अधिक ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं. जैसे की Ram क्या होता हैं? रैम कितने प्रकार के होते हैं? RAM का मुख्य कार्य क्या हैं? Mobile RAM क्या होता हैं? मोबाइल में कितना RAM होना जरूरी हैं? तो What is RAM in Hindi के इस लेख में आपको RAM की पूरी विस्तृत जानकारी मिल जाएगी.

ROM (रोम)

ROM का पूरा नाम “Read Only Memory” हैं. यह स्थायी मेमोरी होती हैं. इसका use computer में data को स्थायी रूप से रखने के लिए किया जाता हैं. रोम में stored data/instructions कभी नष्ट नहीं होता हैं.

रोम में मौजूद स्थायी program के सम्पूर्ण प्रणाली को BIOS कहा जाता हैं. यह एक तरह का सेमी कंडक्टर चिप होता हैं. ROM क्या होता हैं और कितने Types के होते हैं? के सम्पूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी.

Cache Memory (कैश स्मृति)

यह एक विशेष प्रकार की Memory हैं. जो CPU तथा प्राथमिक मेमोरी के बीच कार्य करता हैं. यह Process को Fast करने के लिए Main Memory से आंतरिक मेमोरी में अस्थायी रूप से data तथा informations को compiled (संकलित) करती है तथा उसकी आपूर्ति करती हैं. यह मेमोरी आधुनिक computer system में प्रयुक्त होती हैं.

कैश मेमोरी का उपयोग बार-बार use में आने वाले data और instructions को संग्रहित करने में किया जाता हैं. यह छोटी तथा तेज गति वाली Memory हैं. कैश मेमोरी Main Memory से भी fast होती है और इसका access time cpu की गति सीमा के आस पास होता हैं. इसी कारण Main Memory तथा CPU के बीच गति अवरोध दूर हो जाती हैं.

Cache Memory in hindi

2. Control Unit (नियंत्रण इकाई)

यह Unit Computer के आन्तरिक क्रियाओं का संचालन करती हैं व सभी प्रकार की Input, Output devices को नियंत्रित करती हैं. इसके अलावा यह Memory एवं ALU (Arithmetic & Logic Unit) के मध्य आकडों के आदान-प्रदान को भी नियंत्रित करती हैं.

Control Unit instructions के समूह को execute करने हेतु instructions को memory से प्राप्त कर उसे उचित device तक पहुँचाती हैं. यह ALU को यह भी बताती है की प्रक्रिया योग्य आकड़े मेमोरी में कहाँ मौजूद हैं. नियंत्रण इकाई एक तरह से computer के सभी units को manage और coordinate करने का काम करता हैं.

Bus (बस)

Control Unit अपने संकेतों, निर्देशों व आकडों को विभिन्न devices व units में विधुत संकेतों के रूप में कुछ wires के माध्यम से transmit करता हैं. इन संकेत, पते व आकडों के वाहक तारों को BUS कहते हैं. बस तीन प्रकार के होते हैं.

  1. Control Bus
  2. Data Bus
  3. Address Bus

Control Bus: यह बस कंप्यूटर के विभिन्न भागो में Control Signals को ले जाने का कार्य करती हैं.

Data Bus: डाटा बस कंप्यूटर के एक unit से दुसरे unit तक आकडों को पहुंचाने का काम करती हैं.

Address Bus: Data व instructions को memory के किस स्थान से प्राप्त करके किस स्थान पर भेजना हैं. यह काम एड्रेस बस करता हैं. एड्रेस Bus आकडों व निर्देशों के Address को एक unit से दुसरे unit तक पहुँचाने का काम करती हैं.

Register:

Control Unit के कुछ information’s को stored करने हेतु छोटे मेमोरी समूह का प्रावधान किया गया हैं. जिन्हें Register कहा जाता हैं.

3. ALU (Arithmetic & Logical Unit)

यह unit आकडों पर Arithmetic (जोड़, घटाव, भाग, गुणा) और Logical Comparison करती हैं. यही सब cpu के alu में होते हैं.

ALU data पर निर्देशों के अनुसार प्रक्रिया करने में Logical निर्णय करने का कार्य करती हैं. ALU में अंको की गणना Binary System के गणनाओं पर आधारित हैं.

CPU Cores क्या है – CPU Cores in Hindi

CPU kya hai? आपने अच्छे से जान लिया हैं. चलिए अब CPU Core के बारे में जान लेते हैं. प्रतेक CPU में एक Processor लगा होता हैं. जो सभी instruction को Processing करता हैं. Processor की Speed Core पर निर्भर करती हैं। इतना समझ लीजिए Core ही कंप्यूटर के क्षमता को दर्शाता है।

पहले के समय में CPU को Single Processor से ही काम चलाना पड़ा था. जिसके कारण computer एक समय पर एक ही काम को अच्छे से कर पाता था.

