कंप्यूटर क्या हैं? कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन हैं. जो आकड़ों को ग्रहण करके प्राप्त निर्देशों के अनुसार वांछित परिणाम देता हैं. वर्तमान समय में हम जो कंप्यूटर अपने घरों या ऑफिसों में इस्तेमाल करते हैं. वे पर्सनल या पी. सी. (P.C.) कंप्यूटर होते हैं. Computer लैटिन के ‘Computare’ व अंग्रेजी के ‘Compute’ शब्द से बना हैं. जिसका अर्थ “गणना” होता हैं. आज के इस लेख में आप विस्तार पूर्वक सीखेंगे की Personal computer kya hai? पर्सनल कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं?
25 मार्च, 1989 को भारत में Cray-XMP-14 नामक प्रथम Super Computer दिल्ली में स्थापित किया गया था. इसका इस्तेमाल मौसम एवं कृषि सम्बन्धी जानकारियों को प्राप्त करने के लिए किया गया था. फिर भारत ने भी Super Computer बनाने की सफलता हासिल कर ली. क्या आप कम्प्यूटर का इतिहास एवं विकास कैसे हुआ? जानना चाहते हैं. तो यह लेख जरुर पढ़े.
सन 1970 से कंप्यूटर में micro processor का इस्तेमाल किए जाने लगा. Micro Processor का इस्तेमाल होने की वजह से इसे Micro Computer कहा जाने लगा. Micro Computer पर एक समय में एक ही user काम कर सकता हैं. जिसके कारण Micro Computer को Personal Computer (व्यक्तिगत कंप्यूटर) भी कहते हैं. चलिए विस्तारपूर्वक जान लेते है की What is Personal Computer in hindi.
Personal Computer Kya Hai?
PC यानी Personal Computer व्यक्तिगत इस्तेमाल करने के लिए छोटा तथा कम खर्च में डिज़ाइन किया गया Computer हैं. यह Microprocessor Technology पर आधारित होता हैं. Personal Computer का निर्माण विशेष क्षेत्र तथा कार्य को ध्यान में रखकर किया जाता हैं. जैसे की व्यापार में इसका इस्तेमाल Word processing, Accounting, Database प्रबंधन इत्यादि के लिए किया जाता हैं.
दुनिया का प्रथम पर्सनल कंप्यूटर, Altair 8800 Ed Robert ने 1975 में प्रस्तुत किया. लेकिन कुछ लोगों का कहना है की 1970 में प्रस्तुत किया गया. Kenbak-I Computer दुनिया का पहला पर्सनल कंप्यूटर माना जाता हैं. यदि आप कंप्यूटर की पीढ़ियों के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं. तो आपको हमारी लेख Generation of Computer in hindi को पढ़ लेना चाहिए.
इस कंप्यूटर के Launch के बाद Computer Field में एक नई टर्म “Personal Computer” को लांच हो गया. जिसे Short form में आज हम PC कहते हैं. आज हम अपने घरों में PC का उपयोग दस्तावेज तैयार करने, इन्टरनेट द्वारा Email भेजने तथा मनोरंजन इत्यादि के लिए करते हैं.
Structure of Personal Computer
Personal Computer के आंतरिक परिपथ में microprocessor के साथ साथ कई अन्य जरूरी devices भी लगी होती हैं. जैसे की printer, speaker, scanner, लाइट पेन इत्यादि. Personal Computer की आंतरिक रचना में निम्न भाग होते हैं…
System Unit, Monitor, Keyboard, Mouse, CD Rom, Speaker, Printer इत्यादि.
Personal Computer एक ऐसा system हैं. जिसमें data व instruction को input किया जाता हैं. Input किए गए data व instruction को System Unit में पहुँचाया जाता हैं. System Unit में निर्देशों के अनुसार, CPU (Central Processing Unit) प्रोसेसिंग करने के बाद परिणाम Output Device में भेज देता हैं. उसके बाद Output Unit हमें परिणाम को मॉनिटर स्क्रीन पर दिखा देती हैं. Screen पर प्राप्त परिणाम Output कहलाता हैं.
Personal Computer के System Unit के भाग
व्यक्तिगत कंप्यूटर के System Unit में निम्नलिखित युक्तियाँ शामिल होती हैं.
- Microprocessor
- S.M.P.S
- Hard Disc Drive
- RAM – पढ़े RAM क्या हैं?
- ROM – पढ़े ROM क्या हैं?
- Network Card
- C. D. Drive
- Video Card
- Other Circuit Card
व्यक्तिगत कंप्यूटर के प्रकार – Types of Personal Computer in hindi
Personal Computer के मुख्य रूप से निम्न भाग होते हैं…
- Plamtop PC
- Laptop/Notebook
- Work Stations
- Desktop PC
Plamtop PC क्या हैं?
ये छोटे आकार के कंप्यूटर होते हैं. इनकी आकार इतनी छोटी होती है की कोई भी user इस पी सी को हथेली पर रखकर प्रयोग कर सकता हैं. इसलिए इन्हें Plamtop Personal Computer कहा जाता हैं. इस कंप्यूटर की सभी क्षमताएँ एक सामान्य पर्सनल कंप्यूटर से मिलती हैं. लेकिन इन कंप्यूटर की storage capacity कम होती हैं.
Plamtop PC में कैलकुलेटर के समान छोटे बटन वाला एक key-board होता हैं. जिसकी सहायता से command दिया जाता हैं तथा data input किया जाता हैं. साथ ही छोटी सी monitor screen होती हैं. इसे बैटरी की सहायता से चलाया जाता हैं.
Laptop/Notebook
Laptop PC को ही Notebook कंप्यूटर कहा जाता हैं. यह एक portable computer हैं. Notebook कंप्यूटर को आप अपनी गोद में रखकर इस पर कार्य कर सकते हैं. इस प्रकार के कंप्यूटर को किसी भी स्थान पर सुगमता से ले जाया जा सकता हैं. Notebook की बनावट एक briefcase अथवा बड़ी नोटबुक के समान होती हैं तथा इसकी वजन भी हल्की होती हैं.
इस कंप्यूटर में keyboard, flat screen liquid crystal display तथा Pentium अथवा power pc processer का प्रयोग होता हैं. लैपटॉप कंप्यूटर साधारण तथा windows operating system पर work करता हैं. इस लैपटॉप को बैटरी द्वारा चलाया जा सकता हैं. तथा इसे नेटवर्क द्वारा भी जोड़ा जा सकता हैं.
Work Stations
वर्क स्टेशन भी desktop computer ही हैं. अधिकांश work station में बड़ी रंगीन डिस्प्ले यूनिट होती हैं. इसकी memory अधिक होती हैं. अधिकांश वर्क स्टेशन LAN के लिए hardware के रूप में प्रयुक्त किए जाते हैं. इस प्रकार के computer को गणितीय या वैज्ञानिक अनुप्रयोगों के लिए design किया जाता हैं. यह एक high performance देने वाला कंप्यूटर हैं.
Desktop PC क्या हैं?
सामान्यतः घरों, विद्यालयों, कार्यालयों आदि में इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटर Desktop PC होते हैं. सामान्य रूप से हम अपनी बोलचाल की भाषा में Desktop को ही PC कहते हैं. IBM तथा Macintosh जैसी प्रसिद्ध कंपनियाँ Desktop PC का निर्माण करती हैं.
Desktop PC के मुख्य भाग monitor, cabinet, keyboard, mouse आदि होते हैं. Keyboard तथा Mouse की मदद से computer को command दिया जाता हैं तथा data प्रविष्ट किया जाता हैं. कैबिनेट में उपस्थित CPU द्वारा कमांड का अनुपालन किया जाता हैं और प्राप्त परिणामों को monitor screen पर दर्शाया जाता हैं. Desktop को दो भागो में विभाजित कर सकते हैं.
1. Single User System: इस प्रकार के कंप्यूटर का इस्तेमाल एक बार में केवल एक व्यक्ति कर सकता हैं. इसलिए यह PC Single User System कहलाता हैं.
2. Multiuser System: ऐसे कंप्यूटर का उपयोग एक बार में अनेक व्यक्तियों द्वारा किया जाता हैं. जिसके कारण यह Multiuser System कहलाता हैं. इस प्रकार के PC सामान्यतः Network में प्रयोग किए जाते हैं.
Personal Computer का उपयोग कहाँ होता हैं?
आज पर्सनल पीसी का उपयोग निम्नलिखित क्षेत्रों में किया जा रहा हैं.
- Banking
- Education
- Weather Department
- Business
- Science and Research
- Marketing
- Engineering
- Medical Field
- Entertainment
- Military (Defence)
- Government
- Sports
अब आपने जान लिया है की Personal computer kya hai? पर्सनल कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं? Personal Computer का उपयोग कहाँ होता हैं? लेकिन यदि आप अपने लिए कोई Personal computer लेना चाहते हैं. तो सबसे पहले आपको यह तय करना होगा की आप किस काम के लिए Personal Computer लेना चाहते हैं. अपने काम को ध्यान में रखकर ही आप Personal Computer का चयन करें.
यदि आप सभी को यह जानकारी Personal computer kya hai? और व्यक्तिगत कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं? पसंद आई हो. तो आप यह लेख What is Personal Computer in hindi को Social Media साइट्स पर शेयर कर सकते हैं.
Leave a Reply