लेकिन एडवांस टेक्नोलॉजी की वजह से आज CPU में Multiple Core Processor इस्तेमाल होने लगे हैं. आज एक CPU में एक से ज्यादा Processor युक्त होते हैं. इन Processor की संख्याओं के आधार पर ही CPU का नामकरण होता हैं.

CPU के प्रकार (Types of CPU हिंदी में)

कंप्यूटर में Processor के प्रकार निम्नलिखित हैं.

Single-Core CPUs

पहले पुराने type के computer में Single core CPUs लगे होते थे. ये CPUs एक समय पर एक ही operation को अच्छे से perform कर सकता हैं. इससे multi-tasking operations नहीं किए जा सकते हैं. क्यों की एक से ज्यादा application run कराते ही इनका performance तुरंत ही slow हो जाता हैं.

Dual-Core CPUs

इस तरह के CPU में दो प्रोसेसर लगे होते हैं. इसी कारण इसे Dual-Core Processor कहा जाता हैं. कम्प्यूटर Shop पर आपको अक्सर सुनने को मिल जाता होगा की इस कंप्यूटर या लैपटॉप में Dual-Core प्रोसेसर लगा हैं. Intel Pentium Dual Core Processor इसी श्रेणी का Processor हैं.

Dual Core CPUs में आप बहुत ही आसानी से Multitasking Operation को अच्छे से Perform कर सकते हैं. इस तरह के CPUs single core की तुलना में Fast होते हैं.

Quad-Core CPUs

इस तरह के CPUs में Four Cores को एक Single CPU में feature किया जाता है. इस लिए इसे Quad-Core प्रोसेसर कहते हैं. Intel i5 की गिनती Quad-Core प्रोसेसर में की जाती हैं.

Quad-Core CPUs बहुत fast होते हैं. जिन users को heavy tasks करने होते हैं. जैसे की Animations, Video editing, Games इत्यादि. उनके लिए ये CPUs बहुत ही काम के हैं.

Hexa-Core CPUs

इस तरह के CPUs में 6 प्रोसेसर लगे होते हैं. जिसके कारण इन्हें Hexa-Core प्रोसेसर कहा जाता हैं. Intel i5 के कुछ Processor तथा Intel i7 Processors इस श्रेणी में आते हैं.

CPU Clock Speed किसे कहते है?

एक processor एक सेकंड में कितने number of instructions को प्रोसेस कर सकता हैं. उसे processor का Clock speed कहा जाता हैं. इसे measure करने के लिए gigahertz (GHz) का इस्तेमाल किया जाता हैं.

मान लीजिए यदि एक CPU का Clock Speed 1 Hz हैं. तो इसका मतलब यह की हुआ की वह एक second में एक ही instruction को process करेगा. वही यदि किसी CPU का clock speed 5.0 GHz हैं. तो वह एक second में 5 billion instructions को process कर सकता हैं.

CPU के कार्य और विशेषताएँ

CPU कंप्यूटर का Brain (मस्तिष्क/दिमाग) होता हैं. क्यों की user द्वारा दिए गए सभी instructions को CPU के माध्यम से ही होकर गुजरना पड़ता हैं.

यह एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोचिप हैं. जो सभी प्रकार के data को processing करता हैं.

सीपीयू fetch, decode, और execute के पद्धति पर कार्य करता हैं.

यह कंप्यूटर के सभी कॉम्पोनेन्ट जैसे की input, output तथा storage device के कार्यों को control करता हैं.

आज हमने किया सीखा?

इस लेख के माध्यम से आपने CPU kya hai? What is CPU in Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त कर ली हैं. उम्मीद करता हूँ अब आपको CPU kya hai? सीपीयू की परिभाषा क्या हैं? CPU कैसा दिखता है? CPU के पार्ट्स क्या-क्या होते है? को अच्छे से समझ लिया हैं. लेकिन आपके मन में अभी भी CPU kya hai? को लेकर कोई सवाल या doubts हैं. तो आप हमें नाचे comment करके जरूर बताए.

यदि आपको यह जानकारी CPU क्या होता हैं? (What is CPU in Hindi) पसंद आयी हो. तो आप यह लेख CPU kya hai? को अपने दोस्तों से साथ Social Networking Site पर Share जरूर करें. धन्यवाद.

1 thought on “CPU kya hai | What is CPU in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top